इस साल आएंगी कौन सी बायोपिक फ़िल्में?

इमेज स्रोत, IMROZ
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पिछले कुछ सालों से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में बायोपिक फ़िल्मों का चलन शुरू हो चुका है.
पान सिंह तोमर, मिल्खा सिंह और मेरी कॉम की ज़िंदगी को बड़े परदे पर उतारा गया तो लोगों ने इन फ़िल्मों की जमकर तारीफ़ की.
इन फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी-ख़ासी कमाई भी की.
इससे उत्साहित बॉलीवुड डायरेक्टर्स ने 2015 में कई बायोपिक फ़िल्मों पर काम करना शुरू कर दिया है. ये फ़िल्में किसी एथलीट, अभिनेता या सिंगर पर बन रही हैं.
पढ़ें, पूरी रिपोर्ट
महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AFP
पहली बायोपिक होगी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर.
इस बायोपिक फ़िल्म का नाम है 'एम एस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी'. इस फ़िल्म में धोनी का किरदार निभा रहे हैं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और फ़िल्म के निर्देशक हैं नीरज पाण्डेय.
एम एस धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभाने वाली हैं महेश भट्ट की सुपुत्री आलिया भट्ट. फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
मोहम्मद अज़हरुद्दीन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन की निजी और प्रोफेशनल ज़िंदगी काफी उतार-चढ़ावों से भरी रही है.
साल 2000 में मैच फ़िक्सिंग में नाम आने के बाद उनका करियर डूब गया.
निर्देशक एंथनी डिसूजा अज़हरुद्दीन की ज़िंदगी पर फ़िल्म डायरेक्ट कर रहे हैं और इमरान हाशमी निभाएंगे मोहम्मद अज़हरुद्दीन का किरदार. अज़हर की पहली पत्नी की भूमिका में होंगी प्राची देसाई.
संजय दत्त

इमेज स्रोत, AFP
राजकुमार हीरानी संजय दत्त की ज़िंदगी में आए उतार-चढ़ावों को फ़िल्म के ज़रिए बड़े पर्दे पर उतारने की इच्छा जता चुके हैं.
वो फ़िल्म में संजय के किरदार के लिए रणबीर कपूर को ले रहे हैं. राजकुमार हीरानी के फ़ैसले से संजय दत्त भी खुश हैं.
गामा पहलवान
मशहूर पहलवान गामा पर बनने जा रही फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाएंगे सोहेल ख़ान और अभिनेता पुनीत इस्सर करेंगे इसका निर्देशन.
ध्यान चंद

करण जौहर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद पर फ़िल्म बनाने के अधिकार खरीद चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख़ खान ध्यानचंद का किरदार निभा सकते हैं.
किशोर कुमार

इमेज स्रोत, RPG
अनुराग बसु ने अपनी फ़िल्म 'बर्फ़ी' के रिलीज़ के बाद ये घोषणा कर दी थी कि वे दिग्गज सिंगर-एक्टर किशोर कुमार के जीवन पर फ़िल्म बनाने जा रहे हैं.
इस फ़िल्म में रणबीर कपूर बनेंगे किशोर कुमार.
अनुराग बसु कहते हैं, "किशोर कुमार के जीवन पर फ़िल्म बनाने के लिए मैं रणबीर का इंतज़ार कर रहा हूं. रणबीर फिलहाल ‘बॉम्बे वेलवेट’ और ‘जग्गा जासूस’ को पूरा करने में व्यस्त हैं."
बसु ने बताया, "मैं किशोर दा के परिवारवालों से व्यक्तिगत तौर पर मिला और वे काफ़ी खुश थे. उन्हें मुझमें और रणबीर में पूरा यकीन है."
नीरजा भनोट
सोनम कपूर फ़्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की बायोपिक में लीड रोल में नज़र आ सकती हैं.
साल 1986 में एक अमरीकी एयरलाइंस की फ़्लाइट को कराची में आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था. इसमें बतौर फ़्लाइट अटेंडेंट काम करने वाली नीरजा ने कई लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी थी.
अमृता प्रीतम

इमेज स्रोत, IMROZ
भारतीय लेखिका और कवयित्री अमृता प्रीतम पर बनने जा रही बायोपिक में उनके जीवन साथी और दोस्त इमरोज के साथ उनकी ज़िंदगी के चार दशकों को दिखाया जाएगा.
फ़िल्म में साहिर लुधियानवी को लेकर उनके एकतरफ़ा प्यार को भी दर्शाया जाएगा. फ़िल्म में अमृता के किरदार के लिए सोनाक्षी सिन्हा और इमरोज के किरदार के लिए फ़वाद ख़ान को साइन किया गया है. इसका निर्देशन अशी दुआ करेंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












