सोनम वांगचुक को जेल में 100 दिन से ज़्यादा हुए, उनकी पत्नी गीतांजलि ने बताया हाल - इंटरव्यू
सोनम वांगचुक को जेल में 100 दिन से ज़्यादा हुए, उनकी पत्नी गीतांजलि ने बताया हाल - इंटरव्यू
शिक्षाविद और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक जेल में बंद हैं. उन्हें बीते साल सितंबर महीने में लेह में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद हिरासत में लिया गया था.
लद्दाख को संविधान की छठवीं अनुसूची में शामिल करने से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर सोनम वांगचुक प्रदर्शन कर रहे थे.
इसी दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी.
तब से सोनम वांगचुक जेल में ही हैं. उन पर एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सोनम को जेल में 100 दिन से ज़्यादा हो चुके हैं.
अभी उनकी हालत कैसी है, वो अपनी मांगों और प्रदर्शन को लेकर अब क्या राय रखते हैं. इसी पर सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि के साथ बीबीसी संवाददाता प्रेरणा ने ख़ास बातचीत की.
वीडियो एडिटिंगः आमरा आमिर
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



