BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 मार्च, 2009 को 08:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महँगाई छह साल के निचले स्तर पर
दुकान
महँगाई की दर में गिरावट का कारण कुछ खाद्य वस्तुओं और इस्पात की क़ीमतें कम होना है
भारत में सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक़ महँगाई की दर और औद्योगिक उत्पादन की विकास दर दोनों में गिरावट आई है.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक फ़रवरी की 28 तारीख़ को ख़त्म हुए हफ़्ते में महँगाई की दर 2.43 फ़ीसदी पर पहुँच गई है.

यह जून 2002 के बाद महँगाई का न्यूनतम स्तर है.

इसी साल 21 फ़रवरी को ख़त्म हुए हफ़्ते में महँगाई की दर 3.03 फ़ीसदी पर थी.

कम हुई क़ीमतें

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई की यह दर पिछले साल इसी हफ़्ते में 6.21 फ़ीसदी थी.

यह गिरावट उत्पादित वस्तुओं और कुछ खाद्य वस्तुओं की कम हुई क़ीमतों के कारण आई है.

इस दौरान इस्पात, बैटरी और नायलोन के धागों की क़ीमतों में कमी आई. मक्का, अरहर और मूँग की क़ीमतों में एक फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि ईंधन की क़ीमतें पिछले हफ़्ते के स्तर पर ही बनी हुई थीं.

उधर, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में भी गिरवाट का रुख़ है. इस साल जनवरी महीने में आईआईपी में नकारात्मक 0.5 फ़ीसदी रहा.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले साल जनवरी में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर 6.2 फ़ीसदी थी.

औद्योगिक उत्पादन की विकास दर में चालू वित्त वर्ष में तीसरी बार गिरावट दर्ज की गई है.

ओद्योगित उत्पादन

जनवरी के महीने में निर्माण क्षेत्र में 0.8 फ़ीसदी और खनन क्षेत्र में 0.4 फ़ीसदी की गिरावट और बिजली उत्पादन में 1.8 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

चालू वित्तवर्ष के पहले 10 महीनों में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर तीन फ़ीसदी पर बनी हुई थी.

इस साल सरकार ने आर्थिक विकास दर 7.1 फ़ीसदी रहने का अनुमान लगाया था लेकिन औद्योगिक उत्पादन की विकास दर में आई गिरावट से यह प्रभावित हो सकता है.

सरकार ने वित्तवर्ष 2008-09 में औद्योगिक उत्पादन की विकास दर 4.8 फ़ीसदी रहने का अनुमान लगाया था.

सब्ज़ी मंडीआसमान पर महंगाई
भारत के लोग पिछले एक साल की सबसे बड़ी महंगाई से जूझ रहे हैं.
महँगाईमहँगाई दर की गुत्थी
आइए समझें कि आख़िर भारत में महँगाई दर आँकी कैसे जाती है.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में महँगाई पर लगी लगाम
13 नवंबर, 2008 | कारोबार
महँगाई बढ़कर 11.91 प्रतिशत हुई
17 जुलाई, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>