क़ानूनी पचड़े में फँसी कंगना

इमेज स्रोत, AFP

बॉलीवुड में ऐसा बहुत कम ही सुनने को मिलता हैं कि कोई एक्ट्रेस अपनी ही फ़िल्म को रिलीज नहीं होने देना चाहती हो.

लेकिन लगातार हिट पे हिट देने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों कुछ ऐसा ही कर रही हैं. हाल ही में कंगना ने टी-सीरीज को कानूनी नोटिस भेज दिया है. और इसकी वजह ये है कि वह चाहती हैं कि उनकी एक पुरानी फ़िल्म पर रोक लगा दी जाए.

कंगना 'आई लव न्यू ईयर ' के मेकर्स से नाराज हैं. फ़िल्म के निर्माता उनकी एक रुकी हुई फ़िल्म को रिलीज करने का मन बना रहे हैं.

कंगना नहीं चाहती की वो फ़िल्म अब रिलीज़ हो.

इसी के चलते कंगना ने कानूनी कदम उठाने का मन बनाया हैं. टी-सीरीज को एक लीगल नोटिस भेज दिया है. इस कंपनी ने ही फ़िल्म को प्रोड्यूस किया था.

'कंगना को जानकारी नहीं'

कंगना के वकील रिजवान सिद्धीकी ने कहा, "यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी क्लाइंट को बिना जानकारी दिए ही टी-सीरीज ने तय किया कि फ़िल्म को रिलीज कर दिया जाए.यह फ़िल्म टी-सीरीज ने छह साल पहले बनाई थी जो कि अपेक्षा के मुताबिक नहीं बनी थी. अब इस फिल्म को रिलीज करना दर्शाता है कि कंपनी अब मेरे क्लाइंट की सफलता को भुनाना चाह रही है. कंपनी की ओर से मेरी क्लाइंट को न कोई जानकारी दी गई और ना ही फिल्म को प्रमोट करने को कहा गया."

वकील के मुताबिक लीगल नोटिस में कहा गया है कि एक्ट्रेस को इस प्रोजेक्ट का भुगतान नहीं किया गया. ना ही कभी किसी तरह का एग्रीमेंट किया गया. टी-सीरीज के बॉस भूषण कुमार का कहना है कि फ़िल्म की रिलीज को लेकर उनका कोई नियंत्रण नहीं है.वह 18 महीने पहले ही फ़िल्म के अधिकार वेव सिनेमा को बेच चुके हैं.'

आई लव न्यू ईयर में कंगना के साथ मुख्ये भूमिका में सनी देओल थे और इतने सालों बाद फिर से इसके प्रोमो और गाने दिख रहे हैं सभी म्यूजिक चैनेलों पर.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)