सलीम ख़ान ने कहा 'भारत माता की जय'

मशहूर पटकथा लेखक और अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आ गए हैं. आते ही उन्होंने पहला ट्वीट किया 'भारत माता की जय'.
शोले' और 'ज़ंजीर' सरीखी फ़िल्मों की पटकथा लिखने वाले सलीम खान ने शुरुआत में ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बारे में एक के बाद एक तीन ट्वीट किए.
पहले ट्वीट में सलीम खान ने लिखा, ''मोहन भागवत ने कहा कि हम ऐसा महान भारत बनाएंगे जहां लोग खुद-ब-खुद भारत माता की जय बोलें.''
दूसरे ट्वीट में लिखा, ''सलाम भागवत साहब! बहुत सारे लोग गर्व के साथ यह कह रहे हैं कि वे बदले नहीं हैं. इसका मतलब यह हुआ कि वे विकास नहीं कर रहे हैं.''

इमेज स्रोत, salim khan twitter page
उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में कहा, ''बदलाव ही विकास है. भारत माता की जय.''
अभिनेता सलमान खान ने पिता सलीम खान का ट्विटर पर स्वागत किया और उनके सभी ट्वीट को रीट्वीट भी किया.
ट्विटर पर सलीम खान के फॉलोवर की संख्या भी काफ़ी तेज़ी से बढ़ रही है. फ़िलहाल उनके फॉलोवर्स की संख्या पंद्रह हज़ार का आंकड़ा पार कर चुकी है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












