यूपी में सपा की बड़ी जीत पर अखिलेश यादव क्या बोले?
मतगणना वाले दिन सुबह से रात तक क्या कुछ हुआ. कौन से प्रमुख चेहरे कहां से जीते, कौन कहां से हारा और जीत के बाद बीजेपी, कांग्रेस नेताओं ने क्या कुछ कहा. पढ़िए सारे अपडेट्स एक जगह.
सारांश
लोकसभा चुनाव 2024: एनडीए ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, इंडिया गठबंधन भी 230 सीटों के पार.
नरेंद्र मोदी बोले- हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें जीत नहीं पाए, जितनी अकेले बीजेपी ने जीती हैं.
राहुल गांधी बोले- चुनाव ने कह दिया है कि नरेंद्र मोदी हम आपको नहीं चाहते हैं, शाह को नहीं चाहते हैं.
सपा की जीत पर अखिलेश यादव बोले- यूपी की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नई राह दिखायी है
राहुल गांधी रायबरेली, वायनाड सीट से जीते. नरेंद्र मोदी वाराणसी और अमित शाह गांधी नगर सीट से जीते.
लाइव कवरेज
प्रवीण, विकास, अभिनव
यूपी में सपा की बड़ी जीत पर अखिलेश यादव क्या बोले?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 30 सीटें जीत चुकी है
और सात सीटों पर आगे चल रही है. ये आंकड़े मंगलवार रात 9.50 बजे तक के हैं.
यूपी में कांग्रेस भी छह सीटें जीतने में सफल
रही है.
बीजेपी 28 सीटों पर जीत चुकी है और पांच सीटों पर रात 9.50 तक आगे चल रही है.
यूपी में सपा और 'इंडिया' गठबंधन की जीत पर पूर्व
सीएम अखिलेश यादव ने जनता का शुक्रिया अदा किया है.
अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''जनता को प्रणाम, जनमत को सलाम! यूपी की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से
नयी राह दिखाई है, नयी आस जगाई है.''
अखिलेश बोले, ''संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण
बचाने की और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करवाने की जीत है. यूपी की प्रगतिशील जनता के
विचार ही वोट के रूप में हमें मिले हैं. ये बँटवारे की नकारात्मक राजनीति के
ख़िलाफ़, सौहार्द-भाईचारे और सकारात्मक राजनीति की जीत
है.''
इंडिया गठबंधन के बारे में अखिलेश ने कहा,
''ये इंडिया गठबंधन और पीडीए की एकता की जीत है. सबको हृदय से धन्यवाद, दिल से शुक्रिया!''
आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी की जीत के मायने, जीएस राम मोहन, संपादक, बीबीसी तेलुगु
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी लहर ने पूरा माहौल बदल दिया है. राज्य में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) को उम्मीद से ज्यादा सफलता मिलते हुए दिखाई दे रही है.
चुनाव आयोग के मुताबिक आंध्र प्रदेश की कुल 25 सीटों में से टीडीपी 16 पर, वाईएसआरसीपी 4 पर, बीजेपी 3 पर और जनसेना पार्टी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
वहीं विधानसभा की कुल 175 सीटों में से 26 पर चुनाव आयोग ने नतीजे घोषित कर दिए हैं. इन 26 सीटों में 20 पर टीडीपी, 5 पर जनसेना पार्टी और 1 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
इसके अलावा 115 सीटों पर टीडीपी, 16 पर जनसेना और 11 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. मतगणना के रुझानों ने न सिर्फ तेलुगू देशम पार्टी को पुनर्जीवित किया है बल्कि पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू को राष्ट्रीय फलक पर ला दिया है.
अगर इन चुनावों में पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती तो उसका अस्तित्व संकट में फंस सकता था. तेलुगू देशम की सीटें महत्वपूर्ण होने वाली हैं क्योंकि बीजेपी को केंद्र में अपने दम पर सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें मिलती हुई नहीं दिख रही हैं. यह बिल्कुल वही स्थिति है जिसकी चंद्रबाबू को उम्मीद रही होगी.
वे एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. पहले भी ऐसे मौके आए हैं जब उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की स्थिति में अहम भूमिका निभाई है. साल 1984 के चुनावों के बाद टीडीपी लोकसभा में मुख्य विपक्ष की भूमिका निभा रही थी. उस समय पार्टी ने दावा किया था कि उसने पीएम और राष्ट्रपति के नाम का फैसला किया था. शायद ऐसी ही भूमिका इस बार भी पार्टी चाहती है.
अब सबकी निगाहें चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हैं. दोनों समय-समय पर साझेदार और रणनीति बदलने के लिए जाने जाते हैं.
इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस न मिलने की वजह से उन्होंने साझेदार बदल लिए थे. ऐसा माना जाता है कि यह वह कारण था जिसकी वजह से उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का साथ पकड़ लिया था.
हालांकि हाल ही में उन्होंने बीजेपी के साथ हाथ मिलाया है लेकिन उसके बारे में साफ तौर पर अब तक नहीं बताया है. आंध्र प्रदेश में बीजेपी के पास एक प्रतिशत भी वोट बैंक नहीं है, बावजूद उसके उन्हें छह सांसद और दस विधानसभा की सीटें दी गई थी. शायद ऐसा कर चंद्रबाबू नायडू केंद्र और बीजेपी के संसाधनों का इस्तेमाल कर सत्तारूढ़ वाईएस कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते थे.
चंद्रबाबू नायडू का भाजपा के साथ कोई वैचारिक या भावनात्मक संबंध नहीं है. उनका व्यवहार मौजूदा स्थितियों के हिसाब से बदलता है, इसलिए स्थिति बदलने पर कुछ भी हो सकता है.
हालांकि टीडीपी और बीजेपी ने चुनाव से पहले गठबंधन किया था. इसलिए ऐसा तो नहीं कहा जा सकता कि तुरंत कोई बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन एनडीए सरकार के गठन में कई बड़ी मांगे रखी जा सकती हैं. इससे पहले जब टीडीपी, एनडीए का हिस्सा थी, तब तेलुगू देशम के नेता कहते थे कि राम जन्मभूमि, धारा 370 और सामान्य नागरिक संहिता को कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. वे इस बार भी इसी तरह की बात कर सकते हैं.
राहुल गांधी बोले - 'पूछा जा रहा है कि रायबरेली छोड़ूंगा या वायनाड, अगर मेरे बस में होता...'
इमेज स्रोत, X/RAHULGANDHI
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोनों सीट से जीत चुके हैं.
इस जीत के बाद राहुल गांधी ने दोनों लोकसभा सीट के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया.
राहुल ने कहा, ''मुझसे पूछा जा रहा है कि आप किस सीट से सांसद रहेंगे और किस सीट को छोड़ूंगा. अगर मेरे बस में होता, तो मैं दोनों ही जगह का सांसद बने रहना पसंद करता.''
राहुल रायबरेली से क़रीब तीन लाख 90 हज़ार वोटों से जीते हैं. वहीं वायनाड से राहुल तीन लाख 64 हज़ार वोटों से जीते हैं.
लखीमपुर खीरी सीट पर अजय मिश्रा टेनी सपा उम्मीदवार से हारे
इमेज स्रोत, FB/AJAY MISHR TENI
इमेज कैप्शन, अजय मिश्रा टेनी
उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अजय कुमार टेनी क़रीब 34 हज़ार वोटों से हार चुके हैं.
इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा ने जीत दर्ज की है. वर्मा को क़रीब पांच लाख 57 हज़ार वोट मिले हैं.
अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष टेनी पर कथित तौर पर अपनी कार से किसानों को कुचलने का आरोप है.
यूपी में बीजेपी 28 और सपा 27 सीटों पर जीत चुकी है. बीजेपी 33 और सपा 37 सीटों पर आगे चल रही है.
नरेंद्र मोदी बोले- 'हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें जीत नहीं पाए, जितनी अकेले बीजेपी ने जीती हैं'
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई में एनडीए का आंकड़ा क़रीब 290 का है.
इस प्रदर्शन के बाद मंगलवार शाम नरेंद्र मोदी दिल्ली के बीजेपी दफ़्तर पहुंचकर बोले, ''आज का दिन भावुक करने वाला है. मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था. देश की जनता ने मुझे मां की कमी खलने नहीं दी. देश की मां बहनों ने मुझे नई प्रेरणा दी है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें जीत नहीं पाए, जितनी अकेले बीजेपी ने जीती हैं.''
पीएम मोदी कहते हैं, ''छह दशक बाद किसी गठबंधन... एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है.''
सभी उम्मीदवारों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं का बहुत आभार.
सालों बाद कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापसी आई है.
बीजेपी ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है. लोकसभा चुनाव में ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ये पहली बार होगा, जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर बीजेपी का सीएम होगा.
बीजेपी ने केरल में भी सीट जीती है. केरल के कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिए हैं. कई पीढ़ियों से वो संघर्ष भी करते रहे और आम लोगों की सेवा करते रहे. पीढ़ियों से जिस क्षण का इंतज़ार किया, आज वो सफलता को चूमने लगी है.
मैं देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा. चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव इतनी कुशलता के साथ संपन्न करवाया.
इस आशीर्वाद के लिए मैं देश के सभी लोगों का आभारी हूं. आज बड़ा मंगल है और इस पावन दिन एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है. देशवासियों ने बीजेपी, एनडीए पर पूर्ण विश्वास जताया है. आज की जीत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है.
इमेज स्रोत, BJP
इमेज कैप्शन, जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने क्या कुछ कहा?
नड्डा ने बीजेपी को वोट देने वाले मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ''भारत के इतिहास में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते हुए हम देख रहे हैं. जो लोग देशहित के लिए काम करते हैं, वो चुनौतियों से लड़ते हुए आगे बढ़ते हैं.''
नड्डा बोले, ''मोदी जी के नेतृत्व में पहली बार ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. कुछ लोग 40 सीटें जीत लेते हैं तो झूमने लग जाते हैं. मैं पीएम को इसलिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपके नेतृत्व में एनडीए ने अपना झंडा नॉर्थ ईस्ट में गाड़ा है. इसी तरह लोकसभा चुनाव में भी लोगों ने बीजेपी और एनडीए के नेतृत्व को चुना है.''
नड्डा ने कहा- जिस केरल में हम दूर-दूर तक नहीं दिखते थे, वहां भी कमल खिला है. हमारा वोट शेयर बढ़ा है.
अखिलेश यादव का दावा- प्रशासन सपा के जीत रहे प्रत्याशियों को हराने में लगा है
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ख़बर लिखे जाने तक 16 सीटों पर जीत चुकी है और 21 सीटों पर आगे चल रही है.
यूपी में सपा के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव ने लिखा, ''सपा के सभी कार्यकर्ता और फ़र्रुख़ाबाद के सपा प्रत्याशी, ज़िलाधिकारी द्वारा मतगणना में की गई धांधली को लेकर डटे रहे. हमारी अपील पर चुनाव आयोग तुरंत संज्ञान ले रहा है.''
अखिलेश यादव बोले, ''जीत का सर्टिफिकेट लेकर ही निकलें. शांति से सही परिणाम घोषित होने या दोबारा मतगणना तक डटे रहें. हमारी जीत कोई छीन नहीं सकता.''
फ़र्रुख़ाबाद सीट पर सपा उम्मीदवार नवल किशोर क़रीब 4700 वोटों से आगे चल रहे हैं.
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ''फ़र्रुख़ाबाद में ज़िलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन सपा के जीतते हुए प्रत्याशियों को हराने में लगा है. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर सही परिणाम घोषित करे.''
चुनावी नतीजों के आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देखने को मिली है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं.''
वो बोले, ''मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.''
ख़बर लिखे जाने तक एनडीए गठबंधन 292 और इंडिया 233 सीटों पर आगे चल रहा है.
चुनाव आयोग के मुताबिक़, बीजेपी 117 और कांग्रेस 51 सीटों पर जीत चुकी है. बीजेपी फिलहाल 122 और कांग्रेस 48 सीटों पर आगे चल रही है.
जयराम रमेश ने लिखा, "फरवरी 2014 में तत्कालीन डॉ मनमोहन सिंह ने आंध्र प्रदेश को पांच साल के लिए स्पेशल स्टेट्स देने का वादा दिया था. बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने इसका विरोध कर कहा था कि बीजेपी सत्ता में आई तो इसे 10 साल के लिए दिया जाएगा. दो महीने बाद नरेंद्र मोदी ने भी यही वादा किया. लेकिन बीते 10 साल में मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया."
रमेश बोले, "कांग्रेस ने 2024 के घोषणापत्र में वादा किया था कि मनमोहन सिंह के वादे को पूरा किया जाएगा. ये हमारी गारंटी है."
ममता बनर्जी बोलीं- पीएम मोदी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, ममता बनर्जी
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग की है.
ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा, "एक तरफ सीबीआई, एक तरफ ईडी के बावजूद भी मोदी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. उन्होंने अपनी विश्वसनीयता को खोया है. उन्हें (पीएम मोदी) को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने इस बार 400 पार का नारा दिया था."
ममता ने कहा, “अभी उन्हें टीडीपी और नीतीश कुमार का पैर पकड़ना पड़ रहा है. मोदी जी को मैं अच्छे से जानती हूं. ये इंडिया गठबंधन को नहीं तोड़ पाएंगे.”
उन्होंने कहा, “मैंने अखिलेश को बधाई दी है. बहुत बढ़िया किया है. आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव की यूपी में जीत होगी. बिहार में जो नतीजे अभी तक सामने आए हैं, वो सच नहीं हैं. मेरी तेजस्वी यादव से बात हुई है. उन्होंने कहा कि दीदी अभी बहुत काउंटिंग बाकी है. ये झूठ बोलते हैं.”
अमेठी में किशोरी लाल शर्मा से हारीं स्मृति इरानी, 1 लाख 67 हजार वोटों का रहा अंतर
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, स्मृति इरानी
उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर चुनाव आयोग ने नतीजा घोषित कर दिया है.
इस सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी की स्मृति इरानी को एक लाख 67 हज़ार 196 वोटों से हरा दिया है.
स्मृति इरानी ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
स्मृति इरानी ने अमेठी में बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया.
स्मृति इरानी बोलीं, "आज नरेंद्र मोदी, योगी जी का आभार व्यक्त करती हूं. 30 वर्षों के काम को पांच साल में पूरा किया. जो जीते हैं, उनको बधाई."
उन्होंने कहा, "मैं आशा करती हूं कि हमने जितनी निष्ठा के साथ गांव-गांव जाकर सेवा की, उसी तरह सेवा होती रहेगी. संगठन को और सशक्त करेंगे. जैसा अटल जी कहते थे- क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं संघर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही."
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर राहुल गांधी क्या बोले?
इमेज स्रोत, INC
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा- "हमारी लड़ाई संविधान बचाने की थी. मैं हिंदुस्तान की जनता, इंडिया के सहयोगियों, कांग्रेस पार्टी के नेताओं और बब्बर शेर कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं."
राहुल बोले, "अदानी के स्टॉक्स तो आपने देखे होंगे. जनता मोदी को अदानी से सीधा जोड़कर देखती है. सीधा रिश्ता है. भ्रष्टाचार का रिश्ता है. चुनाव ने कह दिया है कि नरेंद्र मोदी हम आपको नहीं चाहते हैं. शाह को नहीं चाहते हैं."
राहुल गांधी बोले- ''यूपी की जनता ने कमाल करके दिखाया. हिंदुस्तान की जनता ने खतरा समझकर संविधान की रक्षा की है. आपका बहुत धन्यवाद. यूपी के बारे में एक बात और बोलूंगा कि इसमें मेरी बहन का भी हाथ है. जो यहां पीछे छिपी हुई है.''
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी से सवाल किया गया कि क्या वे अपने पूर्व सहयोगियों के साथ दोबारा जुड़ेंगे?
इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, "हम अपने सहयोगियों के साथ बात किए बगैर इस पर बात नहीं करेंगे. कल इंडिया गठबंधन की बैठक है. जो इंडिया तय करेगा, हम उसी पर एक्शन लेंगे."
रायबरेली और वायनाड सीट से जीतने पर राहुल गांधी ने कहा- कौन सी सीट पर रहूंगा, ये पूछूंगा और फिर तय करूंगा.
राहुल गांधी और क्या कुछ बोले
कांग्रेस ने इन चुनाव में दो तीन चीज़ें की. सबसे पहले हमने इंडिया गठबंधन के साथियों का सम्मान किया. उनकी इच्छाओं को साथ लिया. हम एक होकर लड़े.
कांग्रेस पार्टी ने स्पष्टता के साथ एक नया विजन दे दिया है.
संविधान को बचाने का काम सबसे गरीब लोगों ने किया है. मज़दूरों, किसानों, दलितों, आदिवासियों ने संविधान को बचाया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल से सवाल
सवाल- बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी में अपने पीए को चुनाव लड़वा दिया.
जवाब- बीजेपी लोगों को इज्जत नहीं देती है. तमीज से बात नहीं करती है. किशोरी लाल शर्मा जी चालीस साल से अमेठी में कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उनका अमेठी की जनता के साथ रिश्ता है. शायद बीजेपी वालों को यह बात समझ नहीं आई थी कि वे अमेठी से बहुत करीब से जुड़े हुए हैं. इसलिए उनकी जीत निश्चित थी. मैं उन्हें बधाई देता हूं. उनके बारे में ये कहना कि वे पीए हैं, स्टेनो कहना. ये बिल्कुल गलत है, ये ऑफेंसिव है. ये नहीं कहना चाहिए.
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इमेज स्रोत, INC
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी, खड़गे और सोनिया गांधी
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "देश में चुनाव के रिजल्ट आए हैं. हम पहले से यही कह रहे थे कि ये लड़ाई मोदी बनाम जनता की है. 18वीं लोकसभा चुनाव में विनम्रता से जनमत स्वीकार करते हैं. इस बार जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है. ये नतीजे मोदी के ख़िलाफ़ गए हैं."
खड़गे बोले, "ये मोदी की नैतिक और राजनीतिक हार है. सरकारी मशीनरी ने समय-समय पर अवरोध डाला. तमाम नेताओं के ख़िलाफ़ अभियान चलाया. प्रधानमंत्री ने जिस तरह का अभियान किया, वो लंबे समय तक याद रखा जाएगा. मोदी ने जो झूठ फैलाया, जनता ने उसे समझ लिया."
खड़गे ने कहा, "लोगों को ये भरोसा हो गया था कि मोदी जी को एक और मौक़ा मिला तो अगला हमला संविधान और लोकतंत्र पर होगा. खुशी इस बात की है कि बीजेपी इस साजिश में सफल नहीं हो पाएगी."
खड़गे ने इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को धन्यवाद कहा.
वाराणसी सीट पर पीएम मोदी एक लाख 52 हज़ार वोटों से जीते
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी
वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी एक लाख 52 हज़ार वोटों से जीत गए हैं.
नरेंद्र मोदी को कुल छह लाख 12 हज़ार वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर आए
कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को चार लाख 60 हज़ार वोट मिले हैं.
नरेंद्र मोदी इस सीट से तीसरी बार सांसद चुने
गए हैं.
वो 2014, 2019 में भी इस जीत से सांसद चुने जा चुके हैं.
हालांकि इस बार नरेंद्र मोदी की जीत का आंकड़ा
पिछले चुनावों की तुलना में कम है. साल 2019 में पीएम मोदी वाराणसी सीट से 4 लाख 79 हजार 505 वोट से जीते थे.
यूपी में बीजेपी 31, सपा 36 और कांग्रेस सात सीटों पर आगे चल रही है. ये आंकड़े शाम साढ़े पांच बजे तक के हैं.
सचिन पायलट बोले- काउंटिंग प्रक्रिया संदेह के घेरे में है
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मतगणना पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से दोबारा गिनती करने की मांग की है.
सचिन पायलट ने ये मांग जयपुर ग्रामीण सीट के लिए की है.
पायलट ने लिखा, "जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा दबाव में कार्य किया गया है वह कई सवाल खड़े करता है. काउंटिंग की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है."
पायलट बोले, "पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और परिणाम रोकना कई संदेह उत्पन्न करता है. मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग की जाए."
जयपुर ग्रामीण सीट पर बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह क़रीब 5800 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को अब तक क़रीब छह लाख दो हज़ार वोट मिले हैं.
राजस्थान में फिलहाल बीजेपी 14 और कांग्रेस आठ सीटों पर आगे चल रही है.
फ़ैज़ाबाद (अयोध्या) सीट पर बीजेपी उम्मीदवार 47 हज़ार वोटों से पीछे
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद
यूपी की फ़ैज़ाबाद सीट पर समाजवादी पार्टी के
अवधेश प्रसाद 47 हज़ार वोटों से
आगे चल रहे हैं.
अवधेश प्रसाद को अब तक चार लाख 78 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले हैं.
ये आंकड़ा शाम पांच बजे तक का है.
बीजेपी के लल्लू सिंह चार लाख 30 हज़ार वोट हासिल करके दूसरे नंबर पर बने हुए
हैं.
फ़ैज़ाबाद सीट की चर्चा इसलिए भी ज़्यादा हो
रही है, क्योंकि इसी साल जनवरी में पीएम नरेंद्र मोदी ने
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की थी.
स्मृति इरानी अमेठी में कितना पीछे चल रही हैं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी
उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार
किशोरी लाल शर्मा बीजेपी की स्मृति इरानी से एक लाख 29 हज़ार से ज़्यादा वोटों से आगे चल
रहे हैं.
ये आंकड़ा शाम साढ़े चार बजे तक का है.
किशोरी लाल को अब तक क़रीब चार लाख 45 हज़ार वोट मिले हैं.
वहीं स्मृति इरानी को अब तक तीन लाख 16 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले हैं.
किशोरी लाल शर्मा को आगे जाता देख प्रियंका
गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, "किशोरी भैया,
मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे. आपको और
अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई."
2019 में बीजेपी की स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को इस सीट पर हराया था.
इसके बाद 2024 चुनावों में कांग्रेस ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और नेता किशोरी लाल शर्मा को इस सीट पर उतारा था.
हालांकि उम्मीदवार के नाम का एलान होने से पहले ये कहा जा रहा था कि प्रियंका गांधी को इस सीट से उतारा जा सकता है, मगर ऐसा नहीं हुआ था.
2004 से 2019 तक अमेठी सीट से राहुल गांधी जीतते आए थे. 2019 में राहुल अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनावी मैदान में थे.
राहुल इस बार वायनाड के अलावा रायबरेली से भी चुनावी मैदान में है. राहुल दोनों ही सीटों पर काफी आगे चल रहे हैं.
जयराम रमेश बोले- 'अधिकारियों को फ़ोन कर सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर दावा किया कि मतगणना के बीच उत्तर प्रदेश में ज़िला अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर सीटों पर ज़िला अधिकारियों को फ़ोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.”
जयराम रमेश ने लिखा, “प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा.”
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 4.12 बजे तक उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से एनडीए 35, समाजवादी पार्टी 34 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है.
LIVE: लोकसभा चुनाव नतीजों पर बीबीसी हिंदी की ख़ास पेशकश
इमेज कैप्शन, सारिका सिंह और मुकेश शर्मा
लोकसभा चुनाव नतीजों पर बीबीसी हिंदी की ख़ास पेशकश, वरिष्ठ पत्रकारों, चुनावी विश्लेषकों से चर्चा कर रहे हैं कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़्म मुकेश शर्मा और बीबीसी की सारिका सिंह
हरियाणा में बड़े उलटफेर के संकेत, पांच सीटों पर कांग्रेस आगे
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल
हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों पर शाम चार बजे तक कांग्रेस और बीजेपी पांच-पांच सीटों पर आगे चल रही हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी दस सीटों पर जीत दर्ज की थी.
अंबाला
कांग्रेस के वरुण चौधरी- 39 हजार 976 वोट से आगे
बीजेपी की बंतो कटारिया पीछे
हिसार
कांग्रेस के जय प्रकाश 33 हजार 984 वोट से आगे
बीजेपी के रंजीत सिंह पीछे
रोहतक
कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा 2 लाख 78 हजार 485 वोट से आगे
बीजेपी के डॉ. अरविंद कुमार शर्मा पीछे
सिरसा
कांग्रेस की शैलजा 2 लाख 67 हजार 467 वोट से आगे
बीजेपी के अशोक तंवर पीछे
सोनीपत
कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी 9 हजार 984 वोट से आगे
बीजेपी के मोहन लाल बदोली पीछे
भिवानी-महेंद्रगढ़
बीजेपी के धर्मबीर सिंह 39 हजार 339 वोट से आगे
कांग्रेस के राव दान सिंह पीछे
फरीदाबाद
बीजेपी के कृष्ण पाल 1 लाख 68 हजार 744 वोट से आगे
कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह पीछे
गुड़गांव
बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह 57 हजार 430 वोट से आगे
कांग्रेस के राज बब्बर पीछे
करनाल
बीजेपी के मनोहर लाल 2 लाख 5 हजार 164 वोट से आगे
कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा पीछे
कुरुक्षेत्र
बीजेपी के नवीन जिंदल 23 हजार 256 वोट से आगे
आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता पीछे
बिहार में पांच सीटों पर आगे चल रही चिराग पासवान की पार्टी, चिराग ने पीएम मोदी पर किया ये ट्वीट
इमेज स्रोत, X/CHIRAG
इमेज कैप्शन, चिराग पासवान और पीएम मोदी
बिहार में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच सीटों पर आगे चल रही है.
चिराग पासवान की पार्टी एनडीए का हिस्सा है.
पांच सीटों पर अपनी जीत को क़रीब देखते हुए चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखा, "फिर एक बार-मोदी सरकार. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मजबूती के साथ खड़ी है."
चिराग ने लिखा, "प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. देश को पुनः तीसरी बार एक मजबूत और सशक्त सरकार मिलने जा रही है."
चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 14 पर जेडीयू, 12 पर बीजेपी, 4 पर आरजेडी, 2 पर कांग्रेस आगे चल रही है.