'सनी लियोनी के कंडोम एड से बढ़ेंगे रेप'

इमेज स्रोत, Balaji Telefilms
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अतुल कुमार अंजान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है.
इस वीडियो में उन्हें ये कहते हुए दिखाया गया है कि टेलीविज़न पर अभिनेत्री सनी लियोनी के कंडोम वाले विज्ञापनों का बार-बार प्रसारण होने से देश में बलात्कार के मामले बढ़ेंगे.
वीडियो में अंजान को एक जनसभा के दौरान ऐसा कहते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में अंजान कहते हैं, "टेलीविजन का डिब्बा खोलो तो सनी लियोनी का एक विज्ञापन लगातार दिखाया जा रहा है. ये प्रचार सिर्फ़ सेक्सुअलिटी को बढ़ावा दे रहा है और सेंसिबिलिटी को ख़त्म कर रहा है. यदि ऐसे विज्ञापन दिखाए जाने जारी रहेंगे तो रेप की घटनाएं बढ़ेंगी."
ट्विटर पर ट्रेंड

इमेज स्रोत, BBC World Service
ट्विटर पर इस ख़बर पर ख़ूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और सनी लियोनी का नाम ट्रेंड कर रहा है.
पत्रकार शिवम विज़ ने ट्वीट किया, "क्या अतुल अंजान ये कह रहे हैं कि इस विज्ञापन को देखने के बाद वो रेप के लिए प्रेरित होते हैं."
एक अन्य यूज़र ने ट्विटर हैंडल @PKBansal पर लिखा, "क्या सीपीआई नेता सनी लियोनी पर पीएचडी कर रहे हैं?"
यूज़र गौतम त्रिवेदी ने ट्विटर पर लिखा, "इस तरह के राजनेताओं पर शर्म आती है."
पिछले साल अभिनेता कमाल आर ख़ान के एक ट्वीट के बाद सनी लियोनी ने उनके ख़िलाफ़ मानहानि का केस दायर किया था.
कमाल ख़ान ने ट्वीट किया था, "अगर दिग्विजय सिंह की शादी में सनी लियोनी स्ट्रिप शो करती हैं तो मैं कांग्रेस फंड के लिए एक करोड़ रुपए तक का चंदा देने को तैयार हूं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













