BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अक्तूबर, 2008 को 07:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महँगाई में लगातार दूसरे हफ़्ते गिरावट
महँगाई
कच्चे तेल के दाम घटने से महँगाई और नीचे आ सकती है
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतें कम होने के साथ-साथ भारत में लगातार दूसरे हफ़्ते महँगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है.

11 अक्तूबर को समाप्त हुए सप्ताह में महँगाई की दर घट कर 11.07 फ़ीसदी रह गई.

इसके पहले हफ़्ते में यह 11.44 फ़ीसदी थी.

फलों, सब्जियों और अंडों के भाव में इस दौरान कमी आई. ग़ैर खाद्य पदार्थों में सूती के कपड़े, शीशे से बने सामानों और जस्ते के भाव नीचे आए.

खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाले सरसों तेल के दाम भी नीचे आए हैं. इससे आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

हालाँकि इसी दौरान चाय, घी, मक्का, चावल और मसूर के दाम बढ़ गए.

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम में आई ज़बर्दस्त गिरावट से उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घटाए जाएंगे.

पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने गुरुवार को संसद में कहा कि एक हफ़्ते के भीतर मौजूदा क़ीमतों की समीक्षा की जाएगी.

अगर पेट्रोल-डीज़ल के भाव घटते हैं तो माल ढुलाई सस्ता होगा और महँगाई दर भी तेज़ी से नीचे आएगी.

भारत अपनी ज़रुरतों का लगभग 70 फ़ीसदी तेल आयात करता है और इसकी क़ीमतें घरेलू महँगाई दर के निर्धारण में अहम भूमिका अदा करती हैं.

महँगाईमहँगाई पर विशेष
भारत में महँगाई, इसके कारणों और निपटने के उपायों पर विशेष प्रस्तुति.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>