|
भारत में महँगाई पर लगी लगाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में महँगाई की दर में गिरावट आई है और ये दहाई के आंकड़े से कम होकर 8.98 फ़ीसदी के स्तर पर आ गई है. इससे पिछले सप्ताह यानि छह नवंबर को महंगाई दर 10.72 फ़ीसदी थी. सरकारी आँकड़ों के अनुसार एक सप्ताह में महंगाई दर में 1.74 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. महँगाई दर के 12 फ़ीसदी के स्तर से 8.98 फ़ीसदी के स्तर पर आने को अच्छी ख़बर माना जा रहा है. ये पिछले 21 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है. आँकड़ों के अनुसार पेट्रोलियम पदार्थों और विद्युत क्षेत्र से जुड़े़ थोक मूल्य सूचकांक में 3.4 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस हफ़्ते में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ़) की कीमतों में 18 प्रतिशत तक की कमी आई है. उल्लेखनीय है कि जून में जब भारत सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों और एलपीजी की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी तो महंगाई की दर 8.7 प्रतिशत से बढ़कर दहाई अंकों तक पहुँच गई थी. अगस्त के शुरु में तो ये 13 प्रतिशत के क़रीब पहुँच गई थी जो 16 वर्षों में सबसे अधिक थी. इधर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतें कम हुईं हैं और सरकार पर इनकी क़ीमतों को कम करने का दबाव बना हुआ है. हालांकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि अभी पेट्रोलियम उत्पादों की क़ीमतों में कमी नहीं की जाएगी. भारत अपनी ज़रुरतों का लगभग 70 फ़ीसदी तेल आयात करता है और इसकी क़ीमतें घरेलू महँगाई दर के निर्धारण में अहम भूमिका अदा करती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार ने कई आर्थिक क़दम उठाए हैं और उनका बाज़ार पर सकारात्मक असर हुआ है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अंतरराष्ट्रीय शेयर बाज़ारों में तेज़ गिरावट 13 नवंबर, 2008 | कारोबार बेहाल बाज़ार का ताज़ातरीन हाल11 नवंबर, 2008 | कारोबार 'आर्थिक संकट से बचने के हरसंभव प्रयास'03 नवंबर, 2008 | कारोबार विकसित अर्थव्यवस्थाओं को लेकर चिंता07 नवंबर, 2008 | कारोबार दीवाली के बाद शेयर बाज़ार सँभले29 अक्तूबर, 2008 | कारोबार तेल की क़ीमतों में ज़बर्दस्त गिरावट23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार महँगाई में लगातार तीसरे हफ़्ते गिरावट11 सितंबर, 2008 | कारोबार मुद्रास्फीति बढ़कर 12.63 फ़ीसदी हुई21 अगस्त, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||