डेटिंग साइट पर जाना है तो ये बातें जान लें

इमेज स्रोत, Thinkstock

आजकल मोबाइल या वेबसाइट पर नए दोस्त बनाना और रोमांस करना, सब कुछ बड़ा आसान है.

मोबाइल पर डेटिंग ऐप ने ये सब आसान तो कर दिया है लेकिन सावधान रहना भी बहुत ज़रूरी है. आइए आपको बताते हैं इन साइटों पर किन बातों का ख़याल रखना चाहिए.

सबसे पहले आप जिससे भी दोस्ती करना चाहते हैं उन्हें पूरी तरह जानने की कोशिश कीजिए. अगर आप उनके बारे में पूरी तरह नहीं जानते हैं तो कभी भी आगे बात नहीं बढ़ाइए.

अपने ऑनलाइन दोस्त के जितने भी हो सकें उतने फोटो आप अपने पास रखने की कोशिश कीजिए.

जन्मदिन और स्कूल कॉलेज के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी....अगर आप चाहें, गूगल पर इमेज सर्च करके ये भी देख सकते हैं कि आपके पास जिसकी फोटो है, उसका नाम वही है या नहीं.

अगर कोई आपसे कहता है कि वो किसी कंपनी में काम करता है तो लिंक्डइन पर उसके बारे में जानकारी मिल सकती है. उसी तरह जन्मदिन की मदद से उम्र के बारे में भी पता चल जाता है.

आसानी

इमेज स्रोत, AFP

क्या आपके ऑनलाइन दोस्त ने कोई टैटू किया हुआ है या ऐसा कोई मार्क है जिससे उसे पहचानने में आसानी होगी?

फेसबुक या इंस्टाग्राम की तस्वीर अगर आपको सही नहीं लगती तो आपको थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए. अगर ज़रुरत हो तो आजकल कई ऐसी वेबसाइटें हैं जहां पर आपको लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती है.

किसी भी डेटिंग वेबसाइट पर किसी से पैसों का लेनदेन न करें. डेटिंग वेबसाइट पर आप किसी से दोस्ती करते हैं और वो व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है तो संभल जाएँ, ऐसे लोग अक्सर तरह-तरह की कहानियाँ सुनाते हैं, झाँसे में न आएँ.

अगर ऑनलाइन दोस्ती को असली ज़िंदगी में लाना है तो ऐसा करने से पहले बहुत एहतियात बरतनी चाहिए, किसी से मिलना ही है तो उसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>