कोयला खदान से ऐसे निकलता है कोयला
कोयला खदान से ऐसे निकलता है कोयला
ये पश्चिम बंगाल की कोयला खदान हैं. हज़ारों मज़दूर यहां जी तोड़ मेहनत करते हैं. इसी काले पत्थर से देश के बड़े हिस्से को बिजली मिलती है. चाहे मज़दूर हो या दूसरे कामगार, देश की अर्थव्यवस्था को इन सभी ने स्थायित्व दिया. अर्थव्यवस्था को स्थिरता मिलती गई, लेकिन उनकी नौकरियां अस्थाई होती गईं. सबसे ज़्यादा मेहनत करने वालों का श्रम सस्ता होता गया...कौन हैं ये लास्ट मैन और इनकी आवाज़ कब सुनी जाएगी?
रिपोर्ट: सर्वप्रिया सांगवान
शूट-एडिट: शाद मिद्हत

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



