|
'आने वाले समय में घटेगी महँगाई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन के मुताबिक अगले आठ-नौ महीनों में महँगाई दर में गिरावट आएगी. उनका कहना है कि अगर कच्चे तेल की कीमत मौजूदा स्तर से ऊपर नहीं जाती है तो महँगाई की दर मार्च 2009 तक 8-9 फ़ीसदी के दायरे में आने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 11 जुलाई को 147 डालर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंचने के बाद घटकर करीब 123 डालर प्रति बैरल के स्तर पर आ गई हैं. रंगराजन ने कहा कि तेल की कीमतों में तेजी के परिणामस्वरूप जिंसों की कीमतें सभी अनुमानों से परे जा चुकी हैं. रंगराजन ने इससे पहले मुद्रास्फीति की दर अक्तूबर तक पांच-छह फीसदी के दायरे में आने का अनुमान व्यक्त किया था. आर्थिक विकास दर के मामले में उन्होंने कहा कि बाहरी और आंतरिक कारणों की वजह से देश की आर्थिक विकास दर घटने की संभावना है और यह पहले के नौ फीसदी के स्तर को नहीं छू सकेगी. उन्होंने कहा, "जहां तक आर्थिक विकास का संबंध है, यह घटेगा. लेकिन चाहे जो भी हो मेरा मानना है कि हम अभी भी साढ़े सात से आठ फ़ीसदी की जीडीपी विकास दर हासिल कर सकते हैं." ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक महँगाई की दर 11.91 प्रतिशत हो गई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें महँगाई 13 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँची20 जून, 2008 | कारोबार थाली पर लगी महँगाई की नज़र21 जून, 2008 | कारोबार महँगाई पर क़ाबू पाने की कोशिश24 जून, 2008 | कारोबार सस्ती हवाई यात्रा के दिन लदे19 जून, 2008 | कारोबार महँगाई फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुँची16 मई, 2008 | कारोबार महँगाई 45 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर30 मई, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||