ऑस्कर अवॉर्ड्स की वो 8 बातें जो आपको जाननी चाहिए

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, वंदना
- पदनाम, टीवी एडिटर (भारतीय भाषाएं), बीबीसी
ऑस्कर अवॉर्ड्स को सिनेमा की दुनिया में सबसे बड़े सम्मान की तौर पर देखा जाता है.
जोकर को ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए सबसे ज़्यादा 11 कैटगिरी में नॉमिनेशन मिले.
'द आयरिशमैन', '1917' और 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड'... ये वो फ़िल्में हैं जिन्हें 10 श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है.
इसे रहने देते हैं. हम और कुछ बात करते हैं. ज़्यादा तफ़सील से.
क्या ये आंकड़े ऑस्कर सम्मान के बारे में कुछ और भी बताते हैं?

इमेज स्रोत, Getty Images
1. ऑस्कर अवॉर्ड्स के 92 सालों के इतिहास में महज पांच महिलाओं को बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है.
सिर्फ एक महिला डायरेक्टर कैथरीन बिगेलोव ने ही 'द हर्ट लॉकर' के लिए ऑस्कर जीता है.
बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में इस बार फिर से सभी पुरुष ही दिख रहे हैं. ग्रेटा गेर्विंग इस साल लिटिल विमेन के लिए नॉमिनेट होने की रेस में थीं लेकिन जगह नहीं बना पाईं.
साल 2018 में उन्हें बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में लेडी बर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. बीते 12 सालों से किसी भी महिला ने कोई भी स्क्रीनप्ले अवॉर्ड नहीं जीता.
इस साल के बेस्ट डायरेक्टर नॉमिनीज की जानकारी देते हुए अभिनेत्री इसा रे ने अपने बयान में कहा था, "सभी मर्दों को शुभकामनाएं."
तो बीते 92 सालों में नई महिला डायरेक्टर क्यों नहीं सामने आईं?

इमेज स्रोत, Getty Images
2. उम्र: बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर पुरुष कैटेगरी में नॉमिनेशन की औसत उम्र 71 साल है.
56 साल के ब्रैड पिट सबसे युवा हैं, उनके अलावा टॉम हैंक (63) जो पेस्सी (76), अल पचीनो (79) और एंथनी होपकिंस (82) हैं.
लेकिन किसी अभिनेत्री के लिए नॉमिनेशन की औसत उम्र 40 साल है. एक रिसर्च के मुताबिक हॉलीवुड हमेशा अभिनेता के मुकाबले कम उम्र की अभिनेत्री को तरजीह देता है.
क्या ये जानकार आपको कोई हैरानी हुई? बॉलीवुड में भी यही हाल है. बूढ़े हो चुके अभिनेता जवान अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते दिखते हैं.
इस बात से कोई परेशानी नहीं है लेकिन दूसरा पहलू सही नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
3. विविधता: साल 2019 तक सिर्फ एक ब्लैक एक्ट्रेस ने बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता है, साल 2002 में हैली बैरी.
एक्टिंग कैटेगरी में साल 2020 में सिंथिया एरिवो एक मात्र अभिनेत्री हैं जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया है और वो श्वेत नहीं हैं.
इस साल जिनका नॉमिनेशन हुआ है उनमें 20 में से 19 अभिनेत्रियां श्वेत हैं.
बीते 10 सालों में एक्टिंग कैटेगरी में 200 नॉमिनेशन में से सिर्फ सात ब्लैक एक्ट्रेसेज ने ऑस्कर जीता है. हाल के सालों में #OscarsSoWhite ट्रेंड रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
4. सबसे अधिक नॉमिनेशन: जॉन विलियम्स को स्टार वार्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर, में उनके स्कोर के लिए 52वीं बार नॉमिनेशन मिला है.
87 साल के संगीतकार के नाम किसी भी जीवित शख़्स को सबसे अधिक बार नॉमिनेशन मिलने का रिकॉर्ड भी है.
5. स्कारलेट जॉनसन को इस साल दो ऑस्कर नॉमिनेशन मिले हैं. पहला मैरिज स्टोरी में बेस्ट एक्ट्रेस और जोजो रैबिट में सपोर्टिंग एक्ट्रेस.
वो ऐसी 12वीं शख्सियत हैं जिसे एक ही साल में दो एक्टिंग नॉमिनेशन मिले हैं. मेरिल स्ट्रीप को अब तक 21 नॉमिनेशन मिले हैं जिनमें से तीन बार उन्हें खिताब मिला है.

इमेज स्रोत, Getty Images
6. बदलाव के इस दौरा में नेटफ्लिक्स की फ़िल्मों को इस साल 20 से अधिक नॉमिनेशन मिले हैं. इनमें मैरिज स्टोरी, द आइरिश मैन और द टू पोप्स शामिल हैं.
7. आइलिश कंपोज़र अएमेयर नून ऑस्कर में ऑर्केस्ट्रा कराने वाली पहली महिला होंगी.
8. पहली बार डायरेक्टर कपल पर बेस्ट फ़िल्म अवॉर्ड के लिए आमने सामने होंगे.
डायरेक्टर ग्रेटा गेर्विंग और नोआह बाउमबश को बेस्ट फ़िल्म की कैटेगरी में एक दूसरे के ख़िलाफ़ नॉमिनेशन मिला है.
उन्होंने साल 2011 में डेटिंग शुरू की थी और उनका एक बच्चा भी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















