डेटिंग के लिए दुनिया के 5 बेहतरीन शहर

इमेज स्रोत, Getty
- Author, लिंडसे गैलोवे
- पदनाम, बीबीसी ट्रैवल
प्यार पर कोई बंधन काम नहीं करता, ना उम्र का और ना ही सीमा का. ये बात उनसे बेहतर कौन बता सकता है जो दूसरे देश में रोमांस करते हैं.
आप अपने देश में या फिर विदेश में, कहीं भी रोमांस करें, बीबीसी ट्रैवल आपको उन पांच शहरों के बारे में बता रहा है जो डेटिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं.
इस सूची को द ट्रैवल चैनल, ट्रैवल एंड लैयर और कोंडेनास्ट ट्रैवलर की सूची और जानकारियों को मिलाकर तैयार किया गया है.
ये शहर लोगों के घुलने मिलने, बेहतरीन रेस्तरां, रोमांटिक वॉक के लिए दिलकश वादियों या फिर मनोरंजन के जानी-मानी जगहों के लिए चर्चित हैं.
ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना

इमेज स्रोत, Getty
अर्जेंटीना की राजधानी जितनी रोमांटिक जगह दुनिया में ढूंढने पर शायद नहीं मिलेगी. वैसे दुनिया के सबसे मस्त नृत्य 'टैंगो' की शुरुआत भी यहीं हुई थी.
अमरीका की कैथरीन हूकेन को अर्जेंटीना के एक शख़्स से प्यार हो गया और वो पांच साल पहले ब्यूनस आयर्स रहने आ गईं. वह बताती हैं, "यहां की नाइटलाइफ़ सुबह के 8-10 बजे तक चलती है. हर कोई यहां डांस करना चाहता है और ख़ुश है."
कैथरीन के मुताबिक़, "युवा से लेकर बुज़ुर्ग जोड़े तक हर कोई पार्क में बेंच पर बैठा बातचीत करता, घुलता-मिलता, प्यार करता नज़र आएगा...आंखों में आंखें डाले, एक दूसरे को किस करते हुए."
कैथरीन ख़ुद वर्चुअल डेटिंग अस्सिटेंट्स नाम से सर्विस सेंटर चलाती हैं जो लोगों को ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल को बेहतर बनाने में मदद करती हैं.

इमेज स्रोत, Getty
यहां के पार्कों के अलावा रेड वाइन का लुत्फ़ उठाते हुए रोमांटिक बार या नाइटक्लब में भी दोस्तियां हो जाती हैं.
ब्यूनस आयर्स के उत्तर पूर्व में स्थित है पालेरमो. यहां काफ़ी ज़्यादा रेस्तरां और बार हैं. यहां ब्यूनस आयर्स ज़ू और बोटनिकल गार्डन भी हैं. ब्यूनस आयर्स के पूर्वी हिस्से में स्थित है सबसे पुराना इलाक़ा टेल्मो, जहां से गुज़रते हुए आपको यूरोपिय रोमांस का माहौल दिखता है. यहां की बड़ी ख़ासियत क्लासिकल आर्किटेक्चर की इमारतें हैं.

इमेज स्रोत, Getty
वैसे ब्यूनस आयर्स में नाइट लाइफ़ के लिए पूएर्टो माडेरो मशहूर है जो रियो डि लि प्लाटा नदी के किनारे बसा है. यह शहर का सबसे सजा हुआ इलाक़ा है और यहां आपको स्टाइलिश रेस्तरां टोरेंट भी मिलेगा.
ऑस्टिन, टेक्सस, अमरीका
टेक्सस की राजधानी है ऑस्टिन जिसे आप दुनिया भर में नाइट लाइफ़ की राजधानी भी कह सकते हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock
कांडलर जोंस कहते हैं, "यहां एक कहावत है- अगर आपको माहौल पंसद नहीं आ रहा है, तो आप अगले बार की ओर बढ़िए, फिर अगले, तब तक जब तक कि आप मस्त न हो जाएँ."
वे आस्टिन कन्वेंशन एंड विजिटर्स ब्यूरो के सेल्स को-ऑर्डिनेटर हैं.
ज़्यादातर बार और रेस्तरां में आउटडोर बैठने की व्यवस्था होती है और साथ में लंबे टेबल भी होते हैं. आपको हर बार में सौ से ज़्यादा लोग हर रात डांस करते हुए मिल ही जाएंगे.
अमरीका के दूसरे हिस्से से ऑस्टिन पहुंचने वालों को कल्चरल शॉक जैसा महसूस हो सकता है.
अमरीका के पोर्टलैंड माइन से ऑस्टिन आईं मेरी गोरहाम मालिया कहती हैं, "टेक्सस में विनम्र नागरिक बनने के लिए यस मैम और यस सर कहना बहुत ज़रूरी है." मेरी गे गर्ल्स डेटिंग कोच नाम से वेबसाइट चलाती हैं और लेस्बियन लड़कियों को डेटिंग के गुर सिखाती हैं.

इमेज स्रोत, Getty
हालांकि यहां के लोग काफ़ी परिश्रमी होते हैं और मानसिक तौर पर बेहद सक्षम भी. स्थानीय लोग उसी क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं जिसके प्रति उनमें 'पैशन' (जुनून) होता है. ख़ासकर म्यूज़िकऔर तकनीकी क्षेत्रों में. लेकिन वीकएंड पर जमकर एनज्वाए भी करते हैं.
अकेले यहां पहुंचने वाले डाउनटाउन, साउथ कांग्रेस और क्लार्कविल जैसी जगहों पर रहते हैं. यहां से शहर के सबसे हॉटेस्ट डेटिंग स्पॉट बेहद नज़दीक हैं. इनमें मशहूर रेस्तरां लैंबर्ट डाउनटाउन बारबेक भी शामिल है.
इसके अलावा डाउनटाउन का लेडी बर्ड लेक भी रोमांस के लिए बढ़िया जगह है. मेरी के मुताबिक़, "इस झील में नाव को पैडलिंग करते हुए डेटिंग करना अदभुत अनुभव है."
कॉपनहेगन, डेनमार्क

इमेज स्रोत, Getty
कॉपनहेगन वाइकिंग के दौर में मछली पकड़ने वालों के गांव के तौर पर विकसित हुआ था. यहां गर्मियों में दिन काफ़ी लंबे होते हैं.
यहां जून के महीने में 17 घंटे तक रोशनी बनी रहती है. इस लंबे दिन में शहर की गलियों, समुद्री तटों, ख़ूबसूरत पार्कों और शानदार चौराहों पर रोमांस करने के लिए आपके पास ज़्यादा वक़्त होता है. वैसे कॉपनहेगन के स्थानीय लोगों के बारे में मशहूर है कि वे सब फ़न-लविंग लोग और पार्टी पीपल हैं.
इस कांपैक्ट सिटी में रोमांस करने के लिए कई जगहें मौजूद हैं. लेकिन शहर के केंद्र से पश्चिम में स्थित वेस्टरब्रो इस लिहाज़ से सबसे मशहूर जगह है.

इमेज स्रोत, Getty
शहर की अधिकांश युवा आबादी इसी हिस्से में रहती है. इसलिए आपको स्टिक्स एंड सुशी जैसे शानदार कैफ़े और मिकेलर बार जैसे बेहतरीन बार दिखाई देती हैं.
मांट्रियल, कनाडा

इमेज स्रोत, Getty
पार्टी कल्चर और दिलकश माहौल के लिहाज़ से डेटिंग करने के लिए मांट्रियल उम्दा जगह है. ओटावा से 12 साल पहले मांट्रियल आकर बसे नाथन मून कहते हैं, "यह रोमांटिक सपनों का शहर है. आकर्षक पास पड़ोस और सुरक्षित माहौल के चलते रात में डेटिंग कर रहे कपल्स के लिए ये शानदार जगह है."
मांट्रियल के ओल्ड टाउन में पेस्ट्री शॉप मेज़न क्रिश्चियन फ़ॉयर चलाने वाली पामेला बाकेलियन कहती हैं, "अलग-अलग पड़ोस में आपको अलग दिलचस्प चीज़ें दिखाई देंगीं. यह लोगों के एक दूसरे से मिलने के लिए आकर्षित करता है."
स्थानीय लोगों के मुताबिक़ डाउनटाउन मांट्रियल अर्बन इलाक़े में रहने वाले पार्टी के शौक़ीन लोगों के लिए बेहतरीन जगह है. यहां की गलियां दिन और रात गुलज़ार रहती हैं. डाउनटाउन के उत्तर एवं पूर्व हिस्से म्यूज़िकल नाइट्स के लिए भी जाने जाते हैं.

इमेज स्रोत, Getty
वहीं ईस्ट डाउनटाउन उत्तरी अमरीका का सबसे बड़ा गे इलाक़ा है. वैसे ओल्ड टाउन हमेशा टूरिस्टों से भरा नज़र आता है. पहले डेटिंग के लिए यहां डा एम्मा रेस्तरां बेहद मशहूर है जो एक इटालियन रेस्तरां है और इसकी मालिकन एमा रिसा अपने ग्राहकों का ख़ुद से अभिवादन करती हैं.
केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ़्रीका का दूसरा सबसे बड़ा शहर है केपटाउन. जो अंगूर के बाग, बलुआई पत्थर के पहाड़ों और ख़ूबसूरत समुद्रीतटों के लिए दुनिया भर में मशहूर है.

इमेज स्रोत, Getty
मतलब यहां डेटिंग करने के लिए जगह की कोई कमी नहीं है. स्थानीय लोग भी अजनबी लोगों से घुलने मिलने में दिलचस्पी दिखाते हैं.

इमेज स्रोत, Getty
केपटाउन टूरिज़्म के सीईओ इनवेर ड्यूमिनी कहते हैं, "केपटाउन के लोग काफ़ी सामाजिक होते हैं. कॉफ़ी पीते पीते ही दोस्त बन जाते हैं."

इमेज स्रोत, Getty
शाम होते ही, केपटाउन के दक्षिणपूर्वी समुद्रतटीय हिस्सा जीवंत हो उठता है. महंगे रेस्तरां और आलीशान क्लब में काफ़ी चहलपहल देखने को मिलती है. नाइटलाइफ़ के अलावा यह इलाक़ा दिन में भी मोहक नज़र आता है.

इमेज स्रोत, Getty
शहर के केंद्र में स्थित है केप क्वार्टर, जिसकी इमारतें डेटिंग के लिए 19वीं शताब्दी से ही मशहूर रही हैं.

इमेज स्रोत, Getty
नए रेस्तरां, वाइन बार और गे क्लब की बदौलत यह शहर काफ़ी लोकप्रिय है. और इन सब जगहों के बीच की दूरी इतनी है कि आप टहलते हुए जा सकते हैं.
<bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/travel/story/20140612-living-in-the-worlds-best-cities-for-dating?ocid=fbtvl" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी ट्रैवल</caption><url href="http://www.bbc.com/travel" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














