कंगना और ऋतिक के बीच लड़ाई तेज़

इमेज स्रोत, HOTURE

ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच चल रही कानूनी जंग ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है.

कुछ समय तक ऐसा लगा था कि इस लड़ाई का फ़ैसला अदालत से बाहर हो जाएगा लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है क्योंकि कंगना ने ऋतिक और उनकी टीम के ख़िलाफ़ अपने प्रति दुष्प्रचार की शिकायत की है.

मीडिया में यह ख़बर आ रही थी कि कंगना के पास जानकारी है कि ऋतिक रोशन के अकाउंट को हैक कर किसी ने कंगना को ईमेल भेजे थे.

कंगना की ओर से उनके वक़ील रिज़वान सिद्दिकी ने कहा,"ऐसे किसी लैपटॉप के बारे में हमें जानकारी नहीं है और ये बातें भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए फ़ैलाई जा रही हैं."

रिज़वान के मुताबिक, "कुछ लोग मीडिया को ग़लत जानकारी देकर इस केस का 'मीडिया ट्रायल' करना चाहते हैं. ऐसा लगता है कि अब ऋतिक और उनकी टीम के पास सभी कानूनी दांव पेंच ख़त्म हो गए हैं और वो इस मामले को दूसरी दिशा में ले जा रहे हैं."

कंगना के बयानों से संकेत मिलता है कि वो ऋतिक रोशन के ख़िलाफ़ शिकायत कर सकती हैं कि उन्होंने इस मामले में कंगना की बहन रंगोली को भी घसीटने की कोशिश की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)