लोकसभा चुनाव: आरजेडी ने किया उम्मीदवारों का एलान, जानिए कहां से कौन है मैदान में
लोकसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
लाइव कवरेज
कीर्ति दुबे and स्नेहा
लोकसभा चुनाव: आरजेडी ने किया उम्मीदवारों का एलान, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य को मिला टिकट
इमेज स्रोत, ANI
लोकसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
आरजेडी के ट्विटर हैंडल से उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "पार्टी के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशी चयन एवं निर्णय लेने के लिए अधिकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों के नाम पर अपनी स्वीकृति दी है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
आरजेडी ने मीसा भारती को पाटलीपुत्र से, रोहिणी आचार्य को सारण से, बीमा भारती को पूर्णिया से, अली अशरफ़ फातमी को मधुबनी से, रितु जायसवाल को शिवहर से, अनीता देवी महतो को मुंगेर से टिकट दिया है.
आरजेडी ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया है.
महाराष्ट्र का ये गांव कैसे बन गया पानी के टैंकर का हब
वीडियो कैप्शन, महाराष्ट्र का ये गांव कैसे बन गया पानी के टैंकर बनाने का गढ़
एक ओर जहां महाराष्ट्र के कई इलाक़े पानी की कमी और सूखे की मार झेल रहे हैं, वहीं बीड ज़िले का मादलमोही गाँव वाटर टैंकर के प्रोडक्शन का केंद्र बन गया है.
जब आप इस गाँव में प्रवेश करेंगे तो आपको एक लाइन से कई वाटर टैंकर खड़े दिखाई दे जाएँगे.
कैसे एक गांव वाटर टैंकर बनाने का हब बन गया... देखिए ये कहानी.
रिपोर्ट: श्रीकांत बांगले
शूट: किरन सकले वीडियो
एडिट: अरविंद पारेकर
राज ठाकरे की घोषणा- पीएम मोदी को देंगे बिना शर्त समर्थन
इमेज स्रोत, Raj Thackeray
इमेज कैप्शन, मनसे प्रमुख राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में बिना किसी शर्त के बीजेपी का समर्थन करेंगे.
राज ठाकरे ने अपने भाषण में कहा, "मैंने देवेंद्र फडणवीस से कहा कि हम राज्यसभा या विधान परिषद नहीं चाहते हैं. मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. लेकिन मैं पीएम नरेंद्र मोदी को बिना किसी शर्त के समर्थन करने की घोषणा करता हूं."
मनसे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो विधानसभा चुनाव की तैयारी करें.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे के इस बयान का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि वो बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन का समर्थन करने के लिए उनका स्वागत करते हैं.
जम्मू और कश्मीर की इस लड़की के क्यों मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर और मिताली राज
वीडियो कैप्शन, जम्मू-कश्मीर की इस लड़की के क्यों मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर और मिताली राज
जम्मू और कश्मीर के सोपोर की रहने वालीं हुरमत इरशाद इन दिनों चर्चा में हैं.
हाल ही में बल्लेबाज़ी करते हुए सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था.
इसके बाद सचिन तेंदुलकर और मिताली राज ने उनकी बल्लेबाज़ी की तारीफ़ की थी.
हुरमत ने बल्लेबाज़ी का ये हुनर कैसे सीखा और भविष्य में क्रिकेट को लेकर उनका क्या सपना है?
जम्मू और कश्मीर से बीबीसी के लिए माजिद जहांगीर की ये रिपोर्ट देखिए.
एडिट: शाहनवाज़ अहमद
स्विट्ज़रलैंड की वो बुज़ुर्ग महिलाएं जिन्होंने जलवायु परिवर्तन पर जीता है एक बड़ा मुकदमा
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, जलवायु परिवर्तन पर आया एक बड़ा फ़ैसला
यूरोपीयन कोर्ट ऑफ़ ह्यूमन राइट्स ने जलवायु परिवर्तन को लेकर अभियान चला रहे लोगों के पक्ष में एक ऐतिहासिक फ़ैसला दिया है.
अदालत ने अपने फ़ैसले में कहा है कि स्विट्ज़रलैंड ने क़रीब दो हज़ार से ज़्यादा बुजुर्ग महिलाओं के स्वास्थ्य और जीवन के अधिकार का उल्लंघन किया है क्योंकि उन्होंने जलवायु परिवर्तन के ख़िलाफ़ लड़ाई में उचित कदम नहीं उठाया.
फ़ैसले में कहा गया है कि कार्बन उत्सर्जन कम करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने में प्रशासन ने पर्याप्त कदम नहीं उठाए. स्विट्ज़रलैंड की बुजुर्ग महिलाओं के एक समूह ने पहला जलवायु परिवर्तन का मुकदमा जीत लिया है.
ये महिलाएं अपने 70वें साल में हैं. उनका कहना है कि उम्र और ख़ास तौर पर महिला होने की वजह से हीट वेव से वो बुरी तरह परेशान हैं. जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी बातों से दुनियाभर के लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाली स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग ने भी इन महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं.
ईद से पहले यहां सड़कों पर क्यों फंसे लोग
वीडियो कैप्शन, ईद से पहले यहां सड़कों पर क्यों फंसे लोग
ईद पर अपने घर-परिवार और दोस्तों के बीच लौटने का संघर्ष.
ये नज़ारा इंडोनेशिया का है, जहां जकार्ता से सौ किलोमीटर दूर मेराक में भीषण ट्रैफ़िक जाम लगा है.
ये गाड़ियां फ़ेरी में सवार होने की कोशिश कर रही हैं और बाहर इनकी लंबी कतार लगी है.
ईद का चांद नहीं नज़र आया, अब कब होगी ईद?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जामा मस्जिद
भारत में ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी.
मुसलमानों के पवित्र माह रमज़ान के अंत में ईद उल-फ़ितर का त्योहार मनाया जाता है.
लखनऊ के मरकज़ी चांद कमेटी ने कहा है कि आज चांद नहीं दिखा है और अब ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी.
इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के चेयरपर्सन मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया, "नौ अप्रैल, 2024 को आकाश साफ़ था लेकिन चांद नज़र नहीं आया. देश के किसी भी दूसरे हिस्से में चांद देखे जाने की कोई जानकारी नहीं है. इसलिए इसकी बुनियाद पर ये घोषणा की जाती है कि कल 10 अप्रैल को 30वां रोज़ा होगा और 11 को ईद मनाई जाएगी."
दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम और फ़तेहपुरी मस्जिद के इमाम ने भी 11 अप्रैल को ईद मनाने की बात कही है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इस्लाम के त्योहार और उनके रीति रिवाज़ चंद्रमा पर आधारित हिज़री कैलेंडर के अनुसार चलते हैं.
इस कैलेंडर में भी साल में 12 महीने होते हैं और रमज़ान नौवाँ महीना होता है.
मुसलमानों के लिए चंद्रमा पर आधारित कैलेंडर का पालन काफ़ी अहम होता है.
रमज़ान के महीने में मुसलमान भोर से लेकर सूरज ढलने तक उपवास करते हैं. यानी इस दौरान वे कुछ भी खाते या पीते नहीं हैं.
लोकसभा चुनाव 2024: 'हीट वेव' से उम्मीदवारों और मतदाताओं को कितनी मुश्किल होने वाली है
नेतन्याहू के रफ़ाह में सैन्य अभियान के लिए तारीख़ तय करने के बाद आई हमास की प्रतिक्रिया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा
इसराइल के रफ़ाह में सैन्य अभियान शुरू करने के बयान के बीच हमास ने कहा है कि इसराइल की ये चेतावनी इसराइली बंधकों को छोड़े जाने के बदले संघर्षविराम को लेकर हो रही वार्ता पर सवाल खड़ी करती है.
हमास के प्रवक्ता समी अबू ज़हरी ने कहा है कि मिस्र में मध्यस्थों ने जो प्रस्ताव दिए हैं, समूह उसकी समीक्षा कर रहा है लेकिन उन्होंने इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू के बयान की निंदा की है.
नेतन्याहू ने सोमवार को कहा था कि रफ़ाह में सैन्य अभियान के लिए तारीख तय कर ली गई है.
फ्रांस, जॉर्डन और मिस्र ने इसराइल से कहा है कि वो रफ़ाह में इस तरह की कार्रवाई न करें क्योंकि यहां बड़ी संख्या में फ़लस्तीनी लोगों ने शरण लिया हुआ है.
अमेरिका भी इस अंतरराष्ट्रीय कोशिश में शामिल हो गया है.
मिस्र के अधिकारियों ने बताया है कि मध्यस्थों की तरफ़ से संघर्षविराम के लिए पेश प्रस्ताव में छह सप्ताह का संघर्ष विराम है शामिल है. इसके बदले प्रस्ताव रखा गया है कि हमास 40 बंधकों को रिहा करेगा और इसराइल, कै़द में रह रहे कम से कम 700 फ़लस्तीनियों को छोड़ेगा.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
भारत में पूर्ण सूर्य ग्रहण कब दिखाई देगा और इसे देखने लोग हज़ारों मील दूर क्यों चले जाते हैं?
केजरीवाल पर कोर्ट फ़ैसला: बीजेपी बोली- कट्टर ईमानदार की छवि चकनाचूर, आप ने दिया जवाब
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी और आप के सौरभ भारद्वाज
ई़डी की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ अरविंद केजरीवाल की याचिका ख़ारिज़ होने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है.
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "आम आदमी पार्टी का अहंकार चकनाचूर हो गया है. स्वघोषित कट्टर ईमानदार का किरदार धारदार तथ्यों के साथ पूरी तरह तार-तार हो गया है. ये सामान्य बात नहीं है, जिस प्रकार से उन्होंने जमानत के लिए नहीं बल्कि अपनी हिरासत को चुनौती दी थी."
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "ऐसा करना अहंकार ही था. अहंकार ये था कि मुझे छूट नहीं चाहिए, मुझे दूसरे को गलत साबित करना है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वो दिल्ली उच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं लेकिन सीएम पर इसके फ़ैसले से वो सहमत नहीं हैं. वो इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
उन्होंने कहा, "अब तक जो तथाकथित आबकारी मामले में हुआ है, उसको देखकर समझकर कही जा सकती है कि ये पूरा का पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग का नहीं बल्कि हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक षडयंत्र है."
"इसके अंदर हिंदुस्तान के सबसे ज़्यादा वोटों से जीतने वाले किसी भी राज्य के मुख्यमंत्रियों में सबसे आगे अरविंद केजरीवाल को और उनकी राजनीतिक पार्टी को नष्ट करने का ख़त्म करने का षडयंत्र है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि अदालत ने अरविंद केजरीवाल पर अपना फ़ैसला दिया है लेकिन पिछले कई दिनों से जो मैं कह रहा हूं, उसको पूरी जिम्मेदारी से दोहराता हूं कि ये भारत के इतिहास का सबसे बड़ा षडयंत्र है. ये अरविंद केजरीवाल और पंजाब की सरकार को ख़त्म करने की साजिश है.
पीएम मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग पहुंचे कांग्रेस नेता, क्या है पूरा मामला?
रणदीप सुरजेवाला और मल्लिकार्जुन खड़गे को ईसी का कारण बताओ नोटिस, मामला क्या है?
इमेज स्रोत, ANI
अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के ख़िलाफ़ कथित अभद्र टिप्पणी के मामले में निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
चुनाव आयोग ने इस मामले में मल्लिकार्जुन खड़गे से भी जवाब मांगा है कि उन्होंने अपने नेताओं के सार्वजनिक भाषणों में महिलाओं के मान-सम्मान से संबंधित नियमों के कठोर अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए हैं.
रणदीप सुरजेवाला और मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों को ही अपने जवाब निर्वाचन आयोग के समक्ष दाखिल करने का निर्देश दिया गया है.
रणदीप सुरजेवाला को जवाब दाखिल करने के लिए 11 अप्रैल की शाम तक का समय दिया गया है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष को 12 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है.
रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि उस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और उनका इरादा बीजेपी सांसद को आहत करने या उनका अपमान करने का नहीं था.
माधवी लता: ओवैसी के ख़िलाफ़ हैदराबाद के चुनावी मैदान में उतरीं बीजेपी उम्मीदवार कौन हैं?
दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी को कानूनी तौर पर सही बताया, ये बातें भी कही,
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल
दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी की गिरफ़्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका ख़ारिज़ करते हुए कहा कि ईडी ने कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया है.
सुनवाई के दौरान जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने कहा, "इस कोर्ट के समक्ष ईडी ने जो दस्तावेज़ दिए हैं, उसमें कानून का पालन किया गया है. ईडी ने व्यक्ति की गिरफ़्तारी में पीएमएलए एक्ट और सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का पालन किया है."
उन्होंने कहा, "ईडी ने जो दस्तावेज़ पेश किए हैं, उसमें हवाला डीलर्स के बयान हैं और उसमें 2022 में गोवा में आप से चुनाव लड़ने वाले एक उम्मीदवार का बयान है."
जस्टिस शर्मा ने कहा, "आबकारी नीति मामले में जो दो अभियुक्त गवाह बने हैं, उन्होंने भी केजरीवाल के ख़िलाफ़ बयान दिए हैं. उनके खुद के उम्मीदवार ने कहा कि नकदी में दी गई राशि का इस्तेमाल गोवा चुनाव में हुआ. अदालत ने उन बयानों पर भी गौर किया है जो एक पूरी चेन की तरह हैं, जिसमें ये कहा गया है कि गोवा चुनाव में नकदी भेजी गई थी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
केजरीवाल ने तर्क दिया था कि अभियुक्त से गवाह बने व्यक्ति के बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और ईडी ने वो शुरुआती बयान इसमें नहीं लगाए हैं जिनमें उन पर आरोप नहीं थे.
केजरीवाल की इस दलील पर जज ने कहा, "अप्रूवर्स (वादा माफ़ गवाहों) ने अपनी इच्छा से बयान दिया है या नहीं, इस पर ये अदालत फिलहाल सवाल नहीं उठा सकती है. हालांकि, मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियुक्त उनसे क्रॉस एग्जामिनेशन (ज़िरह) कर सकते हैं,"
केजरीवाल ने ये भी दी दलील दी थी कि ईडी उनकी गिरफ़्तारी की जगह अलग-अलग माध्यमों से उनसे पूछताछ कर सकती है. इस पर अदालत ने कहा कि एजेंसी को ये निर्देश नहीं दिया जा सकता है कि वो अभियुक्त की सहूलियत के हिसाब से जांच करें.
जस्टिस शर्मा ने कहा कि केजरीवाल को कोई विशेषाधिकार नहीं दिया जा सकता है. जस्टिस शर्मा ने अभियुक्त की गिरफ़्तारी के समय को लेकर दी गई दलील को भी ख़ारिज कर दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
मणिपुर हिंसा पर काबू पाने की कोशिशों पर क्या बोले पीएम मोदी- प्रेस रिव्यू
ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका ख़ारिज की
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल
दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी की गिरफ़्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका ख़ारिज कर दी है.
बीबीसी पत्रकार उमंग पोद्दार ने बताया है कि हाई कोर्ट ने कहा है कि सीएम की याचिका में गिरफ़्तारी को चुनौती दी गई है न कि ये याचिका जमानत के बारे में है.
केजरीवाल ने अपनी गिरफ़्तारी के साथ ही ईडी की हिरासत में अपनी रिमांड को भी चुनौती दी थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने हाल ही में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ़्तार किया था.
कोर्ट ने बुधवार को केजरीवाल की याचिका पर अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल
दिल्ली की नई आबकारी नीति पर विवाद
दिल्ली सरकार ने एक नई आबकारी नीति (आबकारी नीति 2021-22) नवंबर 2021 में लागू किया था.
नई आबकारी नीति लागू करने के बाद दिल्ली का शराब कारोबार निजी हाथों में आ गया था.
शराब की सभी दुकानें निजी हाथों में चली गई थीं.
दिल्ली सरकार ने इसका तर्क दिया था कि इससे इस कारोबार से प्राप्त होने वाले राजस्व में वृद्धि होगी.
दिल्ली सरकार की यह नीति शुरू से ही विवादों में रही. लेकिन जब यह विवाद बहुत बढ़ गया तो नई नीति को ख़ारिज करते हुए सरकार ने जुलाई 2022 में एक बार फिर पुरानी नीति को ही लागू कर दिया. बीजेपी केजरीवाल पर इस मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी इस मामले में जेल में बंद हैं.
रोहिणी आचार्य: पिता लालू प्रसाद यादव के गढ़ रहे सारण को वापस पाना बेटी के लिए कितनी बड़ी चुनौती
पीएम मोदी और भाजपा के लोग आने वाले नतीजों से डरे हुए हैं: तेजस्वी यादव
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें धर्म के बारे में भाजपा के नेताओं को स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा, "हमको भाजपा के लोगों को जवाब नहीं देना है. हम हर धर्म का सम्मान करते हैं. आप सब लोगों को पता है कि हमारे घर में मंदिर है. छठ पूजा मेरी मां लगातार करती रही है, यहां अब ये छठी मईया कर रहे हैं, हम बुतरू से ही कर रहे हैं."
तेजस्वी यादव ने कहा, "पीएम बार-बार आएंगे. इस देश में कोई भी कहीं भी जा सकता है. लेकिन पीएम और भाजपा के लोग जो नतीजे आने वाले हैं, उससे डरे हुए हैं इसलिए आ रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "मैं सिर्फ़ ये कहूंगा कि तेजस्वी यादव और उनके पिता को ये बताने दें कि उनका पीएम उम्मीदवार कौन है? आपकी सरकार नहीं बनेगी. ये सिर्फ़ हार की हताशा है."
रविवार को बिहार के नवादा में एक चुनावी रैली को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा था कि विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इंडिया गठबंधन के लोगों पर सनातन धर्म का विरोध करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत 'जय छठी मईया' के नारे और स्थानीय बोली मगही में अभिवादन से किया.