सनी लियोनी के साथ काम करके ख़ुशी होगी: आमिर

बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान ने कहा है कि उन्हें सनी लियोनी के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है.
ये बात उन्होंने पॉर्न स्टार रहीं और अब बॉलीवुड अभिनेत्री के तौर पर काम कर रहीं सनी लियोनी के एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल के सिलसिले में कही है, जिसे लेकर काफ़ी विवाद हो गया है.
इस इंटरव्यू में टीवी पत्रकार भूपेंद्र चौबे ने सनी लियोनी के अतीत का ज़िक्र करते हुए उनसे पूछा था कि क्या आमिर ख़ान आपके साथ काम करेंगे?
सनी लियोनी का कहना था कि शायद नहीं. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ये सवाल आपको आमिर ख़ान से पूछना चाहिए.
इस पर आमिर ख़ान ने ट्वीट किया, "सनी, मुझे आपके साथ काम करके ख़ुशी होगी. मुझे आपके 'अतीत' से बिल्कुल कोई समस्या नहीं है, जैसा कि इंटरव्यू लेने वाले ने कहा."
आमिर ने लिखा, "मुझे लगता है कि सनी ने अपने आपको बहुत ही शालीनता और गरिमा के साथ पेश किया. काश कि मैं इंटरव्यू लेने वाले के बारे में भी यही बात कह पाता."

इमेज स्रोत, Getty
सनी लियोनी के इस इंटरव्यू की बहुत चर्चा हो रही है और इसमें पूछे गए सवालों की सोशल मीडिया पर बहुत से लोग आलोचना कर रहे हैं.
इंटरव्यू में एक जगह चौबे कहते हैं कि कहीं सनी लियोनी से बात करके वो भी तो नैतिक रूप से भ्रष्ट नहीं हो जाएं, इस पर सनी ने कहा कि "अगर ऐसा है तो मैं उठ कर चली जाती हूं".
2012 में 'जिस्म 2' फिल्म से बॉलीवुड में क़दम रखने वाली सनी लियोनी जल्द 'मस्तीज़ादे' नाम की फिल्म में दिखाई देंगी.
इंटरव्यू में सनी ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, वो सिर्फ़ अपने जिंदगी और अपने काम पर ध्यान देती हैं.
इस इंटरव्यू के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सनी लियोनी का समर्थन किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












