राव, अटल, मनमोहन से मोदी तक: दिग्गजों को चुनावी चुनौती देने के शौकीन 'इलेक्शन किंग'

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, सुभाष चंद्र बोस
- पदनाम, बीबीसी तमिल
भारत में चुनाव को लोकतंत्र के महापर्व के तौर पर देखा जाता है.
हर चुनाव के दौरान विविध पृष्ठभूमि के उम्मीदवार चुनाव मैदान में होते हैं. इनमें कुछ सेलिब्रेटी होते हैं तो कुछ एकदम आम लोग.
चुनावी रंग भी दिलचस्प होते हैं, सनसनीखेज़ प्रचार, मंचों से भड़काऊ भाषण, रंगारंग रैलियां, पोस्टर, बैनर, झंडे, रोड शो ये सब मिलकर चुनाव का रोमांच बढ़ाते हैं. हर उम्मीदवार चुनाव जीतने के इरादे से ही मैदान में होता है.
तमिलनाडु के सेलम ज़िले के मेट्टूर से आने वाले के. पद्मराजन के लिए किसी चुनाव में लक्ष्य 'हार' ही रहा है. चौंकिए नहीं, ये हक़ीक़त है.
उन्होंने साल 1988 से अब तक 239 चुनाव लड़े हैं, उनके नाम भारत में सर्वाधिक चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड भी है.
हालांकि ये अलग बात है कि अब तक उन्हें चुनावी जीत का इंतज़ार है.
कितने राज्यों में चुनाव लड़ चुके हैं पद्मराजन

इमेज स्रोत, K Padmarajan
पद्मराजन 12 राज्यों में अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ चुके हैं. इसमें विधानसभा, संसद और यहां तक की राष्ट्रपति पद का चुनाव भी शामिल है.
भारत में चुनाव लड़ने की पात्रता रखने वाला कोई भी शख़्स कहीं से चुनाव लड़ सकता है. इसके लिए उसे हलफ़नामा दाख़िल करना होता है.
पद्मराजन बीबीसी तमिल से कहते हैं, "सच कहूं तो मेरा लक्ष्य और भी चुनाव हारना है."
यक़ीन करना भले मुश्किल हो, लेकिन यह उनकी अजीबोगरीब इच्छा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि इलेक्शन किंग कहलाने वाले पद्मराजन की दिलचस्पी चुनाव लड़ने में किस तरह पैदा हुई?
उनकी स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं हुई थी, तब से उन्होंने साइकिल मरम्मत करने का काम शुरू कर दिया था.
हालांकि बिना कॉलेज गए उन्होंने डिस्टेंस एजुकेशन से इतिहास में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है, लेकिन साइकिल मरम्मत की दुकान आज भी उनका मुख्य पेशा बना हुआ है.
चुनाव लड़ने का पैसा कहां से आता है?

इमेज स्रोत, K Padmarajan
उन्होंने अब तक जो 239 चुनाव लड़े हैं, वो साइकिल मरम्मत की दुकान से होने वाली आमदनी से लड़े हैं.
उनका दावा है कि अब तक वे चुनाव लड़ने के लिए एक करोड़ रुपये मेहनत की कमाई ख़र्च कर चुके हैं.
चुनाव लड़ने की इच्छा के बारे में वे बताते हैं, "इसी साइकिल की दुकान पर बैठे हुए मेरी इच्छा चुनाव लड़ने की हुई थी. वो 1988 का साल था, जिसके बाद मेरा जीवन एक तरह से बदल ही गया."
जब उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ने वाला हूं तो उनके दोस्तों ने मजाक़ उड़ाते हुए कहा कि एक साइकिल दुकानदार किस तरह से चुनाव लड़ पाएगा.
यही वजह है कि पद्मराजन अब तक 239 चुनाव लड़ चुके हैं.

लेकिन क्या उनकी इस ज़िद को परिवार वालों का भी समर्थन हासिल है, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, "पहले तो लोगों ने काफ़ी विरोध किया, लेकिन समय के साथ उन्हें भी मेरी बात समझ में आ गई."
पद्मराजन के बेटे श्रीजेश एमबीए ग्रेजुएट हैं. वे अपने पिता की ज़िद के बारे में कहते हैं, "जब मैं पढ़ता था, तब मैं अपने पिता से नाराज़ रहता था. मुझे अचरज होता था कि वे क्या कर रहे हैं, लेकिन जब मैं बड़ा हुआ तो समझने लगा कि मेरे पिता का लक्ष्य क्या है."
"वे आम लोगों तक यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि कोई भी आदमी चुनाव लड़ सकता है. इसके बाद मैंने हमेशा उनका साथ दिया है."
चुनाव लड़ने से बिगड़ी परिवार की हालत

इमेज स्रोत, K Padmarajan
लगातार चुनाव लड़ने की वजह से परिवार को आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है, साथ में कई बार उन्हें अप्रत्याशित ख़तरे का सामना भी करना पड़ा है.
के पद्मराजन दावा करते हैं कि 1991 में आंध्र प्रदेश के नांदयाल से होने वाले उप चुनाव के लिए जब उन्होंने पीवी नरसिम्हा राव के ख़िलाफ़ चुनाव मैदान में पर्चा दाख़िल किया तो उसके कुछ देर बाद कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था.
उनके दावे के मुताबिक़, वे किसी तरह से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकले और जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन चुनाव लड़ने की इच्छा पर कोई असर नहीं पड़ा.
पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के अलावा, पद्मराजन 2004 में लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी, 2007 और 2013 में असम में मनमोहन सिंह और 2014 में वडोदरा में मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं.
इतना ही नहीं, वे भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों केआर नारायणन, अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी और रामनाथ कोविंद के साथ-साथ वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ख़िलाफ़ भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं.
तमिलनाडु में वे के. करुणानिधि, जे. जयललिता, एमके स्टालिन और ईके पलानीस्वामी, कर्नाटक में सिद्धारमैया, बासवराज बोम्मई, कुमारास्वामी और येदियुरप्पा, केरल में पिनराई विजयन और तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव जैसे मुख्यमंत्रियों के सामने भी चुनाव लड़ चुके हैं.
वे जहां से चुनाव लड़ते हैं, वहां क्या वे चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं, इस सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि वे जाकर नामांकन दाखिल करते हैं, चुनाव प्रचार नहीं करते.
पद्मराजन को सबसे अधिक वोट कहां मिले

इमेज स्रोत, Getty Images
सिर्फ नामांकन के लिए जाने वाले पद्मराजन ने 2019 में राहुल गांधी के ख़िलाफ़ वायनाड से चुनाव लड़ा था. यहां उन्हें 1887 वोट मिले थे.
हालांकि अपने वार्ड के चुनाव में एक बार ऐसी भी स्थिति रही कि पद्मराजन को एक भी वोट नहीं मिला था.
इसके अलावा 2011 में मेट्टूर विधानसभा चुनाव में उन्हें 6 हजार 273 वोट मिले थे और यह किसी चुनाव में उन्हें मिले सबसे ज्यादा वोट थे.
पद्मराजन के मुताबिक़, उनकी नीति चुनाव हारने की है.

इसके चलते ही पद्मराजन का नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में सबसे ज़्यादा चुनाव हारने वाले उम्मीदवार के तौर पर दर्ज है.
हालांकि उनका इरादा अब सबसे ज़्यादा चुनाव लड़ने के लिए गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में शामिल होना है.
दरअसल भारत में पद्मराजन से पहले काका जोगिंदर सिंह धरतीपकड़ ने भी लगातार चुनाव लड़ने की मिसाल कायम की थी.
1962 में उन्होंने चुनाव लड़ने की शुरुआत की थी. दिसंबर, 1998 में निधन से पहले तक वे क़रीब-क़रीब 300 के आसपास चुनाव लड़ चुके थे.
उन्होंने भी स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई. वे चुनाव क्षेत्र में अपना प्रचार भी करते थे और लोगों से अपील करते थे कि उन्हें वोट ना दें.
बहरहाल पद्मराजन 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु की धर्मपुरी सीट से अपना नामांकन दाख़िल कर चुके हैं.
उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इलेक्शन किंग की पूरी कोशिश धरतीपकड़ से आगे निकलने की है.
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















