#Oscar2020: पैरासाइट को बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड, किस फ़िल्म, कलाकार को मिला कौन सा अवॉर्ड

फ़िल्म पैरासाइट का पोस्टर

इमेज स्रोत, Parasite/Facebook

इमेज कैप्शन, फ़िल्म पैरासाइट का पोस्टर
News image

कोरियन भाषा की फ़िल्म 'पैरासाइट' ने बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म के लिए साल 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है.

ये पहली बार है जब किसी विदेशी भाषा की फ़िल्म को बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म का पुरस्कार मिला है.

ऑस्कर की ख़ुशी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्कर की ख़ुशी

पहले से ही काफ़ी सुर्खियां बटोरने वाली 'पैरासाइट' ओरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर भी मिला.

बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब के साथ रेने ज़ेनवेगर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब के साथ रेने ज़ेनवेगर

फ़िल्म के निर्देशक बोंग जून-हो ने पुरस्कार की घोषणा के बाद कहा, ''मैं नि:शब्द हूं.''

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

वाकिन फ़िनिक्स को जोकर फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब रेने ज़ेनवेगर ने फ़िल्म जूडी के लिए मिला है.

बेस्ट एक्टर का पुरस्कार लेने के बाद वाकिन फ़िनिक्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बेस्ट एक्टर का पुरस्कार लेने के बाद वाकिन फ़िनिक्स
छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

बेस्ट इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म का भी ख़िताब 'पैरासाइट' के नाम गया है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान माने जाने वाले इस अवॉर्ड्स में अभिनेता ब्रैड पिट ने फ़िल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम' में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ख़िताब जीता है. वहीं, मैरिज स्टोरी के लिए लॉरा डर्न को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.

लॉरा डर्न को 'मैरिज स्टोरी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लॉरा डर्न को 'मैरिज स्टोरी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला.

'टॉय स्टोरी 4' ने बेस्ट एनिमेटेडे फ़ीचर फ़िल्म का पुरस्कार जीता है और एनिमेटेड शॉर्ट फ़िल्म कैटेगरी में 'हेयर लव' ने बाजी मारी है.''

वहीं, अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड 'जोजो रैबिट' को मिला.

बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब लेतीं रेने ज़ेनवेगर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब लेतीं रेने ज़ेनवेगर

डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर कैटिगरी का ऑस्कर 'अमेरिकन फ़ैक्ट्री' के नाम हुआ है.

अमरीका के लॉस एजेंलिस में भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह पांच बजे रेड कार्पेट वॉक के साथ ऑस्कर पुरस्कार समारोह की शुरुआत हुई और साढ़े छह बजे से विजेताओं के नाम की घोषणा की जाने लगी.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

इस बार ऑस्कर में क्या है ख़ास?

पिछले साल की तरह ही इस साल भी इस समारोह का कोई होस्ट नहीं है. हालांकि टॉम हैंक्स, नताली पोर्टमैन और ऑस्कर इज़ाक जैसे 40 मशहूर सितारे इस समारोह को प्रेजेंट कर रहे हैं.

वहीं, भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करके बताया है कि वो इस बार ऑस्कर समारोह में शामिल नहीं हो सकी हैं लेकिन वो टीवी पर इसे देख रही हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

इस बार फ़िल्म 'जोकर' को ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए सबसे ज़्यादा 11 कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिले हैं. वहीं, 'द आयरिशमैन', '1917' और 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' को 10 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.

नेटफ्लिक्स की फ़िल्मों को इस साल 20 से ज़्यादा नॉमिनेशन मिले हैं. इनमें 'मैरिज स्टोरी', 'द आइरिश मैन' और 'द टू पोप्स' शामिल हैं.

गली बॉय

इमेज स्रोत, Gully Boy/Facebook

भारत में ऑस्कर

भारत की तरफ़ से इस बार ज़ोया अख़्तर के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ़िल्म गली बॉय को भारत की तरफ़ से आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया था लेकिन वो पहले ही दौड़ से बाहर हो गई थी.

भारत को आख़िरी ऑस्कर पुरस्कार साल 2009 में फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' ने दिलवाया था.

फ़िल्म' के गाने 'जय हो' के 'बेस्ट ओरिजनल म्यूज़िक' के लिए एआर रहमान, गीत के बोलके लिए गुलज़ार और बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए रसूल पुकुट्टी को ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

वहीं, भारत के लिए पहला ऑस्कर भानु अथैया ने जीता था. साल 1983 में आई फ़िल्म 'गांधी' के लिए उन्हें 'बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन' कैटेगरी में ऑस्कर मिला था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)