मुझे किसी बात को लेकर शर्म नहीं: कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें ब्लैकमेल करने या धमकाने से कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें इन सबसे अब डर नहीं लगता.

बीते कुछ महीनों में ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच का झगड़ा और बढ़ता ही जा रहा है. जहां पहले लग रहा था कि यह मामला कोर्ट पहुंचने के बाद कुछ शांत होगा, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है.

अपने पत्र और तस्वीरें मीडिया को जारी करने के लिए ऋतिक की ग़िरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस आयुक्त को भी पत्र लिखा था.

अभिनेत्री ने कहा, ‘मेरी क़ानूनी सलाहकार टीम मुझे ब्लैकमेल करने और धमकाने के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन लड़की के तौर पर मुझे इन सबसे डर नहीं लगता.''

उन्होंने आगे कहा कि मुझे डराने या मेरी प्रेम कविताओं, खतों या तस्वीरों को बांटने से मैं माफ़ी नहीं मांग लूंगी.

उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी बात की शर्म नहीं है, ना मेरे अतीत को लेकर, ना मेरे प्रेम प्रसंगों को लेकर, ना मेरी काया को लेकर और ना मेरी इच्छाओं को लेकर, इसलिए यह सब नहीं चलेगा.'

इमेज स्रोत, Madhu Pal

यदि वे चाहते हैं कि मैं माफ़ी मांगू, तो उन्हें विषय पर आना होगा. इधर उधर की बात करने से मदद नहीं मिलेगी. मैं और मेरी टीम मदद के लिए तैयार हैं, क्योंकि हमारा इरादा भावनाएं आहत करना नहीं है.

दोनों कलाकारों के बीच पिछले एक महीने से अधिक समय से कानूनी और सार्वजनिक लड़ाई चल रही है, लेकिन कोई भी नरमी बरतने के लिए कोई तैयार नहीं दिख रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)