ब्रिटेन में तीन बच्चियों की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन, अब तक 90 लोग गिरफ़्तार

- Author, एलेक्स बिनले, बीबीसी न्यूज़ और डेन जॉनसन, संवाददाता लिवरपूल से
- पदनाम, .
मर्सीसाइड में मशहूर सिंगर टेलर स्विफ़्ट की थीम वाली डांस पार्टी में तीन छोटी बच्चियों की हत्या के बाद ब्रिटेन के कई शहरों में धुर दक्षिणपंथी प्रदर्शकारियों की हिंसा के दौरान 90 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
शनिवार को हिंसक प्रदर्शन के दौरान लीवरपूल, हल, ब्रिस्टल, मैनचेस्टर, ब्लैकपूल और बेलफास्ट में बोतलें फेंकी गईं. दुकानें लूटी गईं और पुलिस अफ़सरों पर हमले हुए. हालांकि सभी प्रदर्शन हिंसक नहीं थे.
प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा है कि नफ़रत पैदा करने वाले ''अतिवादियों'' के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सरकार का पूरा समर्थन है.
हिंसक प्रदर्शन के दौरान लीवरपूल में पुलिस पर ईंटें, बोतलें और फ्लेयर फेंके गए. एक पुलिस अफ़सर पर कुर्सी से हमला किया गया जिसमें उसके सिर पर चोट आई है.

एक और पुलिस अफ़सर को लात मारकर मोटसाइकिल से गिरा दिया.
हिंसक प्रदर्शन के जवाब में लीवरपूल के लाइम स्ट्रीट स्टेशन में लंच टाइम के दौरान कुछ सौ फ़ासीवादी विरोधी प्रदर्शनकारी जमा हुए और एकता और सहिष्णुता की अपील करने लगे.
वो नारे लगा रहा थे- ''शरणार्थियों का यहां स्वागत है.'' ''नाज़ी गंदगियों हमारी सड़कों से चले जाओ.’’
वो शहर की नदी के किनारे जमा आप्रवास विरोधी प्रदर्शनकारियों से मुक़ाबला करने के लिए बढ़ गए. वहां जमा लगभग एक हज़ार लोग इस्लाम के विरोध में अपशब्द कह रहे थे.
'प्रदर्शनकारी शहर के लिए शर्मिंदगी पैदा कर रहे हैं'

पुलिस को दोनों पक्षों की भिड़ंत को रोकने के लिए खासी मशक्क़त करनी पड़ रही थी. लोगों को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाना पड़ा.
प्रदर्शन और अशांति का ये सिलसिला रविवार को सुबह में भी कुछ देर तक जारी रहा. इस दौरान पुलिस की ओर पटाखे फेंके गए. पुलिस दंगों के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले साज़ो-सामान के साथ मौजूद थी.
मर्सीसाइड पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि ‘गंभीर अव्यवस्था’ के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इनमें से दो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
असिस्टेंट चीफ़ कांस्टेबल जेनी सिम्स ने बताया, ''सोमवार को साउथपोर्ट में हुई दुखद घटनाओं के बाद, यहां मर्सीसाइड में अव्यवस्था, हिंसा और तोड़फोड़ की कोई जगह नहीं है. जो लोग ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं वो इस शहर के लिए और कुछ नहीं सिर्फ शर्मिंदगी पैदा कर रहे हैं.''
आप्रवासी विरोधी और समर्थकों के बीच टकराव

इमेज स्रोत, PA
शनिवार को सरकार के मंत्रियों की एक बैठक में प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीएम ने कहा है, ''अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार और हमने जो हिंसक अव्यवस्था देखी है, उनमें काफी अंतर है.''
उन्होंने कहा, ''किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. सरकार सड़कों को सुरक्षित करने के लिए सभी ज़रूरी कार्रवाइयां का समर्थन करती है.''
गृह मंत्री यिवेत कूपर ने कहा, "ब्रिटेन की सड़कों पर आपराधिक हिंसा और अव्यवस्था के लिए कोई जगह नहीं है."
उन्होंने कहा कि इस तरह की बदमाशियों के ख़िलाफ़ पुलिस को कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है.
ब्रिस्टल में, प्रदर्शनकारी और उनके विरोधियों में टकराव दिखा.

इमेज स्रोत, BBC
एक धड़ा रूल ब्रिटानिया, "इंग्लैंड टिल आई डाई" और "वी वांट अवर कंट्री बैक", गा रहा था तो दूसरा ग्रुप ''यहां शरणार्थियों का स्वागत है'' गा रहा था.
नस्लवाद विरोधी समूह पर बीयर के डिब्बे फेंके जा रहे थे. वहां दोनों तरफ़ के कुछ प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
एवन और सॉमरसेट पुलिस ने कहा कि शहर में 14 लोगों को गिरफ़्तार किया गया. चीफ इंस्पेक्टर विक्स हेवर्ड-मेलेन ने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियां हो सकती हैं.
मैनचेस्टर में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़पें हुईं. यहां कम से कम दो गिरफ़्तारियां हुई हैं.
पुलिस पर भी प्रदर्शनकारियों का हमला

इमेज स्रोत, Justin Tallis / AFP
बेलफास्ट में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया. यहां एक मीडियाकर्मियों पर प्रदर्शनकारियों ने कुछ चीज़ें फेंकी. इससे पहले उन्होंने एक कैफे़ की खिड़कियां भी तोड़ दी थीं.
हल शहर में, प्रदर्शनकारियों ने उस होटल की खिड़कियां तोड़ी जहां राजनीतिक शरण चाहने वाले लोगों को रखा जाता है. यहां पुलिस पर बोतलें और अंडे फेंके गए.
सिटी हॉल में लॉकडाउन रखा गया था क्योंकि अंदर ब्रिटिश शतरंज चैंपियनशिप का मुकाबला हो रहा था.
हंबरसाइड पुलिस ने कहा कि सिटी सेंटर में अव्यवस्था के बाद तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए और 20 लोगों को गिरफ़्तार किया गया.
यहां कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई और कुछ सामानों को आग में झोंक दिया गया.

इमेज स्रोत, Shutterstock
ब्लैकपूल में रिबेलियन फ़ेस्टिवल में प्रदर्शनकारियों की कुछ उग्र लोगों से झड़प भी हुई.
लंकाशायर पुलिस ने कहा है कि उसने 20 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस बल ने कहा है कि उसका ध्यान ब्लैकपूल पर था लेकिन ब्लैकबर्न और प्रेस्टन में भी ‘छोटी-मोटी झड़प’ हुई है.
स्टोक-ऑन-ट्रेंट में पुलिसकर्मियों पर ईंटें फेंकी गईं. स्टैफ़र्डशायर पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर दो लोगों पर चाक़ू से हमले की बात कही जा रही था वास्तव में उनको किसी सामान से चोट लगी है और वो गंभीर रूप से घायल नहीं हैं.

पुलिस बल का कहना है कि 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और तीन अफ़सरों को मामूली रूप से चोट लगी है.
वहीं लेस्टरशायर पुलिस ने लेस्टर शहर के केंद्र में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने कहा है कि लीड्स के हेरो में प्रदर्शन हुआ है लेकिन वहां किसी घटना की ख़बर नहीं है.
शनिवार को ब्रिटेन में हुए सभी प्रदर्शन हिंसक नहीं रहे हैं और कुछ जगहों पर हुए प्रदर्शन शाम तक समाप्त हो गए थे.
विपक्ष के निशाने पर पीएम स्टार्मर

इमेज स्रोत, Leanne Brown / BBC
शुक्रवार को संडरलैंड में रात को प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी जिसमें चार पुलिस अफ़सरों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
सैकड़ों लोगों ने एक मस्जिद के बाहर रॉयट पुलिस पर बीयर की कैन और ईंटें फैंकीं और इसके साथ ही सिटीज़न एडवाइज़ दफ़्तर को आग लगा दी.
इस हिंसा के मामले में 12 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
बीबीसी ने कम से कम 30 ऐसे प्रदर्शनकारियों की पहचान की है जिन्हें धुर-दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने हफ़्तेभर में ब्रिटेन में भेजा था
शैडो गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली ने प्रधानमंत्री स्टार्मर और गृह मंत्री से कहा है कि वो ''क़ानून व्यवस्था दोबारा स्थापित करने के लिए और प्रयास करें और बदमाशों को साफ़ संदेश दें.''
पूरे इंग्लैंड में बीबीसी न्यूज़ रिपोर्टर्स की अतिरिक्त रिपोर्टिंग के साथ
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















