|
दीवाली के बाद शेयर बाज़ार सँभले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी शेयर बाज़ारों के सँभलने के बाद दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में कुछ सुधार देखा जा रहा है. बुधवार की सुबह एशियाई बाज़रों में शुरूआती कारोबार में कुछ उछाल देखा गया है. बुधवार की सुबह बांबे शेयर बाज़ार का संवेदी सूचकांक 3.2 प्रतिशत की उछाल के साथ खुला, जबकि निफ़्टी में भी 2.23 प्रतिशत बढ़त देखी गई. बांबे शेयर बाज़ार में बीएचईएल, आइसीआईसीआई बैंक, मारुति, हिंदुस्तान लीवर के शेयरों में बढ़ोतरी हुई है जबकि डीएलएफ़ और टाटा मोटर्स के शेयरों में कमी दर्ज हुई. जापान में भी सुधार उधर जापान के निक्केइ सूचकांक में भी बुधवार को उछाल देखा गया है. निक्केइ के शेयरों ने 6.4 प्रतिशत की छलांग लगाई है. दक्षिण कोरिया के शेयर बाज़ारों में भी सात प्रतिशत से ज़्यादा उछाल देखा गया है. मंगलवार को जापान का निक्केइ सूचकांक छह प्रतिशत ऊपर जाकर बंद हुआ था. जापान का शेयर बाज़ार दो दिन पहले 26 वर्षों के न्यूनतम स्तर चला गया था. ग़ौरतलब है कि मंगलवार को अमरीका में न्यूयॉर्क का डाउ जोंस सूचकांक दस प्रतिशत से ऊपर जाकर बंद हुआ था जिसका असर पूरी दुनिया के बाज़ारों पर हुआ है. मंगलवार को लंदन, पेरिस और फ़्रैंकफ़र्ट के बाज़ारों में भी सुधार देखा गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया भर में शेयर बाज़ार संभले28 अक्तूबर, 2008 | कारोबार आइसलैंड में ब्याज की दर 18 प्रतिशत28 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में हाहाकार24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में भूचाल24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार दो वर्षों के निचले स्तर पर23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार उपहारों पर भी पड़ी मंदी की मार23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||