वो औरतें जिनके निशाने पर हैं मर्द

(पाकिस्तानी मूल की शाज़िया मिर्ज़ा ब्रिटेन में स्टैंड अप कॉमेडियन के तौर पर शो करती हैं)

इमेज स्रोत, Martin Tomwey

इमेज कैप्शन, (पाकिस्तानी मूल की शाज़िया मिर्ज़ा ब्रिटेन में स्टैंड अप कॉमेडियन के तौर पर शो करती हैं)
    • Author, सुमिरन प्रीत कौर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

अक्सर मर्दों को अपनी महफ़िलों में औरतों का मज़ाक उड़ाने वाले चुटकुले चटख़ारे लेकर सुनाते देखा और सुना गया है. लेकिन कुछ ऐसी औरतें भी हैं जो उन्हें टक्कर देने को तैयार हैं.

मिलिए ऐसी ही कुछ महिलाओं से जिनके 'निशाने' पर आ गया है 'मर्द समाज'.

अक्सर कहा जाता है कि लड़कियां ठीक से गाड़ी नहीं चला पातीं. इस पर दिल्ली की रहने वाली स्टैंड अप कॉमेडियन नीति पाल्टा कहती हैं, "मर्द सदियों से गाड़ी चला रहे हैं तो उन्हें इसकी आदत है. हमने तो कभी नहीं कहा कि पुरुषों को साड़ी पहननी नहीं आती."

'शर्मीले, मासूम मर्द'

अदिती

इमेज स्रोत, aditi mittal

आम धारणा है कि महिलाएँ बोलती बहुत हैं.

मुंबई की स्टैंड अप कॉमेडियन अदिति मित्तल कहती हैं, "हां, औरतें बोलती हैं और बेचारे शर्मीले, मासूम मर्द चुप रहते हैं. इसलिए तो जब लड़की की ख़ूबसूरती की तारीफ़ करनी होती है तो उन्हें शब्द ही नहीं मिलते. बेचारों को अजीब सी आवाज़ें निकालनी पड़ती हैं. कभी आइटम कह कर लड़कियों को संबोधित करते हैं तो कभी पुच-पुच की आवाज़ें निकालते हैं."

अदिती

इमेज स्रोत, aditi mittal

अदिति कहती हैं कि बेचारे लड़के, लड़कियों पर ज़्यादा ध्यान देते हैं इसलिए उनके पास पढ़ाई का वक़्त नहीं बचता और वो पीछे रह जाते हैं.

अदिति इसका समाधान भी बताती हैं, "लड़कियों के कपड़ों पर किताबें छाप दो. लड़के अपने आप शिक्षित हो जाएंगे."

'मेरे पापा पीछे से अच्छे हैं'

अदिति कहती हैं कि अक्सर उनके पास शो के बाद कुछ बुज़ुर्ग शुभचिंतक पुरुष आते हैं और कहते हैं, "अगर मैं ऐसे बातें करूंगी तो मेरी शादी नहीं होगी." अदिति उन्हें जवाब देती हैं, "ना तो मैंने आपको प्रपोज़ किया है और ना ही अपनी शादी की ज़िमन्मेदारी आपके कंधों पर डाली है. इसलिए चिंता ना करें."

नीति पाल्टा

इमेज स्रोत, neeti palta

ब्रिटेन मे रहने वाली पाकिस्तानी मूल की शाज़िया मिर्ज़ा से जब लोग पूछते हैं कि अक्सर उनकी मां उनके पिताजी के पीछे क्यों चलती हैं तो वो जवाब देती हैं, "मेरे पापा पीछे से ही अच्छे हैं. इसलिए मां हमेशा पीछे चलती है."

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>