COVER STORY: विद्रोहियों पर ज़ुल्म ढाती म्यांमार की सेना

वीडियो कैप्शन, बीबीसी को म्यांमार की सेना के अत्याचार के सबूत मिले हैं
COVER STORY: विद्रोहियों पर ज़ुल्म ढाती म्यांमार की सेना

म्यांमार में पिछले कई दशकों में ज्यादातर वक्त सेना का ही शासन रहा.

हालांकि बीच में कुछ सालों के लिए वहां लोकतंत्र स्थापित करने की कोशिशें हुई और सेना ने इसके लिए सत्ता छोड़ भी थी...लेकिन साल 2021 में एकबार सेना ने तख्ता पलट के ज़रिए देश की सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया.

लेकिन इस बार सेना का आम लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

कई इलाक़े म्यांमार की सेना के हाथ से निकल भी चुके हैं और आरोप लग रहे हैं कि इस विद्रोह को कुचलने के लिए सेना अमानवीय तरीकों का इस्तेमाल कर रही है.

कवर स्टोरी में आज इसी की बात -

म्यांमार
इमेज कैप्शन, बीबीसी को म्यांमार की सेना के अत्यातार के सबूत मिले हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)