लोकसभा चुनाव 2024: कुछ बड़े चेहरे जो जीते और कुछ दिग्गज जो चूक गए

इमेज स्रोत, ANI
सात चरणों तक चले लोकसभा चुनावों के बाद मंगलवार को मतगणना हुई.
सुबह आठ बजे शुरू हुआ रुझानों का सिलसिला चला जो दोपहर बाद कई उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर लाया तो कई उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा.
कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन भारतीय राजनीतिक के कई बड़े नाम आसानी से जीत हासिल करने में कामयाब रहे.
आइए एक नज़र डालते हैं ऐसे ही चेहरों पर जिनमें से कुछ के लिए ये दिन यादगार बन गया और कुछ को निराश कर गया.

जीतने वाले उम्मीदवार

इमेज स्रोत, ANI
नरेंद्र मोदी, वाराणसी, बीजेपी
देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से 152513 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को हराया है. पीएम मोदी को 612970 वोट मिलें. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 460457 वोट मिले हैं.
हेमा मालिनी, मथुरा, बीजेपी
मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने 293407 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 510064 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धंगर को 216043 वोट मिले हैं.
कंगना रनौत, मंडी, बीजेपी
एक्ट्रेस और भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत दर्ज की है. कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74755 वोटों से हराया है. कंगना को 537022 वोट मिले हैं.
राहुल गांधी, वायनाड/रायबरेली, कांग्रेस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड और यूपी के रायबरेली लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है.
राहुल गांधी को वायनाड में 647445 वोट मिले हैं. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के एन्नी राजा को 364422 वोटों से हराया है.
दूसरी सीट रायबरेली से उन्होंने 390030 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को हराया है. राहुल को रायबरेली में 687649 वोट मिले.
अखिलेश, अमित शाह और गडकरी को जीत

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
अखिलेश यादव, कन्नौज, सपा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक को 170076 वोटों से हराया है. अखिलेश यादव को कन्नौज में 640207 वोट मिले.
अमित शाह, गांधीनगर, बीजेपी
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से 744716 रिकॉर्ड वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी सोनल रमनभाई पटेल को हराया. अमित शाह को 1010972 वोट मिले.
नितिन गडकरी, नागपुर, बीजेपी
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने नागपुर लोकसभा सीट जीत दर्ज की है. नितिन गडकरी को 652809 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विकास ठाकरे को 136868 वोटों से हाराया.
ओवैसी, थरूर और पठान भी जीते
असद्दुदीन ओवैसी, हैदराबाद, एआईएमआईएम
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट से पांचवी बार जीत दर्ज की है. ओवैसी ने बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता को 338087 वोटों से हराया है. ओवैसी को 661981 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 323894 मिले.
यूसुफ पठान, बहरमपुर, टीएमसी
पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के बहरमपुर से भाजपा उम्मीदवार यूसुफ पठान ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को 85328 वोटों से हराया है. यूसुफ पठान को 522974 वोट मिले हैं.
किशोरी लाल, अमेठी, कांग्रेस
यूपी की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को 167196 वोटों से हराया है. उन्हें 539228 वोट मिले हैं. इसी सीट पर पिछली बार स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को हराया था.
मनोज तिवारी, नार्थ-इस्ट दिल्ली, बीजेपी
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने नार्थ-इस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. मनोज तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को लगभग 137066 वोटों से हराया है. मनोज तिवारी को करीब 821567 वोट मिले हैं.
संबित पात्रा, पुरी, बीजेपी
भाजपा नेता संबित पात्रा ने ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजू जनता दल के अरूप मोहन पटनायक को करीब 104694 वोटों से हराया है. संबित पात्रा को 629046 वोट मिले हैं. संबित पात्रा पहली बार संसद जाएंगे.
शशि थरूर, तिरुवनंतपुरम, कांग्रेस
कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. शशि थरूर ने बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर को 16077 वोटों से हराया है. शशि थरूर को 358155 वोट मिले हैं.
हारने वाले कैंडिडेट

इमेज स्रोत, ANI
अधीर रंजन चौधरी, बहरमपुर, कांग्रेस
पश्चिम बंगाल की बहरमपुर सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है. अधीर रंजन चौधरी को टीएमसी के यूसुफ पठान ने 539228 वोटों से हराया है. अधीर रंजन चौधरी को 438171 वोट मिले हैं.
स्मृति इरानी, अमेठी, बीजेपी
यूपी की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने स्मृति इरानी को 167196 वोटों से हराया है. स्मृति इरानी को 372032 वोट मिले. पिछली बार इसी सीट से उन्होंने राहुल गांधी को हराया था.
दिनेश लाल यादव, आज़मगढ़, बीजेपी
भोजपुरी सुपरस्टार और आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को सपा प्रत्याशी ने 161035 वोटों से हराया है. दिनेश लाल यादव को 347204 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 508239 वोट मिले हैं.
माधवी लता, हैदराबाद, बीजेपी
हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता को हार का सामना करना पड़ा है. ओवैसी ने माधवी लता को 338087 वोटों से हराया है. माधवी लता को 323894 वोट मिले हैं.
मेनका गांधी, सुल्तानपुर, बीजेपी
सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी हार गई हैं. सपा प्रत्याशी रामभुवल निषाद ने मेनका गांधी को 43174 वोटों से हराया है. मेनका गांधी को सुल्तानपुर में 401156 वोट मिले हैं.
महबूबा, कन्हैया, दिग्विजय को हार

इमेज स्रोत, ANI
महबूबा मुफ़्ती, अनंतनाग राजौरी , पीडीपी
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती चुनाव हार गई हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी मियां अलताफ़ अहमद ने महबूबा मुफ़्ती को 281794 वोटों से हराया है. महबूबा मुफ़्ती को 240042 वोट मिले हैं.
कन्हैया कुमार, नार्थ-इस्ट दिल्ली, बीजेपी
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को 137066 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. नार्थ-इस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को 684501 वोट मिले हैं.
दिग्विजय सिंह,राजगढ़, कांग्रेस
पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को एमपी के राजगढ़ से हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर ने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को 145537 वोटों से हराया है. दिग्विजय को 610602 वोट मिले हैं.
उमर अब्दुल्लाह, बारामुला, नेशनल कॉन्फ़्रेंस
बारामुला से निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल राशिद शेख़ ने नेशनल कॉन्फ़्रेंस के उमर अब्दुल्लाह को 204142 वोटों से हराया है. उमर अब्दुल्लाह को 268339 वोट मिले हैं.
अजय राय, वाराणसी, कांग्रेस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को हार का सामना करना पड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी ने अजय राय को 152513 वोटों से हराया है.
















