अदा शर्मा को दिलाई 'द केरला स्टोरी' ने लोकप्रियता, लेकिन कितना जानते हैं आप उन्हें

केरला स्टोरी

इमेज स्रोत, THE KERALA STORY

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, मुंबई से

पाँच मई को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'द केरला स्टोरी' ट्रेलर आने के बाद से ही सुर्ख़ियों में थी.

रिलीज़ होते ही इस फ़िल्म ने कई विवादों को जन्म दिया. इन विवादों की सबसे बड़ी वजह थी फ़िल्म की कहानी.

निर्देशक सुदीप्तो सेन की ये फ़िल्म केरल की उन हिंदू महिलाओं की कहानी है जिन्हें धर्मांतरण के बाद सीरिया ले जाया गया.

फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक इसे सच्ची घटना से प्रेरित बता रहे हैं.

'द केरला स्टोरी' पर विवाद उस समय और बढ़ा जब इसकी चर्चा चुनावी सभाओं में होने लगी.

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों में इसे टैक्स फ़्री किया गया, वहीं पश्चिम बंगाल में ये फ़िल्म बैन कर दी गई.

तमिलनाडु के कई सिनेमाघरों में ये फ़िल्म प्रदर्शित ही नहीं की गई. केरल में भी फ़िल्म को बैन करने की मांग उठी थी, लेकिन हाई कोर्ट ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.

'द केरला स्टोरी':

इमेज स्रोत, THE KERALA STORY

कौन हैं अदा शर्मा?

फ़िल्म केरला स्टोरी की चर्चा के बीच अभिनेत्री अदा शर्मा भी सुर्ख़ियों में आ गई हैं.

फ़िल्म की कहानी तीन लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है.

इसमें मुख्य किरदार निभाया है अभिनेत्री अदा शर्मा ने.

अदा शर्मा कई सालों से अभिनय करती आ रही हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें कभी इतनी लोकप्रियता नहीं मिली.

31 वर्षीय अदा मुंबई में ही पली-बढ़ीं. वो एक तमिल ब्राह्मण परिवार से हैं.

12वीं करने के बाद अदा शर्मा ने मॉडलिंग में क़दम रखा और साथ ही जिम्नास्ट बनने की भी ट्रेनिंग ली.

अपनी माँ के साथ अदा शर्मा

इमेज स्रोत, Twitter/Adah Sharma

इमेज कैप्शन, अपनी माँ के साथ अदा शर्मा

फ़िल्मी करियर

वो कथक डांस के साथ-साथ सालसा डांस भी करती हैं.

उनका फ़िल्मी करियर इतना आसान नहीं रहा. बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने से पहले उन्होंने तमिल और तेलुगू फ़िल्मों में काम किया.

निर्देशक और निर्माता विक्रम भट्ट की 2008 में आई फ़िल्म '1920' से उनका बॉलीवुड फ़िल्मों का सफ़र शुरू हुआ.

अदा 'कमांडो 2', 'कमांडो 3' और 'हँसी तो फँसी' जैसी फ़िल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं.

दक्षिण की फ़िल्मों में जितनी लोकप्रियता उन्हें मिली, उतनी हिंदी फ़िल्मों में नहीं मिली.

अदा शर्मा कुछ वेब सिरीज़ जैसे 'पुकार', 'द हॉलीडे', 'पति पत्नी और पंगा', 'ऐसा वैसा प्यार' में काम कर चुकी हैं.

अदा शर्मा

इमेज स्रोत, Twitter/Adah Sharma

इमेज कैप्शन, अदा शर्मा

अदा शर्मा ने क्यों बदला नाम

अदा बॉलीवुड फ़िल्मों से 15 सालों से जुड़ी हैं.

लेकिन इससे पहले कभी उनकी इतनी चर्चा नहीं हुई जितनी अब 'द केरला स्टोरी' की रिलीज़ के बाद हो रही है.

इन दिनों उनकी फ़िल्म और वो ख़ुद ख़ूब सुर्ख़ियों में हैं.

हाल ही में अदा शर्मा ने ये जानकारी दी है कि उनका असली नाम अदा शर्मा नहीं है, बल्कि उन्होंने केवल स्क्रीन के लिए अपना नाम अदा रखा है.

एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनका असली नाम चामुंडेश्वरी अय्यर है.

उन्होंने बताया कि ये बोलचाल की भाषा में थोड़ा कठिन नाम है, इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलने का फ़ैसला लिया.

अदा शर्मा

इमेज स्रोत, Twitter/Adah Sharma

15 साल के करियर में पहली बार जुड़ा विवाद

अदा शर्मा को इंस्टाग्राम पर 73 लाख लोग फ़ॉलो करते हैं.

वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

उन वीडियोज़ में वो अपने क्लासिकल डांस से लेकर जिम्नास्टिक्स का हुनर दिखाती आई हैं.

अपने इंस्टाग्राम पर वो सोलो ट्रैवलिंग के ज़िक्र करती हैं और अपनी नानी के साथ मिल कर कई दिलचस्प वीडियो भी बनाती आई हैं.

अदा इससे पहले ना कभी पर्सनल लाइफ़ को लेकर और ना ही कभी अपने फ़िल्मी करियर को लेकर इतनी सुर्ख़ियों में रही हैं.

वे कभी किसी विवाद का हिस्सा नहीं रही हैं.

लेकिन 'द केरला स्टोरी' उनके जीवन में एक नया मोड़ लेकर आई है.

उन्हें ना केवल लोग जान रहे हैं, बल्कि उनकी चर्चा भी बेहद ज़ोर-शोर से हो रही है.

अदा शर्मा

इमेज स्रोत, Twitter/Adah Sharma

हाल ही में हुआ था एक्सीडेंट

अदा शर्मा इन दिनों अपनी फ़िल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

इसलिए फ़िल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा कई जगह जाकर अपनी फ़िल्म का प्रचार कर रहे हैं.

हाल ही में वे एक इवेंट के लिए तेलंगाना के करीमनगर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया.

इस कारण वो इवेंट रद्द हो गया.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इस घटना की जानकारी देते हुए फ़िल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने ट्विटर पर लिखा था, ''हम एक कार्यक्रम में अपनी फ़िल्म के बारे में बात करने के लिए करीमनगर जा रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से इमरजेंसी हेल्थ इश्यू की वजह से हम वहाँ नहीं पहुँच पाए. मैं दिल से करीमनगर के लोगों से माफ़ी मांगता हूँ. ये फ़िल्म हमने अपनी बेटियों को बचाने के लिए बनाई है, प्लीज़ हमें सपोर्ट करते रहें.''

वहीं अदा शर्मा ने भी सोशल मीडिया में इस दुर्घटना का ज़िक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'फ़िक्र की कोई बात नहीं है, वो ठीक हैं.'

उन्होंने लिखा, "दोस्तों, हमारे एक्सीडेंट की ख़बर वायरल होने के बाद मेरे पास बहुत से लोगों के मैसेज आ रहे हैं. हमारी पूरी टीम और हम पूरी तरह स्वस्थ हैं. कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. आप सभी का शुक्रिया."

विपुल शाह और सुदीप्तो सेन

इमेज स्रोत, SUJIT JAISWAL

इमेज कैप्शन, विपुल शाह और सुदीप्तो सेन ने फ़िल्म का बचाव किया है

अदा शर्मा को क्या धमकियाँ मिल रही हैं?

'द केरला स्टोरी' को लेकर लोगों की राय अलग-अलग है. जहाँ एक तरफ़ कुछ लोग इसे सही बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ़ इसका कड़ा विरोध भी हो रहा है.

फ़िल्म के निर्माता कई बार ये दावा कर चुके हैं कि उन्हें कई तरह की धमकियाँ मिल रही हैं.

लेकिन क्या जान से मारने की धमकी अदा शर्मा को भी मिली है?

इस सवाल का जवाब हाल ही में अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया.

अदा शर्मा
getty
हमारे फ़िल्म निर्माता कई बार इसका सामना कर रहे हैं. जान से मारने की धमकी मिलना डरावना है. लेकिन मुझे पूरी दुनिया से बहुत प्यार मिल रहा है.
अदा शर्मा
केरला स्टोरी की अदाकारा

उन्होंने बताया कि जिस तरह हमें लोगों का प्यार मिल रहा है, उसी तरह हमें लोगों की धमकियाँ भी मिल रही हैं.

अदा शर्मा ने कहा, "हमारे फ़िल्म निर्माता कई बार इसका सामना कर रहे हैं. जान से मारने की धमकी मिलना डरावना है. मुझे पूरी दुनिया से बहुत प्यार मिल रहा है. लोगों का इतना प्यार देख मुझे लगता है कि मेरे चारों ओर एक अदृश्य चादर है जो मेरी रक्षा कर रही है. इसी वजह से मैं सुरक्षित महसूस करती हूँ."

5 मई को 'द केरला स्टोरी' सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई.

फ़िल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बालानी भी मुख्य भूमिका में नज़र आ रही हैं.

फ़िल्म के निर्माता हैं विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन हैं.

केरला स्टोरी को लेकर विवाद

इमेज स्रोत, Future Publishing

इमेज कैप्शन, केरला स्टोरी को पश्चिम बंगाल में बैन करने के ख़िलाफ़ बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

फ़िल्म पर उठ रहे सवाल पर बोलीं अदा

17 मई को मुंबई में फ़िल्म के मेकर्स विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और फ़िल्म की चारों अभिनेत्री अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी मौजूद थीं.

यहाँ इनके अलावा केरल की 26 लड़कियाँ भी मौजूद थीं जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि उनका धर्म परिवर्तन किया गया.

अभिनेत्री अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन उर्फ़ फ़ातिमा का किरदार निभाया है.

मुंबई में हुए प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अभिनेत्री अदा शर्मा ने उन लड़कियों के दुख को बयां करते हुए कहा, "मेरे निर्देशक सुदीप्तो सेन ने एक वीडियो दिखाया था, जहाँ औरतों और बच्चों को टैंकर में वैसे ही भरा जा रहा था जिस तरह से हम वॉशिंग मशीन में हम कपड़े भरते हैं.''

''इस प्रकार वे पूरे 16 घंटे इस टैंकर में सफ़र करती हैं. उन्हें साँस लेने में भी परेशानी होती है और जब उन्हें निकाला जाता है, वो आधी मर चुकी होती हैं. आप जो रिकॉर्ड की बात करते हैं, तो उनका कोई रिकॉर्ड नहीं होता.''

''जिन बच्चों को आगे आतंकवादी बनाया जा सकता है, उन्हें रखते हैं और जिन महिलाओं को सेक्स ग़ुलाम बनाया जा सकता है, उन्हें भी रखते हैं. जो उन्हें नहीं चाहिए, उन्हें रेगिस्तान में छोड़ दिया जाता है."

अदा शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उन्होंने इस कहानी को कहने की कोशिश की.

अदा शर्मा

इमेज स्रोत, Hindustan Times

इस फ़िल्म में तीन लड़कियों की कहानी को दिखाया गया है जिनका पहले ब्रेन वॉश के ज़रिए धर्म परिवर्तन कराया जाता है.

इसके बाद लड़कियों को चरमपंथी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है.

फ़िल्म के ट्रेलर में पहले कहा गया था कि 32 हज़ार लड़कियों का धर्मांतरण करके उन्हें कथित इस्लामिक स्टेट में शामिल किया गया.

लेकिन बाद में फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक ने 32 हज़ार लड़कियों वाला आँकड़ा हटाकर 'तीन लड़कियों की सच्ची कहानी' कर दिया था.

बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई

'द केरला स्टोरी' ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी अच्छी पकड़ बना ली थी.

फ़िल्म को लेकर हो रहे विवादों के बीच कमाई के आँकड़े बढ़ते जा रहे हैं.

जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर फ़िल्म के 11वें दिन की कमाई के आँकड़े शेयर किए हैं.

उनके मुताबिक़, 'द केरला स्टोरी' की कुल कमाई अब तक 147.04 करोड़ रुपये है.

वीडियो कैप्शन, 'द केरल स्टोरी' पर विवाद के बीच पीएम मोदी ने क्या कहा

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)