लता मंगेशकर का अंग्रेज़ी गाना

हिंदी समेत कई भाषाओं में गा चुकीं लता मंगेशकर को उनके प्रशंसकों ने अंग्रेज़ी भाषा में गाते शायद ही कभी सुना हो.

लेकिन उनके प्रशंसकों की ये ख़्वाहिश अब जल्द पूरी हो सकती है. हालांकि ये कोई नया गाना नहीं है, बल्कि क़रीब 30 साल पुराना गीत है.

लता मंगेशकर, आशा भोसले

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, लता मंगेशकर और उनकी बहन आशा भोसले बॉलीवुड की नामी गायिकाएं हैं

लता मंगेशकर ने अपने फ़ेसबुक पेज पर 1985 में गाए इस अंग्रेज़ी गीत <link type="page"><caption> 'यू नीडेड मी' का लिंक</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=-HXfRBRaJ9g&sns=em" platform="highweb"/></link> डाला है.

लता मंगेशकर ने लिखा, "नमस्कार, कुछ दिनों पहले मुझे मेरे 1985 में टोरंटो में हुए एक कॉन्सर्ट की रिकॉर्डिंग भेजी गई. इसमें मशहूर कनाडाई गायक एनी मरे के आग्रह पर मैंने 'यू नीडेड मी' गाया. ये गाना मैं आपको सुनाना चाहती हूं. उम्मीद है आपको पसंद आएगा."

स्वर साम्राज्ञी कही जाने वाली लता मंगेशकर ने कुल 30 अलग-अलग भाषाओं में गीत गाए हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>