उर्मिला की शादी पर क्या बोले राम गोपाल

इमेज स्रोत, Piicture N Kraft PR

बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कामना की है कि उर्मिला मातोंडकर की ज़िंदगी रंगीली रहे.

मातोंडकर की शादी की ख़बर पर ट्वीट करते हुए रामगोपाल वर्मा ने कहा, "मेरे साथ काम करने वाली अभिनेत्रियों में सबसे ख़ूबसूरत अदाकारा की शादी की ख़बर सुनकर बहुत खुश हूँ. उनका जीवन हमेशा 'रंगीला' रहे, ये मेरी दिल से कामना है."

इमेज स्रोत, paulomi sanghavi twitter

रामू ने न सिर्फ़ उर्मिला को 'रंगीला' जैसी फ़िल्मों में काम दिया. बल्कि दोनों बहुत क़रीब बताये जाते थे.

उन्होंने 'रंगीला', 'मस्त', 'कौन' और 'भूत' जैसी फ़िल्मों में काम किया था.

उर्मिला ने कश्मीरी बिज़नेसमैन और मॉडल मोहसिन अख़्तर मीर से शादी रचाई है. उनके पति उनसे 9 साल छोटे है.

इमेज स्रोत, Ram gopal Varma twitter

शादी एक बिल्कुल सादे समारोह में हुई. जाने माने लोगों में इसमें सिर्फ़ फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भी शामिल थे.

मनीष, उर्मिला और मोहसिन के कॉमन फ्रेंड हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)