BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 अक्तूबर, 2008 को 17:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेयर बाज़ारों में हाहाकार
जापान का शेयर बाज़ार

विश्वव्यापी आर्थिक मंदी की आशंका को देखते हुए एक बार फिर दुनियाभर के शेयर बाज़ार मुँह के बल गिरे हैं. निवेशकों में डर है और वित्तीय संकट से उबारने की सारी कोशिशें विफल हो रही हैं.

एशिया और यूरोप के बाद अमरीकी शेयर बाज़ार की स्थिति भी ख़राब है. डाउ जोंस में शुरुआती गिरावट दर्ज की गई है जबकि नैसडैक का सूचकांक दो फ़ीसदी से ज़्यादा गिरा है.

भारतीय शेयर बाज़ार का तो बहुत बुरा हाल रहा. मुंबई शेयर बाज़ार का सूचकांक 1000 से ज़्यादा अंक गिरकर 8701.07 पर बंद हुआ.

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 359.15 अंक गिरकर 2585 अंकों पर बंद हुआ. भारतीय शेयर बाज़ारों में ऐसा उस समय हुआ जब शुक्रवार को रिज़र्व बैंक ने अपनी मुद्रा और कर्ज़ नीति की घोषणा की.

जानकारों का मानना है कि बाज़ार के पक्ष में कोई घोषणा न होने के कारण निवेशकों का उत्साह गिर गया और इस कारण भारी बिकवाली का दौर चला.

अन्य बाज़ार

दुनियाभर के बाज़ारों में शुक्रवार की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. जापान का निकेई 9.6 प्रतिशत नीचे गिरा. दक्षिण कोरिया में शेयर बाज़ार 10 प्रतिशत से भी ज़्यादा गिरा.

जबकि हाँगकाँग में आठ प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई. भारतीय बाज़ारों की स्थिति ख़राब रही ही.

एशियाई बाज़ारों के बाद यूरोपीय बाज़ारों का भी बुरा हाल रहा. लंदन शेयर बाज़ार पाँच फ़ीसदी गिरा, तो फ़्रैंकफ़र्ट में गिरावट पाँच प्रतिशत से ज़्यादा रही. जबकि पेरिस बाज़ार तीन फ़ीसदी नीचे गिरकर बंद हुआ.

तेल उत्पादक देशों की कोशिशों के बावजूद तेल की क़ीमतों में गिरावट का भी दौर जारी रहा. ओपेक की बैठक में यह फ़ैसला हुआ कि प्रतिदिन 15 लाख बैरल कम तेल का उत्पादन किया जाएगा.

चिंता

ब्रिटेन में भी मंदी की आशंका और बढ़ी है. जुलाई और सितंबर महीने के बीच अर्थव्यवस्था 16 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गई.

भारतीय निवेशक भी परेशान हैं

वर्ष 1992 के बाद पहली बार डॉलर के मुक़ाबले पाउंड की क़ीमत में बड़ी गिरावट देखी गई. यूरो की क़ीमतों में भी गिरावट का ही रुख़ रहा.

मॉस्को शेयर बाज़ार में गिरावट का ऐसा आलम रहा कि शेयरों की ख़रीद-बिक्री 28 अक्तूबर तक के लिए निलंबित कर दी गई है.

दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की कोशिशों और अरबों डॉलर के वित्तीय पैकेज के बावजूद शेयर बाज़ार संभल नहीं पा रहे हैं. निवेशकों में शेयरों की घटती क़ीमत के कारण चिंता है.

उनमें इस बात की भी चिंता है कि कंपनियाँ कहीं दिवालिया न हो जाए. इस कारण दुनिया भर के बाज़ारों में बिकवाली का दौर चल रहा है.

एलन ग्रीनस्पैन'ये वित्तीय सूनामी है'
अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व के पूर्व चेयरमैन एलन ग्रीनस्पैन का कहना है कि ऐसा संकट शताब्दी में एक बार आता है.
परेशान मध्यवर्गनकदी का संकट गहराया
वैश्विक मंदी की वजह से भारत में भी नकदी की समस्या गहरा गई है.
 (फ़ाइल फ़ोटो)रियल एस्टेट की बारी!
भारत में उड्डयन के बाद रियल एस्टेट की नौकरियों पर गाज गिर सकती है.
हेनरी पॉलसनबजट घाटा तीन गुना
अमरीका का वार्षिक बजट घाटा अधिकतम स्तर तक पहुँच गया है.
चिदंबरमबैंकों को 25000 करोड़
भारत सरकार ने बैंकों को 25 हज़ार करोड़ रुपयो का पैकेज देने की घोषणा की.
महामंदी से तुलना
मौजूदा आर्थिक संकट की तुलना वर्ष 1930 की महामंदी से हो रही है.
शेयर बाज़ारथोड़ा असर पड़ेगा
प्रतिष्ठित बिजनेस अख़बार इकोनोमिक टाइम्स के संपादक एमके वेणु की राय.
इससे जुड़ी ख़बरें
तेल का उत्पादन घटाने का फ़ैसला
24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
भारतीय शेयर बाज़ार में भूचाल
24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
उपहारों पर भी पड़ी मंदी की मार
23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>