शाहजहां शेख़ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाएं पीएम मोदी से मिलकर क्या बोलीं?- प्रेस रिव्यू

पीएम मोदी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे.

इस दौरान पीएम मोदी ने संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख़ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पाँच महिलाओं से मुलाक़ात भी की.

कोलकाता से प्रकाशित होने वाले अंग्रेज़ी दैनिक द टेलीग्राफ ने इस बारे में रिपोर्ट की है.

रिपोर्ट में लिखा है कि पीएम मोदी ने संदेशखाली की पाँच महिलाओं से मुलाक़ात की है और ये पाँचों वही महिलाएं हैं, जिन्होंने शाहजहां शेख़ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

पीएम मोदी ने बुधवार को बारासात में नारी शक्ति वंदन रैली भी की.

इस रैली के बाद प्रधानमंत्री ने इन महिलाओं से मुलाक़ात की.

पीएम मोदी

पीएम मोदी से मुलाक़ात पर महिलाओं ने क्या बताया

टेलीग्राफ के मुताबिक़, रैली के ख़त्म होने पर पीएम मोदी मंच के पीछे इंतज़ार कर रहे थे, तब कुछ चुनी हुई महिलाओं को वहां भेजा गया.

पीएम मोदी से मिलने वाली महिलाओं में से एक महिला ने मीडिया को बताया, ''जब हमने उनके पैर छुए तो वो बोले कि हम उनके लिए दुर्गा हैं. हमने उनसे अपील की कि हमारी रक्षा करें.''

बीते कुछ हफ़्तों से संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न का मामला काफ़ी चर्चा में है. बीजेपी इस मामले पर आक्रामक दिख रही है.

आरोप जिन शाहजहां शेख़ पर है, उन्हें टीएमसी ने सस्पेंड कर दिया है. बीते दिनों शाहजहां शेख़ की ईडी टीम पर हमला करने के आरोप में गिरफ़्तारी हुई थी. बंगाल पुलिस ने बुधवार की शाम शेख़ को सीबीआई को सौंपा है.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस बारे में फ़ैसला सुनाया था.

पीएम मोदी से मिलने वाली महिला ने कहा, ''जब हमने पीएम को बताया कि हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे तो वो बोले कि आप लोगों ने काफ़ी लड़ाई लड़ ली और अब बस मुझ पर भरोसा रखिए. पीएम मोदी ने हमें भरोसा दिलाया कि कोई हमारी तरफ़ उंगली भी नहीं उठा सकेगा.''

शाहजहां शेख

इमेज स्रोत, SANJAY DAS

इमेज कैप्शन, शाहजहां शेख

शाहजहां शेख़ और टीएमसी पर आक्रामक पीएम मोदी

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

पीएम मोदी के साथ पीएमओ के जो अधिकारी बंगाल दौरे पर गए हैं, उन लोगों ने महिलाओं की निजी जानकारियों का नोट लिया.

बुधवार को ये भी ख़बर आई थी कि संदेशखाली के स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि प्रशासन पीएम मोदी की रैली में जाने से रोक रहा है.

लोगों को रैली में ले जाती हुई बसों को कई जगहों पर रोका गया. जब इसका विरोध किया गया, तब इन बसों को पीएम मोदी की रैली में जाने की अनुमति दी गई.

प्रधानमंत्री भी रैली में टीएमसी सरकार पर आक्रामक दिखे.

पीएम मोदी ने कहा, ''संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा. लेकिन यहां की टीएमसी सरकार को आपके दुख से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.''

प्रधानमंत्री ने कहा, ''टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है. लेकिन पहले हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है. टीएमसी के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है.''

एक तरफ़ प्रधानमंत्री इन महिलाओं से बात कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ बंगाल सरकार शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपने के मामले में जुटी दिख रही थी.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार के बाद बुधवार को भी बंगाल पुलिस से शाहजहां शेख को सौंपने के लिए कहा था. कोर्ट ने सवा चार बजे तक की डेडलाइन दी थी. मगर शाहजहां शेख़ की हिरासत सीबीआई को बुधवार देर शाम ही मिली.

शाहजहां शेख

इमेज स्रोत, SANJAY DAS

इमेज कैप्शन, शाहजहां शेख

शाहजहां शेख की गिरफ़्तारी

शाहजहां शेख़ की गिरफ़्तारी पाँच जनवरी को संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमला करने के मामले में हुई है.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी और कहा था कि शाहजहां शेख़ को भी सीबीआई के हवाले किया जाए.

बंगाल पुलिस की सीआईडी टीम को ये काम बुधवार सवा चार बजे तक करना था, मगर जब इस मामले में देरी हुई तो बीजेपी ने टीएमसी सरकार को घेरा.

बीजेपी विधायक शंकर घोष ने कहा, ''ये बहुत शर्मनाक है. कलकत्ता हाई कोर्ट की डेडलाइन के बावजूद शाहजहां शेख को दो घंटे की देरी से सौंपा गया. ये दिखाता है कि टीएमसी न्यायपालिका का बिल्कुल सम्मान नहीं करती है.

बंगाल पुलिस ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में तुरंत सुनवाई करने से इनकार किया.

शाहजहां शेख़ को 29 फ़रवरी को गिरफ़्तार किया गया था.

पीएम मोदी और नवीन पटनायक

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पीएम मोदी और नवीन पटनायक

नवीन पटनायक के एनडीए में लौटने की ख़बर

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बीजू जनता दल यानी बीजेडी एनडीए में लौट सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ये 15 साल बाद पटनायक की एनडीए में वापसी होगी.

15 साल पहले बीजेडी और बीजेपी बतौर सहयोगी दल एक-दूसरे से अलग हुए थे.

माना जा रहा है कि नवीन पटनायक लोकसभा और विधानसभा चुनावों में एनडीए के पास लौट सकते हैं.

बीते सालों में कुछ चुनावों में बीजेपी बीजेडी की अहम विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है.

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि दोनों दलों के बीच अभी शुरुआती चरण की बातचीत हो रही है. चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर बात चल रही है. इस बारे में औपचारिक एलान जल्द किया जाएगा.

माना जा रहा है कि गुरुवार को इस बारे में एलान हो सकता है.

सात मार्च ही वो तारीख़ है, जब 2009 में नवीन पटनायक ने बीजेपी का साथ छोड़ा था.

ओडिशा में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 147 सीटें हैं.

एडमिरल हरि कुमार

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, एडमिरल हरि कुमार

हिंद महासागर में भारत का 'जटायू'

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, हिंद महासागर में अपनी सैन्य मौजूदगी को विस्तार देते हुए भारत ने बुधवार को अहम कदम उठाया है.

भारत ने लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप में आईएनएस जटायू को तैनात किया गया है. इस क्षेत्र में ये भारत का नया नौसेना बेस होगा.

माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में नौसेना अपनी मौजूदगी को आने वाले दिनों में और विस्तार देगी.

नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार ने इस मौक़े पर कहा, ''सीता के अपहरण को रोकने की पहली कोशिश जटायू ने की थी. वो फर्स्ट रिस्पॉन्डर यानी सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले थे. ख़ुद की जान को ख़तरे में डालते हुए खुद से पहले सेवा किए जाने का उदाहरण दिया. इस आधार पर नौसेना के पोत आईएनएस जटायू का नाम सुरक्षा निगरानी और निस्वार्थ सेवा की भावना से एकदम सही है.''

भारत हिंद महासागर में मालदीव की मदद से चीन की बढ़ते दखल को लेकर चिंता जता चुका है.

बीते दिनों मालदीव और भारत के बीच दूरियां भी बढ़ी हैं. विवाद की एक वजह लक्षद्वीप भी रहा है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू देश से भारतीय मौजूदगी को ख़त्म करना चाहते हैं. मुइज़्ज़ू ने मंगलवार को कहा था कि देश में कोई भारतीय सादे लिबास में भी नहीं चाहिए.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, राहुल गांधी

चुनाव आयोग की राहुल गांधी को एडवाइज़री

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीएम मोदी के बारे में दिए जा रहे बयानों के संदर्भ में सावधानी बरतने को कहा है.

चुनाव आयोग ने इस बारे में एक एडवाइज़री जारी की है.

एक मार्च को जारी इस एडवाइज़री में राजनीतिक दलों, स्टार प्रचारकों को आगाह किया गया है कि चुनाव प्रचार के दौरान अगर आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो सख़्त कार्रवाई का सामना करना होगा.

ये भी कहा गया है कि अतीत में जिन नेताओं को नोटिस जारी हो चुका है, उन लोगों को उल्लंघन किए जाने पर सख़्त कार्रवाई झेलनी होगी.

बीते साल राहुल गांधी की ओर से पीएम मोदी के लिए पनौती, जेबकतरे जैसे शब्द इस्तेमाल करने पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)