स्टार प्लस को झटका, कलर्स नंबर वन

इमेज स्रोत, colors

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

2015 के सबसे आख़िरी पड़ाव में आकर टेलीविज़न की दुनिया में क्या नया हुआ और क्या हटकर हुआ.

सबसे पहले बात चैनल्स की- एक अरसे बाद स्टार प्लस को अपना पहला स्थान छोड़ना पड़ा.

सबसे पहले जिस चैनल ने झंडा गाड़ा वो है- कलर्स. दूसरे स्थान पर रहा ज़ी अनमोल और तीसरे स्थान से संतुष्ट रहना पड़ा स्टार प्लस को.

इमेज स्रोत, colors

फ़िक्शन शो में नागिन का बोलबाला पिछले हफ़्ते भी रहा- लगातार दो हफ़्ते से नागिन एक नंबर स्थान पर डटा हुआ है. शो में बहत जल्द अदा ख़ान एक अनोखे अंदाज़ में नज़र आएंगे.

सूत्रों के अनुसार अदा ख़ान और हाल ही में एंट्री हुए रजत टोकस जो एक नेवला के रूप में नज़र आ रहे हैं, दोनों के बीच प्यार हो जाएगा. ये भी सुनने में आ रहा है लोकप्रिय एक्टर अमन वर्मा भी बहत जल्द शो में एंट्री लेंगे. दर्शक सांप, माया और इस क़ैद वाली प्रेम कहानी का भरपूर मज़ा ले रहे हैं.

इमेज स्रोत, colors

दूसरे पायदान पर रहा ससुराल सिमर का- शो में जबसे नए अलौकिक ट्रैक की शुरुआत हुई है तबसे दर्शक शो को ज़्यादा पसंद करने लगे हैं.

हाल ही में रोली को भी मिलेगा एक ज़बर्दस्त मेकओवर. रोली के किरदार में नज़र आ रही अविका गौर अपने पुराने अवतार को अलविदा करके एक यंग रूप में नज़र आएंगी. हम आशा यह रखते हैं कि कहानी में भी कुछ नया दिखने को मिलेगा.

इमेज स्रोत, colors

तीसरे स्थान पर रहा यह है मोहब्बतें - भूत और मगरमच्छ के बाद अब बारी आई गोद की - भल्ला परिवार अभी इससे अनजान नहीं कि रोहित का ख़ून भल्ला परिवार का नहीं है - इस बात से परेशान रोमी पहुंचता है पब और ग़ुस्से में आकर कुछ गुंडों के साथ झग़ड़ा करता है और इस बीच मिहिका आ जाती है और वह घायल हो जाती है.

रियलिटी शोज़ की रिपोर्ट्स में पिछले हफ़्ते फ़ुल मार्क्स से पास होकर बिग बॉस वापस आ गए पुराने फ़ॉर्म पर. फिर भी दूसरे रियलिटी शोज़ की कमी की वजह से शो रहा एक नंबर पर.

वहीं दूसरे पायदान पर रहा इंडियॉज़ बेस्ट ड्रामेबाज़.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>