टीवी टीआरपी में टॉप पर दूरदर्शन

इमेज स्रोत, prasar bharti
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
'विचित्र किंतु सत्य'. टीआरपी टेबल में टॉप 5 में दिखाई दिए दूरदर्शन चैनल के लिए यह जुमला इस्तेमाल किया जा सकता है.
भारत और श्रीलंका के क्रिकेट सीरीज़ से टेलीविज़न इंडस्ट्री में दूरदर्शन को ख़ासा फ़ायदा मिला है.
बीते हफ़्ते सभी एंटरटेनमेंट चैनलों को पीछे छोड़कर नंबर एक पर दिखाई दिया 'डीडी 1', भले ही यह बदलाव एक हफ़्ते के लिए था लेकिन मज़ेदार था.
दूरदर्शन के कार्यक्रमों को अन्य प्राइवेट कार्यक्रमों के मुक़ाबले कम टीआरपी मिलती है और कई लोग यह सवाल भी पूछते हैं कि 'डीडी' देखता कौन है?

इमेज स्रोत, AFP
जवाब इस हफ़्ते की टीआरपी में सामने है, दूरदर्शन को फ़्री टू एयर चैनल होने का जबर्दस्त फ़ायदा मिला और स्टार स्पोर्ट्स न देख सकने वाले करोड़ों भारतीय उपभोक्ताओं ने मैच देखने के लिए 'डीडी 1' का सहारा लिया.
डीडी की रेटिंग का आलम ये था कि मैच के पहले, बीच और बाद में आने वाले इसके विश्लेषण कार्यक्रम 'फ़ोर्थ अंपायर' को भी टीआरपी रेटिंग में स्थान मिला है.
डीडी के एंकर और खेल कंमेटेटर चारु शर्मा के अनुसार, "कुछ मौके सिर्फ़ डीडी के लिए हैं और 26 जनवरी या 15 अगस्त के अलावा मैच भी उन दिनों में से एक है."

इमेज स्रोत, filmfare
कार्यक्रमों की श्रंखला में बिना किसी बदलाव के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: नागिन (कलर्स), कुमकुम भाग्य (ज़ी) और साथिया (स्टार प्लस) मौजूद रहे.
बीते रविवार सोनी पर प्रसारित हुए फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स के चलते सोनी की टीआरपी में उछाल आया है और साल में एक बार होने वाले इस कार्यक्रम को दोबारा भुनाने के लिए सोनी ने इसे अपने दूसरे चैनल सेट मैक्स पर दिखाने का फ़ैसला किया है.

इमेज स्रोत, and tv
चर्चा में एंड टीवी का धारावाहिक 'बेगुसराय' भी है क्योंकि भारी प्रमोशन और जबर्दस्त एक्शन और सस्पेंस वाले प्लॉट के बावजूद भी इस धारावाहिक की टीआरपी का ग्राफ़ नीचे की तरफ़ है.
हालांकि अभी इस शो को बंद किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस शो के लॉयलिस्ट मानते हैं कि शो ख़त्म होने की तरफ़ अग्रसर है.
अन्य चर्चित धारावाहिकों में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब), सिया के राम (स्टार), ये है मोहब्बतें (स्टार) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
बीते कुछ हफ़्तों से टीआरपी टेबल में ऊपर की ओर अग्रसर एक विदेशी चैनल 'टीएलसी' का ज़िक्र अगर न हो तो इस बार की टीआरपी रिपोर्ट अधूरी रह जाएगी.

'टीएलसी' चैनल ने भारतीय दर्शकों की नब्ज़ को पकड़ा है और ख़ाने, दैनिक समस्याओं जैसे मोटापा और पर्यटन पर आधारित विभिन्न शोज़ को हिंदी में दिखा कर यह धारावाहिक धीरे धीरे टीआरपी की सीढ़ियों में ऊपर आ रहा है.
इस चैनल के धारावाहिकों पर भी नज़र डालेंगे लेकिन अगले हफ़्ते, इस हफ़्ते को दूरदर्शन के नाम किया जाए, बस!
(सभी तथ्य 'बार्क' द्वारा उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित, 'बार्क' टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












