|
एशियाई शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशियाई शेयर बाज़ारों में गुरुवार को भारी गिरावट आई है. जापान का निक्केई पाँच फ़ीसदी गिरा है. इसके अलावा अन्य एशियाई बाज़ारों में गिरावट देखी गई. हाँगकाँग, दक्षिण कोरिया, ताइवान और चीन के शेयर बाज़ार भी नीचे कारोबार करते देखे गए. गुरु नानक जयंती के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाज़ार बंद है. इसके पहले बुधवार को अमरीकी शेयर बाज़ारों में भी गिरावट देखी गई थी. नैसडैक 5.17 फ़ीसदी गिरा और डाओ जोंस लगभग पाँच फ़ीसदी गिरकर 8282 पर बंद हुआ. अमरीकी शेयर बाज़ारों में पिछले तीन दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि आर्थिक मंदी के डर के कारण निवेशकों का विश्वास लौट नहीं रहा है. मदद इसके पहले अमरीका के वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन ने बयान दिया था कि 700 अरब डॉलर के पैकेज से अमरीकी अर्थव्यवस्था को स्थिर कर पाने में मदद मिली है. पॉलसन का कहना था कि इस पैकेज से मदद तो मिली है लेकिन फिलहाल बाज़ार स्थिर नहीं होने के कारण कई और चुनौतियां आ सकती हैं. उनका कहना था कि इस पैकेज के ज़रिए मुसीबत में फंसे बैंकों को धन मुहैया कराया जाएगा ताकि वो सामान्य कारोबार कर सकें और उधार देने में फिर सक्षम हो जाएं. हालांकि वित्त मंत्री के इन बयानों के बावजूद वाल स्ट्रीट का माहौल बेहतर नहीं हुआ और शेयर बाज़ारों में गिरावट जारी रही. |
इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ार में ज़बर्दस्त गिरावट11 नवंबर, 2008 | कारोबार दीवाली के बाद शेयर बाज़ार सँभले29 अक्तूबर, 2008 | कारोबार दुनिया भर में शेयर बाज़ार संभले28 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में भूचाल24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार दो वर्षों के निचले स्तर पर23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार मंदी की आशंका से शेयर बाज़ार गिरे23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार फिर ढलान पर15 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में मची खलबली10 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||