सनी लियोनी नंबर 1 और मोदी नंबर 10 पर

इमेज स्रोत, Balaji Telefilms
भारत में इस साल लोगों ने जिन लोगों के बारे में गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया उनमें सनी लियोनी सबसे आगे हैं.
10 सबसे अधिक सर्च किए गए लोगों में दूसरे स्थान पर हैं अभिनेता सलमान ख़ान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सूची में सबसे आख़िर में हैं, यानी 10वें स्थान पर हैं.
मोदी से अधिक ढ़ूंढ़े गए लोगों में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, अभिनेत्री कटरीना कैफ़, दीपिका पादुकोण और अभिनेता शाहरुख़ ख़ान भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, EPA
अगर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों की बात करें, तो इसमें भी देश में सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों में सनी लियोनी ही सबसे आगे रहीं.
इस श्रेणी में कटरीना कैफ़ दूसरे पायदान पर रहीं जबकि दीपिका पादुकोण तीसरे स्थान पर रहीं. आलिया चौथे, राधिका आप्टे पांचवे, अनुष्का शर्मा छठे, एश्वर्या राय सातवें और करीना कपूर आठवें पायदान पर कब्ज़ा किया.

पूरे साल सबसे ज़्यादा सर्च की गई फ़िल्मों की बात करें तो एसएस राजमौली की दक्षिण भारतीय फ़िल्म बाहुबली सबसे आगे है.
इसके बाद सलमान की 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' दूूसरे और तीसरे पायदान पर रही.

अभिनेताओं में लोगों ने सबसे ज़्यादा सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान के बारे में गूगल पर सर्च किया.
इस सूची में अक्षय कुमार तीसरे स्थान पर, शाहिद कपूर चौथे और ऋतिक रोशन पांचवे स्थान पर रहे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












