|
मंदी की मार से साबुत बचा न कोय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लगातार भयावह हो रही मंदी की जकड़न से पेट्रोलियम की क़ीमतें भी नहीं बच पाई हैं, कच्चे तेल की क़ीमतें 20 महीने के न्यूयनतम स्तर पर पहुँच गई हैं. मंदी की वजह से ऊर्जा की माँग घटने की आशंका के बीच ऐसी ख़बर आने से बाज़ार में घबराहट है. जुलाई में कच्चे तेल की क़ीमत 147 डॉलर प्रति बैरल तक थी लेकिन अब वह गिरकर 54 डॉलर तक पहुँच गई है. तेल कंपनियों में भारी निवेश करने वालों को उम्मीद थी कि चीन और भारत जैसे देशों में बढ़ती माँग की वजह से क़ीमतें नहीं गिरेंगी. वर्जिन मीडिया ब्रिटेन में केबल, इंटरनेट और फ़ोन सेवा देने वाली कंपनी वर्जिन मीडिया ने अगले चार वर्षों में चरणबद्ध रूप से 2200 लोगों को नौकरियों से हटाने की योजना तैयार की है. कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में 15 प्रतिशत की कटौती करना चाहती है. वर्जिन मीडिया का कहना है कि कंपनी का मुनाफ़ा बनाए रखने के लिए ऐसा करना अनिवार्य हो गया है. येल डॉट कॉम येलो पेजेज़ की प्रकाशक और येल डॉट कॉम चलाने वाली ब्रितानी कंपनी अगले वर्ष 1300 लोगों की छँटनी करने जा रही है.
कंपनी के सामने 10 करोड़ पाउंड बचाने का लक्ष्य है जिसके लिए यह छँटनी आवश्यक बताई जा रही है. कंपनी में कुल 3860 लोग काम करते हैं और यह छँटनी क़रीब तीस प्रतिशत कर्मचारियों को प्रभावित करेगी. अमरीकी वाहन उद्योग अमरीका में निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स की सभापति नैंसी पैलोसी ने सरकार से अनुरोध किया है कि संकट में फँसे वाहन उद्योग को आर्थिक राहत दी जाए. अमरीका में कारों की घटती बिक्री की वजह से जनरल मोर्टस और फोर्ड जैसी कंपनियाँ ख़तरे में हैं. दोनों कंपनियों को भारी घाटा हुआ है और वे बड़े पैमाने पर छँटनी की योजनाओं की घोषणा कर चुकी हैं. बुश प्रशासन ने अर्थव्यस्था को संकट से उबारने के लिए 700 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता की घोषणा की है लेकिन यह सहायता सिर्फ़ बड़ी वित्तीय कंपनियों को दी जा रही है. पाकिस्तान संकट पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कर्ज़ की देनदारी पूरी करने की हालत में नहीं है और इसके लिए उसे और कर्ज़ लेने की ज़रूरत है.
इस्लामाबाद में एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया अगले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) से मदद की गुहार लगाई जाएगी. पाकिस्तान ने आईएमएफ़ की कड़ी शर्तों से बचने के लिए दूसरे स्रोतों से कर्ज़ लेने की कोशिश की थी लेकिन बात नहीं बनी. सरकार के शीर्ष वित्तीय सलाहकार शौक़त तरीन ने कहा है कि अब 'कड़वी घूंट' पीने के सिवा कोई चारा नहीं है. अंतरराष्ट्रीय कर्ज़ की किस्तें अदा करने के लिए पाकिस्तान को तत्काल पाँच अरब डॉलर की सहायता चाहिए. आईएनजी नीदरलैंड की सबसे बड़ी बैंकिंग कंपनी आईएनजी ने इस तिमाही में 58 करोड़ यूरो के नुक़सान की घोषणा की है. पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी ने लगभग दो अरब डॉलर का मुनाफ़ा कमाया था. आईएनजी के मुनाफ़े में लगातार कमी आ रही थी लेकिन तीसरी तिमाही में पहली बार उसे घाटा उठाना पड़ा है. हाइपो रियल एस्टेट जर्मनी में ज़मीन ज़ायदाद के लिए कर्ज़ देने वाली बड़ी कंपनी हाइपो रियल स्टेट को तीन अरब डॉलर से अधिक का नुक़सान हुआ है. कंपनी पर मंदी की ज़ोरदार मार पड़ी है और उसे जितना बड़ा घाटा हुआ है उसकी आशंका किसी को नहीं थी. इस घाटे में लगभग दो अरब डॉलर का ऐसा कर्ज़ भी है जिसकी वसूली नहीं हो सकती. (क्या आप विश्व आर्थिक बाज़ार का यह लेखोजोखा प्रतिदिन जानना चाहते हैं? इस बारे में अपने विचार हमें [email protected] पर लिखें) |
इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया के शेयर बाज़ारों में फिर गिरावट 06 नवंबर, 2008 | कारोबार ब्रिटेन में ब्याज दर 1.5 प्रतिशत घटी06 नवंबर, 2008 | कारोबार 'आर्थिक संकट से बचने के हरसंभव प्रयास'03 नवंबर, 2008 | कारोबार आरबीआई ने ब्याज दर घटाई01 नवंबर, 2008 | कारोबार बीमा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की सिफ़ारिश01 नवंबर, 2008 | कारोबार 'मौजूदा वित्तीय संकट सूनामी जैसा है'23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||