द केरला स्टोरी: पीएम मोदी, केरल के सीएम और कांग्रेस ने फ़िल्म को लेकर क्या कहा

इमेज स्रोत, The Kerala story
"आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है. कहते हैं कि केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवादियों की छद्म नीति पर आधारित है. देश का एक राज्य जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस 'द केरला स्टोरी' फ़िल्म में किया गया है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार के इस बयान के बाद से 'द केरला स्टोरी' फ़िल्म से जुड़े विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया. कई दिनों से जारी विवाद सीधे सीधे बीजेपी-कांग्रेस के बीच की लड़ाई में बदल गया.
ये फ़िल्म शुक्रवार को रिलीज़ हुई है और सिने जगत के अलावा राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का मुद्दा बनी हुई है.
पीएम मोदी ने कहा, "बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है. बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज़ तो सुनाई देती है लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज़ नहीं होती. कोर्ट तक ने आतंक के इस स्वरूप पर चिंता जताई है."
"कांग्रेस देश को तहस नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृति के साथ खड़ी नज़र आ रही है. इतना ही नहीं, कांग्रेस आतंकी प्रवृति वाले लोगों के साथ पिछले दरवाज़े से सौदेबाज़ी तक कर रही है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा, "मैं ये देख कर हैरान हूं कि अपने वोट बैंक के ख़ातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं. ऐसी पार्टी क्या कभी भी कर्नाटक की रक्षा कर सकती है? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, आईटी इंडस्ट्री, खेती, किसानी और गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी."
पीएम के भाषण के बाद असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक दूसरे समारोह में कहा, "जब बीबीसी ने पीएम मोदी पर झूठी फ़िल्म बनाई तो कांग्रेस ने हमें कहा कि इसे बैन नहीं करें और आज जब द केरला स्टोरी रिलीज़ होने वाली है तो कांग्रेस इस पर बैन की मांग कर रही है. ये तुष्टिकरण की राजनीति है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का एक पुराना वीडियो जारी किया जिसमें वो कह रहे हैं, 'अगले बीस सालों में केरल मुस्लिम स्टेट बन सकता है.'
बीबीसी स्वतंत्र तौर पर इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर पाया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कांग्रेस और केरल की पार्टियां कर रही हैं विरोध
पीएम के बयान के बाद कांग्रेस सांसद के मुरलीधरन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ रही है.'
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने शुरू से ही आतंकवाद का विरोध किया है. हम सांप्रदायिक ताकतों के भी ख़िलाफ़ हैं. हम सिर्फ पिछड़ों के पक्ष में हैं और उनके अधिकारों के लिए खड़े हैं."

इमेज स्रोत, ANI
केरल के सीएम ने क्या कहा
इस फ़िल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार बयानबाजी हो रही है. रविवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कहा कि पहली नज़र में फ़िल्म का ट्रेलर ऐसा प्रतीत होता है कि इसका मक़सद राज्य के ख़िलाफ़ प्रोपेगैंडा करना और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना है.
उन्होंने कहा, "लव जिहाद का मुद्दा ऐसा है जिसे जांच एजेंसियां, अदालतें और केंद्रीय गृह मंत्रालय भी ख़ारिज़ कर चुका है. यह मुद्दा अब केरल को लेकर उठाया जा रहा है और ऐसा लगता है कि इसका मक़सद दुनिया के सामने राज्य को बदनाम करना है."
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि इस तरह की प्रोपेगैंडा फ़िल्म और इसमें मुस्लिमों को जिस तरह से दिखाया गया है, उसे राज्य में संघ परिवार के राजनीतिक फ़ायदा पाने के प्रयासों से जोड़कर देखना चाहिए.
सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद एए रहीम ने कहा है. "झूठ से ढकी ये फ़िल्म आरएसएस और संघ परिवार का एजेंडा है जो चुनावी फ़ायदा उठाने के लिए बेचैन हैं."
वहीं यूथ कांग्रेस ने केरल की राजधानी कोच्चि में फ़िल्म के ख़िलाफ प्रदर्शन किया.

इमेज स्रोत, Twitter
ट्रेलर से शुरू हुआ विवाद
5 मई को रिलीज़ हुई फ़िल्म के ट्रेलर के बारे में दावा किया गया कि 'केरल से 32 हज़ार लड़कियों गायब हो गईं.' ट्रेलर में दावा किया गया कि 'हिंदू लड़कियों का बहका कर आईएस से जोड़ा गया.'
ट्रेलर में एक मुस्लिम महिला अपनी हिंदू दोस्त को बताने के कोशिश करती है कि उनका 'धर्म बेहतर है.'
ट्रेलर से पता चलता है कि फ़िल्म 'हिंदू लड़कियों को बहलाकर इस्लाम धर्म अपनाने और फिर आईएस से जुड़ने के बारे में हैं.' विवाद इसी ट्रेलर से शुरु हुआ.

इमेज स्रोत, The Kerela Story
'काल्पनिक कहानी'
शुक्रवार को केरल हाईकोर्ट ने फ़िल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि फ़िल्म सिर्फ़ दावा करती है कि 'ये सच्ची घटनाओं से प्रेरित है." कोर्ट ने ये भी कहा कि ये फ़िल्म सेंसर बोर्ड से पास होकर आई है. बेंच ने ट्रेलर देखने के बाद कहा कि फ़िल्म किसी धर्म के बारे में नहीं है.
इसके अलावा फ़िल्म के शुरुआत में प्रोड्यूसर ने डिस्क्लेमर दिया गया है कि ये एक 'काल्पनिक कहानी है.'
हालांकि हाईकोर्ट ने फ़िल्म के प्रोड्यूसर की ओर से पेश हुए वकील रवि कदम से पूछा, '32,000 लड़कियों का आकड़ा कहां से आया?'
इसके जवाब में कदम ने कहा, 'ये निर्माताओं को मिली जानकारियों पर आधारित है. हालांकि फिर उन्होंने इस जानकारी को हटा लेने के बात कही.'
ट्रेलर में से ये आंकड़ा अब हटा लिया गया है. यू ट्यूब पर ट्रेलर में 32 हज़ार लड़कियों का ज़िक्र हटाकर 'तीन लड़कियों की सच्ची कहानी' कर दिया गया.
लेकिन तब तक बहस जन्म ले चुकी थी, दोनों पक्षों ने अपने अनुसार सोशल मीडिया पर तर्क देने शुरु कर दिए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
शशि थरूर का ट्वीट चर्चा में
इस बीच शशि थरूर का एक पुराना ट्वीट चर्चा में आ गया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "मेरे पास केरल की कुछ माएं आई थीं, जिनकी बेटियां अफ़ग़ानिस्तान में फंसी हैं, उनके पतियों ने उन्हें बहकाया था."
इसके बाद थरूर ने फ़िल्म के बारे में लिखा, "ये आपके केरल की कहानी हो सकती है, हमारे केरल की कहानी नहीं."
लोगों की आलोचनाओं के बाद थरूर ने सफ़ाई देते हुए लिखा, "चार मामले 32,000 मामलों से बहुत दूर हैं, जैसा कि फ़िल्म निर्माताओं का दावा है."
एक और ट्वीट काफ़ी चर्चा में हैं जिसमें केरल की एक मस्जिद में हिंदू रीति रिवाज के शादी का वीडियो है. कई लोग इसे "एक और केरला स्टोरी लिख कर ट्वीट कर रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
सीएम पिनराई विजयन ने भी कटाक्ष करते हुए लोगों को सरकारी घर देने की कुछ तस्वीरे ट्वीट की हैं और लिखा है, "ये है असली केरल की कहानी."
फ़िल्म देखकर राय बनाएं - डायरेक्टर
फ़िल्म के डायरेक्टर सुदीप्त सेन के कहा है कि इस फ़िल्म का धर्म के साथ कोई रिश्ता नहीं है.
उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वो कह रहे हैं, "धर्म कहां से आ गया, हम को आतंकवादियों की बात कर रहे हैं.आप लोग कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता तो फिर धर्म कहां से आ गया. "
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
उन्होंने एक और ट्वीट में लोगों से अपील की है कि बिना फ़िल्म देखे अपनी राय न बनाएं.
वहीं फिल्म की अदाकारा अदा शर्मा ने कहा है, "हमारी फ़िल्म किसी भी धर्म के ख़िलाफ़ नहीं है, ये आतंकी संगठनों के ख़िलाफ़ है. हमारी कहानी लड़कियों को ड्रग्ड करने के बारे में है. उनके साथ हो रहे रेप के बारे में है. जबरदस्ती प्रेगनेंट करने, बार बार कई लोगों द्वारा रेप किए जाने के बारे में हैं. तो जब आप पॉलिटिकल एजेंडा की बात करते हैं तो ये मुद्दे से भटका रहे हैं. हमारी फ़िल्म ज़िदगी और मौत के बारे में है."
"मुझे लगता है कि जिन लोगों को लग रहा है कि ये प्रोपोगैंडा है, उन्हें ये फ़िल्म तथ्यों को ध्यान में रखकर देखनी चाहिए, मुझे लगता है कि उनकी धारणा बदलेगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6

इमेज स्रोत, @ADAH_SHARMA
ट्विटर पर लोगों ने दी फ़िल्म पर अपनी राय
फ़िल्म की रिलीज़ के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने इसे प्रोपोगैंडा बताया तो कई लोगों ने फ़िल्म की बहुत तारीफ़ की.
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "ये केरल की कहानी नहीं है. ये केरल सरकार का अपमान है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
देसी डेविल नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "अगर आप इमोशनली बेवकूफ़ हैं तो ये प्रोपोगैंडा फ़िल्म आपका ध्यान ज़रूरी मुद्दों से कुछ दिनों के लिए भटका देगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
वहीं आदित्य स्वरूप साहू ने लिखा, "ये सिर्फ़ केरल की कहानी नहीं है. ये हमारे समाज की सच्चाई है. इस फ़िल्म को ज़रूर देखें."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
साहिल चंदेल ने लिखा, "बहुत अच्छे तरीके से बनाई गई फ़िल्म. फ़िल्म का बारीकी से रिसर्च किया गया है. और अदा शर्मा ने अपना बेस्ट दिया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
कश्मीर फ़ाइल्स से तुलना
कई लोग इस फ़िल्म की तुलना पिछले साल आई फ़िल्म 'कश्मीर फ़ाइल्स' से कर रहे हैं.
कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर बनी इस फ़िल्म को भी एक पक्ष प्रोपोगैंडा बता रहा था. पीएम मोदी ने कश्मीर फ़ाइल्स पर टिप्पणी की थी.
'कश्मीर फ़ाइल्स' फ़िल्म को लेकर आईं अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "अगर कोई सच को उजागर करने का साहस करे तो, उसको जो सत्य लगा उसने प्रस्तुत करने की कोशिश की लेकिन उस सत्य को ना कोई समझने के लिए तैयार है, ना स्वीकारने करने के लिए. साथ ही कोशिश ये भी की जा रही है कि दुनिया इसे ना देखे और इसके लिए पांच-छह दिनों से षड़यंत्र चल रहा है."

इमेज स्रोत, THE KASHMIR FILES
मोदी ने कहा था, "मेरा विषय कोई फ़िल्म नहीं है, मेरा विषय है कि जो सत्य है उसे सही स्वरूप में देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है. उसके कई पहलू हो सकते हैं. किसी को कोई एक पहलू नज़र आ सकता है तो किसी दूसरे को दूसरा पहलू. अगर आपको ये फ़िल्म ठीक नहीं लगती है तो आप दूसरी फ़िल्म बनाएं. कौन मना करता है लेकिन उन्हें हैरानी हो रही है कि जिस सत्य को इतने सालों तक दबा कर रखा, उसे तथ्यों के आधार पर बाहर लाया जा रहा है तो उसके ख़िलाफ़ पूरी कोशिश लग गयी है."
पीएम मोदी ने कहा था, "ऐसे समय जो सत्य के लिए जीने वाले लोग हैं, उनके लिए सत्य के ख़ातिर खड़े होने की ज़िम्मेदारी होती है और मैं आशा करूंगा कि ये ज़िम्मेदारी सब लोग निभाएंगे."
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
क्या फ़िल्म तोड़ेगी रिकॉर्ड
कई लोगों का मानना है कि शुक्रवार को रिलीज़ हुई 'द केरला स्टोरी' फ़िल्म अपनी लागत से कई गुना ज़्यादा कमाई कर सकती है. ट्रेड विश्लेषकों के मुताबिक शुक्रवार को फ़िल्म ने आठ करोड़ से ज़्यादा कारोबार किया.
ये दावा किया गया कि फ़िल्म की एडवांस बुकिंग भी जोर शोर से हुई.
कॉपी: शुभम किशोर
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)










