'सुपरस्टार बुरी फ़िल्म का बोझ उठा सकते हैं'

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

इमेज स्रोत, Universal PR

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

"फ़ैन तो सभी के हैं हज़ारों में, लाखों में. लोगों की भीड़ जमा हो जाती है पर क्या ये भीड़ आपकी फ़िल्म देखने आती है या नहीं ये पक्का नहीं है?"

ये कहना था अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का जब उनसे फ़ैंस के बारे में पूछा गया. उनकी फ़िल्म 'बदलापुर' 20 फ़रवरी को रिलीज़ होगी.

'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर', 'कहानी', 'किक', 'मिस लवली', 'तलाश' जैसी फ़िल्मों से फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने वाले अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती सम्मान दिया गया.

अपनी फ़िल्म के रिलीज़ के पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने की बीबीसी से ख़ास बातचीत.

तीन ख़ान के साथ नवाज़

सलमान, आमिर और शाहरुख़ ख़ान

जहां फ़िल्म इंडस्ट्री के अभिनेता-अभिनेत्री तीनों ख़ानों के साथ काम करने के लिए तरसते हैं वहीं नवाज़ुद्दीन को मौका मिला तीनों ख़ान के साथ काम करने का.

नवाज़ ने सलमान खान के साथ फ़िल्म 'किक' की और अब 'बजरंगी भाईजान' कर रहे हैं.

सलमान के लिए नवाज़ कहते हैं, "उनके जैसा कोई नहीं है. सलमान ख़ान के अंदर एक बच्चा भी है. मैं चाहता हूं कि फ़िल्म शूटिंग चलती रहे और कभी ख़त्म ना हो."

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

इमेज स्रोत, Universal PR

नवाज़ शाहरुख़ खान के साथ आने वाली फिल्म 'रईस' में दिखेंगे.

नवाज़ुद्दीन ये भी कहा कि भारत में 'स्टार' की नहीं 'सुपरस्टार' की फ़िल्में चलती हैं. सुपरस्टार ही एक बुरी फ़िल्म का बोझ उठा सकते हैं.

आज के विलेन की उपाधि स्वीकार नहीं

nawaazuddin_siddiqui

इमेज स्रोत, Universal PR

'किक' फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन के विलन के किरदार फ़िल्म समीक्षकों के साथ साथ लोगों को भी भाया पर नवाज़ को आज के दौर का विलेन बनना गंवारा नहीं है.

नवाज़ कहते हैं, "वो वक़्त अलग था जब अमजद ख़ान और अमरीश पुरी विलेन थे. आज के दौर की सच्चाई अलग है."

नवाज़ की दिली तमन्ना है कि वो विलेन के अलावा हीरो का किरदार भी निभाएं.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

इमेज स्रोत, Universal PR

वो कहते हैं, "मैंने आज तक रोमांटिक रोल या पेड़ों के आस-स डांस करने वाला किरदार नहीं किया है पर मैं ऐसा किरदार करना चाहूंगा जहां मुझे डांस करने को मिले. मैं उसके लिए डांस सीखूंगा."

नवाज़ुद्दीन ने कहा कि बदलापुर में वो एक हास्य भूमिका निभा रहे हैं और वो लोगों को हसाएंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>