ज़बरदस्ती 'भारत माता की जय' न बुलवाएं: भागवत

इमेज स्रोत, PTI

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि किसी को भी 'भारत माता की जय' बोलने के लिए मजबूर करने की ज़रूरत नहीं है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस बारे में जारी विवाद के बीच उन्होंने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही.

उन्होंने कहा, "हमें ऐसा महान भारत बनाना है, जहां लोग ख़ुद भारत माता की जय के नारे लगाए.. इसे लागू करने की ज़रूरत न पड़े."

इससे पहले, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी नारों को लेकर जारी विवाद को 'निर्रथक' करार दे चुके हैं.

सांसद और एमआईएम नेता असदुद्दीन औवेसी के 'भारत माता की जय' बोलने से इनकार के बाद ये मामला लगातार गर्म है.

भागवत ने कहा, "हमें अपने कामों से दुनिया को दिखाना है और ऐसा एक भारत बनाना है कि पूरी दुनिया में भारत माता की जय हो.. हम नहीं चाहते कि किसी पर इसके लिए दबाव डाला जाए.. इसे थोपा न जाए."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)