दूसरी तिमाही में सैमसंग की भारी कमाई

इमेज स्रोत, Reuters
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा है कि उसके स्मार्टफ़ोन्स के बढ़ती बिक्री की वजह से दूसरी तिमाही में उसके लाभ में 79 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की संभावना है.
कंपनी का अनुमान है कि इस अवधि में कंपनी को 5.9 अरब डॉलर का लाभ हो सकता है जो वर्ष 2008 के बाद से सबसे बड़ा लाभ होगा.
सैमसंग ने इसी वर्ष की शुरुआत में नोकिया से दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी होने का खिताब छीन लिया था.
विश्लेषकों का कहना है कि सैमसंग का लाभ आने वाले महीनों में और बढ़ सकता है.
एचएमसी इंवेस्टमेंट सेक्युरिटीज़ के विश्लेषक नो ज्युन चांग का कहना है, "चालू तिमाही में सैमसंग की कमाई और अधिक होगी क्योंकि उच्च तकनीक वाले महंगे गैलेक्सी एस-III की बिक्री बढ़ेगी."
उनका कहना है, "हमारा आकलन है कि तीसरी तिमाही में गैलेक्सी एस-III की बिक्री 1.9 करोड़ सेट तक बढ़ जाएगी."
बढ़ती प्रतिस्पर्धा
सैमसंग ने गैलेक्सी स्मार्टफ़ोन रेंज का नया फ़ोन गैलेक्सी एस-III पिछले मई में बाज़ार में उतारा गया है और बाज़ार ने इस फ़ोन का खुलकर स्वागत किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
पिछले महीने सैमसंग मोबाइल फ़ोन डिविज़न के प्रमुख शिन जॉन्ग क्यूँ ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि वह जुलाई तक एक करोड़ गैलेक्सी एस-III बेच लेगी.
हालांकि इस फ़ोन की शुरुआती बिक्री बहुत अच्छी रही है लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि वर्ष के अंत तक इसकी बिक्री की रफ़्तार धीमी पड़ेगी क्योंकि ऐपल आईफ़ोन का नया मॉडल बाज़ार में उतारने जा रहा है.
आईफ़ोन और सैमसंग को स्मार्टफ़ोन के मामले में एक दूसरे का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है.
क़ानूनी लड़ाई
आईफ़ोन से बाज़ार में मिल रही प्रतिस्पर्धा ही अकेली चुनौती नहीं है जो आने वाले दिनों में सैमसंग को मिलने वाली है.
दुनिया के कई देशों में सैमसंग को ऐपल की ओर से पेटेंट के उल्लंघन का क़ानूनी मामला झेलना पड़ रहा है.
पेटेंट के ही एक मामले में इस महीने की शुरुआत में एक अदालत ने सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस स्मार्टफ़ोन और गैलेक्सी टैब 10.1 की अमरीका में बिक्री पर रोक लगा दी थी.
इसके बाद चिंता जताई गई थी कि इससे एक प्रमुख बाज़ार में सैमसंग की बिक्री पर असर पड़ सकता है.
विश्लेषक कहते हैं कि सैमसंग के लिए बड़ा डर ये है कि ये विवाद बड़ा हो सकता है और इससे उसके स्मार्टफ़ोन की बिक्री पर असर पड़ सकता है, जिसमें गैलेक्सी एस-III भी शामिल है.












