लोकसभा चुनाव नतीजे: जानिए कौन से चर्चित चेहरे आगे, कौन पीछे

इमेज स्रोत, ANI
लोकसभा चुनाव की छह हफ़्ते लंबी प्रक्रिया, धुआंधार प्रचार, सात चरणों में मतदान और तमाम दावों-वादों के बाद मंगलवार सवेरे लोकसभा की 542 सीटों के लिए मतगणना का काम शुरू हो गया.
मंगलवार को आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा के 147 सीटों पर विधानसभा चुनावों के रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. आंध्र प्रदेश विधान में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगूदेशम पार्टी 133 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत की ओर बढ़ती हुई दिख रही है तो ओडिशा विधानसभा के लिए आ रहे रुझानों में बीजेपी 80 सीटों के साथ राज्य में पहली बार सरकार बनाने की ओर बढ़ती हुई दिख रही है.
दोपहर 2:45 बजे तक के डेटा नेट के रुझानों में एनडीए (बीजेपी और सहयोगी पार्टियां) 290 सीटों और इंडिया गठबंधन (कांग्रेस और सहयोगी पार्टियां) 236 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं अन्य 17 सीटों पर अन्य पार्टियों को बढ़त मिलती दिख रही है.
सवेरे 2:45 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार अब तक सभी 543 सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें बीजेपी 241 सीटों पर और 98 सीटों पर कांग्रेस आगे चलती दिख रही है. वहीं समाजवादी पार्टी 36 सीटों, तृणमूल कांग्रेस 31 और डीएमके 21 सीटों पर आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश
- मैनपुरी से सपा की डिम्पल यादव बीजेपी के जयवीर सिंह से एक लाख 90 हज़ार वोटों से अधिक के अंतर से आगे चल रही हैं.
- अलीगढ़ में सपा के बिजेंद्र सिंह बीजेपी के सतीश कुमार गौतम से 15 हज़ार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
- इलाहाबाद में कांग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह बीजेपी के नीरज त्रिपाठी से 34 हज़ार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
- गोरखपुर में बीजेपी के रवि किशन सपा की काजल निषाद से 61 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.
- ग़ाज़ीपुर से सपा के अफ़ज़ाल अंसारी बीजेपी के पारस नाथ राय से 77 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.
- मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी कांग्रेस के मुकेश धनगर से दो लाख से अधिक वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं.

इमेज स्रोत, ANI
जम्मू और कश्मीर
- यहां पांच लोकसभा सीटें हैं जिनमें से दो पर जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे चल रही है जबकि दो पर बीजेपी और एक पर स्वतंत्र उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
- अनंतनाग-राजौरी सीट से जेकेएन के मियां अलताफ़ अहमद पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से दो लाख 78 हज़ार मतों से आगे चल रहे हैं.
- वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह बारामुला सीट से पीछे चल रहे हैं. वो स्वतंत्र उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख़ से 47 हज़ार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- बीजेपी के जुगल किशोरस जम्मू से और डॉक्टर जितेंद्र सिंह उधमपुर लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
बिहार
- बिहार की सभी 40 सीटों के लिए रुझान सामने आ गए हैं. यहां की 14 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड आगे चल रही है जबकि 12 पर बीजेपी आगे है. आरजेडी केवल 4 सीटों पर आगे है.
- मोदी सरकार में मंत्री आरके सिंह आरा लोकसभा सीट पर भाकपा (माले-लिबरेशन) के सुदामा प्रसाद से 38 हज़ार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- बेगूसराय में गिरिराज सिंह भाकपा के अवधेश कुमार रॉय से 72 हज़ार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
- लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान हाजीपुर में राजद के शिवचंद्र राम और अरुण भारती जमुई में राजद के अर्चना कुमारी से आगे चल रहे हैं.
- कांग्रेस मनोज कुमार सासाराम में बीजेपी के शिवेश कुमार से और मोहम्मद जावेद किशनगंज में जेडीयू के मोहम्मद मुजाहिद से आगे चल रहे हैं.
- बीजेपी के राजीव प्रताप रूड़ी सारण में राजद की रोहिणी आचार्य से छह हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.
ओडिशा
- ओडिशा में बीजेपी भारी बढ़त लेती दिख रही है, यहीं की 19 सीटों पर बीजेपी आगे है जबकि बीजेपी और कांग्रेस 1 सीट पर आगे दिख रही है.
- अस्का से बीजेपी उम्मीदवार अनीता शुभदर्शिनी बीजद की रंजीता साहू से 45 हज़ार वोटों से आगे चल रही हैं.
- बीजेपी के बैजयंत पंडा केंद्रपाड़ा सीट पर बीजद के अंशुमान मोहंती से आगे चल रहे हैं.
- बीजेपी के संबित पात्रा पुरी लोकसभा सीट पर बीजद के अरूप मोहन पटनायक से आगे चल रहे हैं.
- मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मंद्र प्रधान संबलपुर सीट पर बीजद प्रणब प्रखर दास से आगे चल रहे हैं.
- वहीं, बीजद की शर्मिष्ठा सेठी जजपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के रबींद्र नारायण बेहेरा से आगे चल रही हैं.

इमेज स्रोत, ANI
गुजरात
- गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से एक पर छोड़कर शेष सभी सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. बनासकाठा एकमात्र ऐसी सीट है जहां कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है.
- बनासकाठा में कांग्रेस की जेनीबेन नागाजी ठाकोर बीजेपी की रेखाबेन हितेश भाई चौधरी से आगे चल रही हैं.
- गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सोनल रमणभाई पटेल से सात लाख वोटों से अधिक के अंतर से आगे चल रहे हैं.
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पोरबंदर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के ललित वसोया से लगभग तीन लाख 80 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.
- बीजेपी के पुरुषोत्तम भाई रूपाला राजकोट से, हेमंग जोशी वडोदरा से, धवल लक्ष्मणभाई पटेल वालसाड से आगे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल
- यहां की 42 सीटों में से 29 पर टीएमसी आगे है, वहीं 12 पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस आगे चल रही है.
- बीजेपी के मनोज तिग्गा अलीपुरद्वार सीट पर, सुकांत मजूमदार बालुरघाट सीट पर, शांतनु ठाकुर बनगांव सीट पर आगे चल रहे हैं.
- तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया से आगे चल रहे हैं.
- बहरामपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार युसूफ़ पठान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीरंजन चौधरी से आगे चल रहे हैं.
- बीजेपी के ज्योतिर्मय सिंह महतो पुरुलिया लोकसभा सीट पर, कार्तिक चंद्र पॉल रायगंज में और जगन्नाथ सरकार राणाघाट में आगे चल रहे हैं.
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी से छह लाख 80 हज़ार से अधिक वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
हरियाणा
- हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों पर शाम चार बजे तक कांग्रेस और बीजेपी पांच-पांच सीटों पर आगे चल रही हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी दस सीटों पर जीत दर्ज की थी.
- अंबाला में कांग्रेस के वरुण चौधरी 39 हजार 976 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी की बंतो कटारिया पीछे चल रही हैं.
- हिसार में कांग्रेस के जय प्रकाश, रोहतक में दीपेंद्र सिंह हुड्डा और सिरसा में शैलजा आगे चल रही हैं.
- कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी सोनीपत में बीजेपी के मोहन लाल बदोली से 9 हजार 984 वोट से आगे चल रहे हैं.
- बीजेपी के धर्मबीर सिंह भिवानी-महेंद्रगढ़ से, कृष्ण पाल फरीदाबाद से, राव इंद्रजीत सिंह गुड़गांव से, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल में, नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र में आगे चल रहे हैं.

इमेज स्रोत, ANI
उत्तर भारत के राज्यों की तस्वीर क्या है?
मणिपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.
असम की 9 सीटों पर बीजेपी आगे है जबकि 3 पर कांग्रेस आगे है. यहां की डिब्रूगढ़ सीट से बीजेपी के सर्बानंद सोनोवाल एक लाख 40 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.
वहीं धुबरी से कांग्रेस के रकिबुल हसन तीन लाख से अधिक वोटों से एआईयूडीएफ़ के बदरुद्दीन अजमल से आगे हैं. जोरहाट से कांग्रेस के गौरव गोगोई बीजेपी के तमन कुमार गोगोई से 73 हज़ार मतों से आगे हैं.
मेघालय की दो सीटों में से एक शिलॉन्ग सीट पर वॉयस ऑफ़ पीपल पार्टी के डॉक्टर रिकी एन्ड्रू सिंगकोन तीन लाख 40 हज़ार वोटों से आगे हैं. वहीं तुरा सीट से कांग्रेस के सालेंग सांगमा डेढ़ लाख वोटों से नेशनल पीपल्स पार्टी के अगाथा सांगमा से आगे चल रहे हैं.
अरुणाचल प्रदेश की दोनों सीटों पर बीजेपी आगे है. बीजेपी के किरण रिजिजू कांग्रेस के नाबाम तुकी से 86 हज़ार मतों से आगे हैं.
त्रिपुरा की दोनों सीटों पर बीजेपी आगे है. यहां की त्रिपुरा ईस्ट पर किर्ती देवी देवबर्मन और त्रिपुरा वेस्ट से बिप्लब कुमार देब चार लाख 50 हज़ार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
मिज़ोरम की एकमात्र सीट पर ज़ोरम पीपल्स मूवमेन्ट के रिचर्ड वनलालमनगाहिया 66 हज़ार वोटों की बढ़त लिए हुए हैं.
वहीं नगालैंड की एक मात्र सीट पर कांग्रेस के सुपोन्गमेरेन जामिर अपने प्रतिद्वंद्वी से 49 हज़ार वोटों से आगे हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
दो राज्यों के विधानसभा चुनाव
आंध्र प्रदेश की 175 सीटों में से 130 पर तेलुगू देशम पार्टी आगे चल रही है वहीं पवन कल्याण की जनसेना पार्टी 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 18 सीटों पर वाईएसआरसीपी आगे चल रही है जबकि बीजेपी सात सीटों पर आगे है.
वाईएसआरसीपी मौजूदा मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की पार्टी है.
ओडिशा में बीजेपी 78 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेडी 54 सीटों पर और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है. यहां दो सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेडी नेता नवीन पटनायक हिन्जिली से 2 हज़ार मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं कंटाबांजी से वो बीजेपी के लक्षम्ण बाग से मामूली फर्क के साथ पीछे हैं.

इमेज स्रोत, ANI
एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन की सरकार
सातवें चरण के मतदान पूरे होने के साथ ही अलग-अलग पक्षों से जीत के दावे भी किए जा रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि बीजेपी 370 सीटें जीतेगी और एनडीए गठबंधन को 400 सीटें मिलेगी. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुल खड़गे ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन 295 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा.
इस बीच अलग-अलग न्यूज़ चैनल और एजेंसियों के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. एबीपी-सीवोटर, न्यूज़ 24- टूडेज़ चाणक्य, इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल, रिपब्लिक टीवी-पीएमएआरक्यू मैट्रिज, जन की बात, इंडिया न्यूज़- डी-डायनामिक्स के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 350 से ज़्यादा सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
न्यूज़ 24- टूडेज़ चाणक्य ने एनडीए को सबसे ज़्यादा 400 से अधिक सीटें हासिल करने का अनुमान लगाया है. चाणक्य के एग्ज़िट पोल में कहा गया है कि बीजेपी को 335 से अधिक सीटें मिल सकती हैं वहीं कांग्रेस को 50 से अधिक और इंडिया गठबंधन को 107 से अधिक सीटें मिल सकती हैं.

भारी उछाल के बाद शेयर बाज़ार में गिरावट
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को एग्ज़िट पोल्स में बढ़त हासिल होने की ख़बर के बाद सोमवार की सुबह को शेयर बाज़ार में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स क़रीब दो हज़ार अंकों की बढ़त के साथ खुला. वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग में करीब एक हज़ार अंकों की बढ़त के साथ खुला.
शेयर बाज़ार में दिखी तेज़ी से अनुमान लगाए गए कि सत्ता में कोई परिवर्तन ना आने पर बाज़ार में तेज़ी या स्थिरता बरक़रार रहेगी.
लेकिन मतगणना के शुरुआती रुझान सामने आने के बाद मंगलवार सवेरे को शेयर बाज़ार खुलने के बाद से तुंरत गिरना शुरू हो गया.
बीएसई सेंसेक्स के अनुसार सोमवार को बाज़ार भारी उछाल के साथ 76,400 से अधिक पर बंद हुआ था. लेकिन मंगलवार को बाज़ार दो हज़ार अंक गिर गया है. वहीं निफ्टी इन्डेक्स आज सवेरे 23,179.50 पर खुला लेकिन शुरूआती दौर में ही 654 अंक गिर कर 22,609 पर पहुंच गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















