सनी लियोनी ने तंबाकू विज्ञापन से की तौबा

इमेज स्रोत, vishesh films
दिल्ली सरकार की अपील के बाद अभिनेत्री सनी लियोनी ने किसी भी प्रकार के तंबाकू के विज्ञापन में काम न करने का फ़ैसला किया है.
हालांकि कंपनी के साथ बातचीत के बाद ही सनी लियोनी के मौजूदा पान मसाले के विज्ञापन के कॉन्ट्रैक्ट पर फ़ैैसला होगा.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक एस के अरोड़ा के मुताबिक़ उन्हें सनी के पति डैनियेल वेबर ने कॉल कर आश्वासन दिया है कि भविष्य में सनी कभी भी किसी तंबाकू कंपनी के साथ अनुबंध नहीं करेंगी.

इमेज स्रोत, jeetu savlani
दिल्ली सरकार ने अभिनेता अजय देवगन, सनी लियोनी, गोविंदा और अरबाज़ ख़ान को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया था कि आगे से वो किसी भी तंबाकू या पान मसाले का विज्ञापन न करें.
दिल्ली सरकार ने इन अभिनेताओं से उनके तंबाकू विरोधी अभियान में भाग लेने का भी आग्रह किया है.
इस अभियान का मक़सद लाखों लोगों की ज़िंदगी को बचाना है जिनकी मौत हर साल मुंह के कैंसर के कारण हो जाती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








