सनी लियोनी की 5 मिनट की 'लीला'

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, T SERIES

पोर्न एक्ट्रेस से बॉलीवुड अदाकारा बनीं सनी लियोनी की आने वाली फ़िल्म 'एक पहेली लीला' का प्रमोशन ज़ोरों पर है.

इस फ़िल्म के निर्माता भले ही हीरो जय भानुशाली को कहीं लेकर न जाएं लेकिन वो सनी लियोन को हर जगह भेज रहे हैं.

फ़िल्म प्रमोशन के इसी सिलसिले में सनी को मुंबई के पास ही बसे शहर ठाणे में एक मॉल में जाना था. वहां वे मीडिया और अपने प्रशंसको से बात करने वाली थीं.

मुंबई में सितारों का आना वैसे तो आम बात है. लेकिन सनी लियोन के ठाणे पहुंचने की ख़बर सुनकर मॉल में जबरदस्त भीड़ जमा हो गई.

अब इसे भीड़ का डर कहें या शायद एक्सेसिव प्रमोशन की थकान, सनी मंच पर तो आईं लेकिन जब तक लोग आंख झपकाते, वो ग़ायब हो गईं.

सनी ने मंच पर कहा, "आप सभी फ़ैन्स का यहां आने का बहुत शुक्रिया, आई लव यू ऑल."

भीड़ को सनी लियोनी से इससे ज्यादा उम्मीद थी लेकिन उन्होंने न तो फ़िल्म और न ही फ़ैन्स की बात की और वापस लौट गईं.

इवेंट ऑर्गनाईज़ करने वाली टीम के एक सदस्य ने नाम न बताने कि शर्त पर बताया, "भीड़ का इंतज़ाम ठीक से नहीं होने से वो (सनी) नाराज़ लग रही थीं. उन्हें सब कुछ अस्त व्यस्त लग रहा था इसलिए वो तुरंत निकल गईं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>