छा गया ऋतिक रोशन का नया लुक

इमेज स्रोत, Spice Bhasha
अभिनेता ऋतिक रोशन की आने वाली फ़िल्म 'मोहनजोदड़ो' में उनके लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है.
तक़रीबन दो साल के बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहे ऋतिक की आख़िरी फ़िल्म साल 2014 में आई 'बैंग-बैंग' थी.
हाल की में आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फ़िल्म का पोस्टर जारी किया गया, जिसके बाद फ़िल्मी गलियारों में ऋतिक के लुक की चर्चा जोरों पर है.
साथी कलाकार ऋतिक को ट्विटर पर जमकर बधाई दे रहे हैं और खूब सराहना भी कर रहे हैं.
इन दिनों 'बैंग-बैंग 2' की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा फ़िल्म 'मोहनजोदड़ो' में ऋतिक के लुक की प्रशंसा करते हुए कहते हैं, ''फ़िल्म के साथ ख़ुद को कैसे ढालना है, यह ऋतिक बेहतर तरीक़े से जानते हैं, जिसे वो हर बार करते हैं.''

इमेज स्रोत, Getty
फ़िल्म 'बैंग-बैंग 2' में सिद्धार्थ के साथ ऋतिक रोशन भी भूमिका निभा रहे हैं.
वहीं अनिल कपूर लिखते हैं, ''ऋतिक इतिहास को दोहराने के लिए तैयार हैं.''
अभिनेता टाइगर श्रॉफ़ ऋतिक के दो साल के इंतज़ार को सही ठहराते हुए लिखते हैं, ''इंतज़ार करना सफल रहा, लेकिन अब इंतज़ार नहीं हो रहा है.''
वहीं रितेश देशमुख, ऋतिक के नए लुक को 'कड़क' कहते हैं. जबकि फ़िल्मकार, अभिनेता फ़रहान अख़्तर लिखते हैं, ''तुमको परदे पर देखना ज़बरदस्त अनुभव होता है.''
अभिनेत्री यामी गौतम ऋतिक के नए लुक पर अपने ट्वीट में लिखती हैं, ''शानदार''.
आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'मोहनजोदड़ो' 12 अगस्त को रिलीज़ हो रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












