गुलज़ार ने झगड़ा ख़त्म कराया: लता मंगेशकर

लता मंगेशकर

78 साल के गुलज़ार के लिखे गानों के करोड़ों प्रशंसक हैं. लेकिन जब वो युवा थे तब भी उनके कद्रदानों की कमी नहीं थी.

उनके लिखे एक गाने की ऊष्मा ने संगीतकार एसडी बर्मन और गायिका लता मंगेशकर के रिश्तों पर पड़ी बर्फ़ को पिघला दिया.

दरअसल 60 के दशक में लता और सचिनदेव बर्मन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था और लता, उनके लिए गा नहीं रही थीं.

उनका झगड़ा ख़त्म हुआ मशहूर शायर STYगुलज़ार को मिला दादा साहब फाल्केगुलज़ार को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कारकरीब चार दशकों से भारतीय सिनेप्रेमियों को अपने गीतों से गुदगुदाने वाले मशहूर गीतकार गुलज़ार को वर्ष 2013 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया है. 2014-04-12T15:53:29+05:302014-04-12T16:31:17+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की वजह से जो उन दिनों फ़िल्म उद्योग में बिलकुल नए थे.

STYमैं फ़िलासफ़र नहीं हूंः गुलज़ारमैं फ़िलासफ़र नहीं हूंः गुलज़ारअपने गीतों से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर गीतकार, फ़िल्मकार गुलज़ार कहते हैं कि सोचते कम हैं और महसूस ज़्यादा करते हैं. गुलज़ार को वर्ष 2013 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है.2014-04-12T20:25:45+05:302014-04-12T21:18:45+05:30PUBLISHEDhitopcat2

कुछ समय पहले बीबीसी से ख़ास बातचीत में गुलज़ार से जुड़ी ऐसी ही कई दिलचस्प बातें लता मंगेशकर ने बांटी.

लता ने बताया "बर्मन दादा के साथ मेरा झगड़ा चल रहा था. इस बीच एक दिन उनका फ़ोन आया कि एक नया लड़का आया है उसने फ़िल्म 'बंदिनी' के लिए ये गाना लिखा है 'मोरा गोरा अंग लई ले, मोहे श्याम रंग दई दे'. मुझे ये गाना इतना पसंद आया कि मैं गाने के लिए मान गई."

अनोखे हैं गुलज़ार

गुलज़ार, मेघना गुलज़ार

इमेज स्रोत, AFP

STYराजनीति से दूर ही अच्छी: लता मंगेशकरराजनीति से दूर ही अच्छी: लता मंगेशकरलता मंगेशकर ने दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा करते हुए ज़ाहिर की राजनीति, गुलज़ार और कपिल सहरमा के बारे में अपनी राय. पढ़िए इस ख़ास रिपोर्ट में .2014-04-15T17:04:54+05:302014-04-16T20:03:35+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के मुताबिक गुलज़ार की शायरी बाकी शायरों से बिलकुल अलग होती है. उनके सोचने का ढंग बिलकुल जुदा होता है.

वो कहती हैं "कई बार मैं उनसे पूछती कि आपने ये शब्द क्यों लिखा है या ये लाइन क्यों लिखी है, तो वो सिर्फ़ हंस देते और कहते मुझे अच्छा लगा तो मैंने लिख दिया. वो उसकी कोई वजह नहीं बताते. उन्हें जो अच्छा लगता है वो वही लिखते हैं."

<bold><link type="page"><caption> (लम्हों में होती है ज़िंदगी: गुलज़ार)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/08/110818_gulzar_birthday_ar.shtml" platform="highweb"/></link></bold>

गुलज़ार के लिखे लता के पसंदीदा गाने हैं 'नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा', 'यारा सीली-सीली' और 'पानी-पानी रे'.

लता मंगेशकर ने बताया कि उनके भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर भी गुलज़ार के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.

वो कहती हैं "मैं भगवान की शुक्रगुज़ार हूं कि मुझे गुलज़ार के लिखे ढेर सारे गाने गाने का मौका मिला. उन्होंने आरडी बर्मन से लेकर विशाल तक के लिए गाने लिखे."

'फ़िल्मों के लिए लिखने में नहीं थी दिलचस्पी'

गुलज़ार, राकेश ओमप्रकाश मेहरा

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में गुलज़ार ने बताया कि शायरी उनका पहला प्यार है, और जब उन्होंने अपने करियर का पहला फ़िल्मी गीत 'मोरा गोरा अंग लई ले' लिखा तो वो फ़िल्मों के लिए गाने लिखने को लेकर बहुत ज़्यादा उत्सुक नहीं थे, लेकिन फिर एक के बाद एक गाने लिखने का मौका मिलता गया और वो गाने लिखते चले गए.

STYलद्दाख फ़िल्म समारोह: जहाँ सर्दी, सिनेमा और सितारे हैंलद्दाखः जहाँ सर्दी, सिनेमा और सितारे हैंलद्दाख की ख़ूबसूरत सरजमीं पर भारतीय फ़िल्म जगत की दिग्गज हस्तियां जुटी हैं. फ़िल्म और फ़िल्मकारों की बातचीत के बीच माहौल बेहद ख़ुशनुमा है.2013-09-14T21:21:01+05:302013-09-15T06:49:40+05:30PUBLISHEDhitopcat2

गुलज़ार ने 60 के दशक से लेकर अब तक ढेरों गीत लिखे हैं. उनके लिखे गानों ने लोकप्रियता की बुलंदियों को छुआ. वो हर किस्म के गाने लिखने में माहिर हैं.

'इस मोड़ से आते हैं कुछ सुस्त क़दम रस्ते', 'मुसाफ़िर हूं यारों', 'आने वाला पल जाने वाला है', 'मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास है' से लेकर 'कजरारे-कजरारे' और 'बीड़ी जलई ले' जैसे गाने गुलज़ार के लेखन की विविधता को व्यक्त करते हैं.

उन्होंने शायरी और गाने लिखने के अलावा 'परिचय','आंधी','अंगूर','कोशिश' और 'माचिस' जैसी फ़िल्मों को लिखा और निर्देशित किया.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं)