वायनाड में भूस्खलन के बाद रात में बचाव अभियान रोका गया, अभी भी कई लोग फंसे

केरल के वायनाड में भूस्खलन की घटना के बाद वहां राहत-बचाव कार्य रात में रोक दिया गया है.

सारांश

  • केरल के वायनाड में भूस्खलन की वजह से कम से कम 123 लोगों की मौत हुई है.
  • झारखंड के सरायकेला-खरसावां ज़िले में मंगलवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल हादसे में दो लोगों की मौत.
  • निशानेबाज़ मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.
  • मनु भाकर सिंगल ओलंपिक एडिशन में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं.
  • पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया है.
  • मनिका बत्रा पेरिस ओलंपिक के टेबल टेनिस मुक़ाबले में अंतिम 16 में, ऐसा करने वाली पहली भारतीय.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल

  1. वायनाड में भूस्खलन के बाद रात में बचाव अभियान रोका गया, अभी भी कई लोग फंसे

    वायनाड

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, वायनाड में भूस्खलन में 123 लोगों की मौत

    केरल के वायनाड में भूस्खलन की घटना के बाद वहां राहत-बचाव कार्य रात में रोक दिया गया है.

    वायनाड के चूरालमाला में रीजनल फ़ायर ऑफ़िसर राजेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से बताया है कि ‘भूस्खलन मंगलवार की सुबह हुआ जिसमें कई घर बह गए हैं और तक़रीबन 800 लोग फंसे हुए हैं.’

    उन्होंने बताया कि एक अस्थाई पुल के ज़रिए अब तक 700 लोगों को निकाला जा चुका है और अभी मालूम नहीं है कि कितना ख़तरा है इस वजह से बचाव कार्य यहीं रोका जा रहा है.

    फ़ायर ऑफ़िसर ने बताया कि अभी बारिश नहीं हो रही है लेकिन मालूम नहीं है कि पहाड़ों से कितना पानी आ सकता है.

    वहीं, एनडीआरएफ़ के टीम कमांडर एसआई संजय सोनी ने बताया है कि बचाव अभियान कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, श्रीलंका के आगे लड़खड़ाई भारतीय पारी को शुभमन ने संभाला, दिया 138 रनों का लक्ष्य

    शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली

    भारत ने तीसरे और आख़िरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में श्रीलंका के आगे 138 रनों का लक्ष्य रखा है.

    श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 विकेट के नुक़सान पर 137 रन बनाए.

    शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली. उनका साथ दिया 26 रन बनाकर रियान पराग ने और 25 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर ने.

    भारतीय टीम का स्कोर एक समय 8.4 ओवरों में 5 विकेट के नुक़सान पर 48 रन था.

    श्रीलंका की ओर से महेश तीक्षणा ने तीन विकेट लिए.

    भारतीय टीम टी20 सिरीज़ में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है.

  3. वित्त मंत्री बोलीं- पश्चिम बंगाल को दिए हज़ारों करोड़ रुपये, टीएमसी ने श्वेत पत्र लाने की रखी मांग

    अभिषेक बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पर चर्चा के दौरान पश्चिम बंगाल को बीते 10 सालों में कई हज़ार करोड़ रुपये देने का दावा किया जिस पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का बयान आया है.

    सीतारमण ने राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं को शुरू किया लेकिन उन्हें पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया गया.

    इसके बाद टीएमसी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.

    इन दावों पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वो कह चुके हैं कि इस पर श्वेत पत्र लाना चाहिए.

    अभिषेक बनर्जी ने कहा, “वो कह रही हैं कि बंगाल को 10 सालों में कई हज़ार करोड़ दिए लेकिन राज्य सरकार उसे ठीक से नहीं इस्तेमाल कर सकी. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने 100 दिन के काम के लिए बंगाल सरकार को कितना पैसा दिया है.”

    “साथ ही मैं पूछना चाहता हूं कि वित्त वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में हाउसिंग स्कीम के लिए कितना पैसा दिया. उन्हें श्वेत पत्र छापना चाहिए और जवाब देना चाहिए.”

    “दो दिन पहले नीति आयोग की बैठक में हमारी मुख्यमंत्री गईं. आंध्र प्रदेश, गोवा, असम के मुख्यमंत्रियों को 15-20 मिनट तक बोलने की अनुमति दी गई लेकिन ममता बनर्जी के बोलने के पांच मिनट बाद ही घंटी बज गई. उन्हें पांच मिनट से ज़्यादा नहीं बोलने दिया गया. यह व्यवहार नहीं स्वीकार किया जा सकता.”

  4. यूपी सरकार ने धर्म परिवर्तन क़ानून में किया बदलाव, अब होगी उम्रक़ैद, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता, लखनऊ

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, यूपी की योगी सरकार ने इस क़ानून में जुर्मान की रक़म को भी शामिल किया है

    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2024 पास करा दिया.

    इस विधेयक के ज़रिए जबरन धर्म परिवर्तन कराने को लेकर सरकार ने आजीवन कारावास का प्रावधान रखा है. इससे पहले इसमें 1 से 10 साल की सज़ा का प्रावधान था.

    इसमें पहले से परिभाषित अपराधों में सज़ा जहां दोगुनी तक बढ़ा दी गई है, वहीं नए अपराध भी शामिल किए गए हैं जिसमें ताउम्र जेल का प्रावधान है.

    धर्म परिवर्तन को लेकर फ़ंडिंग को इस क़ानून के तहत अपराध के दायरे में लाया गया है. इसमें किसी भी देशी-विदेशी संस्था से फ़ंडिंग लेना अपराध के दायरे में आया है जिसमें भी आजीवन कारावास की सज़ा का प्रावधान है.

    अगर कोई व्यक्ति किसी को धर्म परिवर्तन करने के लिए धमकी देता है या जान माल की संपत्ति की हानि करता है उसको भी अपराध के दायरे में लाया गया है.

    साथ ही जबरन शादी या धोखा देकर शादी करने को भी इस विधेयक में जोड़ा गया है.

    कोर्ट पीड़ित के इलाज के खर्च और पुनर्वास के लिए जुर्माने के रूप में रक़म तय कर सकेगी.

    सरकार का कहना है कि "अपराध की संवेदनशीलता, महिलाओं की गरिमा व सामाजिक स्थिति, महिला, एससी-एसटी आदि का अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए यह महसूस किया गया कि सज़ा और जुर्माना और कड़ा करने की ज़रूरत है. इसलिए, यह विधेयक लाया जा रहा है."

  5. पेरिस ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया

    हॉकी टीम

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय टीम ने शुरुआत क्वार्टर से ही आयरलैंड पर बढ़त बनाए रखी

    पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना अभियान जारी रखा है. पूल-बी के अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया है.

    भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर से ही आयरलैंड पर दबदबा बनाए रखा. भारत ने पहले और दूसरे क्वार्टर में एक-एक गोल किया.

    इसके बाद भारतीय टीम ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी और आयरलैंड की टीम एक भी गोल दागने में सफल नहीं हो पाई.

    सोमवार को भारत और अर्जेंटीना के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था जबकि न्यूज़ीलैंड के साथ मैच में भारतीय टीम ने उसे 3-2 से हराया था.

    भारत का अगला मुक़बाल गुरुवार को बेल्जियम से होगा.

  6. राहुल गांधी के बाद अब सभापति धनखड़ ने राज्यसभा में ‘चक्रव्यूह’ का क्यों किया ज़िक्र

    जगदीप धनखड़

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रफुल्ल पटेल के भाषण के दौरान टिप्पणी की

    राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को सदन में ‘चक्रव्यूह’ का ज़िक्र किया.

    उनकी इस बात को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से जोड़कर देखा जा रहा है.

    लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सोमवार को राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ‘चक्रव्यूह’ बनाती है जिसमें देश की जनता फंसी हुई है.

    राज्यसभा में आज एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल नवीकरणीय ऊर्जा में भारत की उपलब्धियों को गिनवा रहे थे जिस पर जगदीप धनखड़ ने बयान दिया.

    धनखड़ ने प्रफुल्ल पटेल से कहा कि ‘आपके कहने का मतलब है कि हम किसी भी चक्रव्यूह में नहीं फंसे हैं. और चक्रव्यूह की बात का कोई आधार नहीं है.’

    इस पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि ‘हम किसी भी चक्रव्यूह में नहीं फंसे हैं और इसका कोई आधार नहीं है. यहां के यशस्वी काम की वजह से वो (विपक्ष) चक्रव्यूह में फंस गए हैं.’

  7. बजट से पहले हलवा सेरेमनी पर राहुल गांधी के सवालों को लेकर क्या बोलीं वित्त मंत्री

    निर्मला सीतारमण ने बजट पर चर्चा में भाग लिया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, निर्मला सीतारमण ने बजट पर चर्चा में भाग लिया

    बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सवालों का जवाब दिया है.

    राहुल गांधी ने बजट से पहले होने वाली हलवा सेरेमनी के बहाने कहा था कि कुछ लोग ही हलवा बनाकर आपस में बांट ले रहे हैं.

    हलवा सेरेमनी पर मंगलवार को निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बहुत महत्वपूर्ण है और इससे भावनाएं जुड़ी हैं क्योंकि जब आप कोई शुभ कार्य शुरू करते हो तो मीठा खाते हैं.

    उन्होंने बताया कि बजट तैयार करने वाले अधिकारी और कर्मचारी पांच रातें और चार दिन नॉर्थ ब्लॉक में रहते हैं और उनका बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं होता है तो उनके आने और जाने पर ये हलवा सेरेमनी होती है.

    निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘ये कार्यक्रम फ़ोटो इवेंट कब बना. 2013-14 में तत्कालीन मंत्री जी ने हलवा बंटवाने की शुरुआत की. उस वक़्त क्यों नहीं वित्त मंत्री से पूछा गया कि वो नॉर्थ ब्लॉक के तलकक्ष में नीचे क्यों गए. उस वक़्त हलवा बंटवारे के वक़्त क्यों नहीं पूछा गया कि कौन अफ़सर ओबीसी, एससी, एसटी है.’

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट प्रक्रिया को लेकर षड्यंत्र किया जा रहा है.

    वित्त मंत्रालय के प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारियों की पारिवारिक घटनाओं का ज़िक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ये हलवा सेरेमनी एक प्रक्रिया है और इसे नीचा दिखाना उन लोगों को नीचा दिखाना है.

  8. अनुराग ठाकुर ने ऐसा क्या कहा जिसे राहुल गांधी ने अपने लिए गाली बताया

    अनुराग ठाकुर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लिया है

    बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान ‘जाति’ को लेकर टिप्पणी की जिस पर विवाद हो गया.

    लोकसभा में सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार बनी तो वो जातिगत जनगणना कराएंगे.

    अनुराग ठाकुर के बयान के बाद सदन में विपक्ष ने हंगामा किया जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था.

    उन्होंने कहा, “मैंने नाम किसी का नहीं लिया था लेकिन जवाब देने कौन खड़े हो गए.”

    इसके बाद नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों की बात उठाता है जो भी उनके लिए लड़ता है उसको गाली खानी ही पड़ती है. मैं ये सब गालियां ख़ुशी से खाऊंगा.’

    “जाति जनगणना हम कराके दिखाएंगे आपको जितनी गाली देनी है आप मुझे दीजिए हम ख़ुशी से लेंगे. अनुराग ठाकुर जी ने मुझे गाली दी है, मेरा अपमान किया है लेकिन मैं अनुराग ठाकुर जी से कोई माफ़ी नहीं चाहता हूं. मुझे किसी माफ़ी की ज़रूरत नहीं है.”

    इसके बाद अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर को लेकर कहा कि ‘आपने जाति कैसे पूछ ली?’

  9. जंतर-मंतर पर केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन, अखिलेश यादव केंद्रीय एजेंसियों को ख़त्म करने पर बोले

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ सभी मामले ख़त्म करने को कहा है (फ़ाइल फ़ोटो)

    कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ सभी मुक़दमे ख़त्म होने चाहिए और उन्हें रिहा करना चाहिए.

    उन्होंने कहा, “एक बात मैंने चुनाव से पहले कही थी कि कई ऐसी संस्थाएं हैं दिल्ली के पास जो राजनीतिक लोगों को समय समय पर परेशान करती हैं. उन्हें न्याय नहीं देने देती हैं.”

    “कई ऐसी संस्थाएं हैं जो जानबूझकर अपमानित करने के लिए झूठे मुक़दमें करती हैं. हम लोग जब सत्ता में आएंगे तो ऐसी संस्थाओं को ख़त्म कर देंगे.हमारे लोकतंत्र में किसी को झूठा फंसाना नहीं लिखा है.”

  10. राजेंद्र नगर हादसे के बाद बंद किए गए विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि आईएएस ने क्या कहा?

    विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस के फ़ाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं

    इमेज स्रोत, @Drishti_IAS

    इमेज कैप्शन, विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस के फ़ाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं

    दिल्ली के राजेंद्र नगर हादसे के बाद दिल्ली में कई कोचिंग सेंटर को प्रशासन ने सील कर दिया है, जिनमें दृष्टि आईएएस भी शामिल है.

    इस मामले में दृष्टि आईएएस की प्रतिक्रिया आई है. इसके मैनेजिंग डायरेक्टर विकास दिव्यकीर्ति हैं. दृष्टि आईएएस के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी हुई है.

    टीम दृष्टि की तरफ़ से घटना और उसके बाद की परिस्थितियों पर खेद व्यक्त किया गया है. साथ ही अपना पक्ष देरी से रखने के लिए माफ़ी मांगी गई है.

    राजेंद्र नगर में एक यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद कुछ छात्र मुखर्जी नगर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

    दृष्टि आईएएस की प्रेस विज्ञप्ति में छात्रों के ग़ुस्से को न्यायसंगत बताते हुए कहा गया है कि, "इस रोष को सही दिशा मिलनी चाहिए. और सरकार कोचिंग सेंटरों के लिए दिशा-निर्देश जारी करे."

    विज्ञप्ति में कहा गया है, "इस समस्या के कई पक्ष हैं. इनके तार क़ानूनों की अस्पष्टता से जुड़े हैं. डीडीए, एमसीडी और दिल्ली फ़ायर डिपार्टमेंट के नियमों में अंतर हैं. दिल्ली मास्टरप्लान-2021, नेशनल बिल्डिंग कोड, दिल्ली फ़ायर रूल्स और यूनिफ़ाइड बिल्डिंग बाई-लॉज़ के प्रावधानों में भी काफी अंतर्विरोध हैं.

    "दिल्ली मास्टरप्लान-2021 को छोड़कर बाकी किसी भी दस्तावेज़ में कोचिंग सेंटरों के लिए स्पष्ट प्रावधान नहीं हैं. हमें उम्मीद है कि जब एक महीने में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से नियुक्त समिति रिपोर्ट पेश करेगी, तब यहां बताई गई अधिकतर बातों का समाधान मिल सकेगा."

    दृष्टि आईएएस ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "हम छात्रों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं. इसके लिए मैनेजमेंट में फ़ायर एंड सेफ्टी ऑफ़िसर का विशेष पद है. जो सभी इमारतों में नियमित सेफ्टी ऑडिट करते हैं. साथ ही प्रत्येक इमारत के लिए एक-एक अधिकारी भी रोज़ाना सुरक्षा के 16 बिंदुओं की जांच करता है. इसकी सूचना बिल्डिंग मैंटेनेंस ग्रुप पर अपडेट होती है."

    दृष्टि आईएएस ने आगे कहा, "हमारे क्लासरूम जहां भी हैं, उन इमारतों में आने-जाने के लिए कम से कम दो रास्ते हैं. ताकि इमरजेंसी के हालात में छात्र सुरक्षित निकल सकें."

    "समस्या का स्थायी समाधान यही है कि सरकार दिल्ली में 3-4 स्थानों को कोचिंग सेंटरों के लिए चुने. अगर सरकार क्लासरूम, लाइब्रेरी, हॉस्टल खुद तैयार कराएगी, तो अधिक किराए और सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों की समस्या नहीं रहेगी."

  11. योगी आदित्यनाथ के ‘चाचा को गच्चा दे ही दिया’ बयान पर क्या बोलीं डिंपल यादव

    डिंपल यादव (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, डिंपल यादव (फ़ाइल फ़ोटो)

    उत्तर प्रदेश विधानसभा में माताप्रसाद पांडे को विपक्ष का नेता बनाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तंज़ किया है.

    इस पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव ने बयान दिया है.

    उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार को अपने कामों में ज़्यादा रुचि और महत्व दिखाना चाहिए क्योंकि जहां पूर्वांचल में बाढ़ की स्थिति हैं.

    डिंपल ने कहा कि गांवों में हफ़्तों-हफ़्तों बिजली नहीं आ रही है जिस पद पर वो (योगी आदित्यनाथ) बैठे हैं उन्हें युवाओं के रोज़गार पर ध्यान देना चाहिए तभी यूपी और देश हित की बात होगी.

    योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में अखिलेश यादव के चाचा और सपा नेता शिवपाल यादव को लेकर टिप्पणी की थी.

    उन्होंने माताप्रसाद पांडे को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया. भतीजा हमेशा भयभीत रहता है.’

  12. मनु भाकर की मां ने बताया वो अपनी बेटी को क्या सलाह देती हैं?

    मनु भाकर

    इमेज स्रोत, Instagram/bhakermanu

    इमेज कैप्शन, मनु भाकर और उनकी मां सुमेधा भाकर

    निशानेबाज़ मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने बेटी के इतिहास रचने के बाद अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है.

    उन्होंने कहा, "मैं मनु से कहती हूं कि अच्छे से खाओ और सोना ज़रूरी है. मैं उसे सलाह देती हूं कि ख़ुश रहो और कोई भी परेशानी हो तो सबसे पहले मुझसे साझा करो."

    मनु की मां ने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूं क्योंकि बेटी को जसपाल सर का साथ मिला है. मैंने इन पर लिखी एक रिपोर्ट पढ़ी, जिससे बहुत खुशी हुई. इसमें गुरु-शिष्य का बहुत अच्छी तरह वर्णन किया गया."

    उन्होंने आगे कहा, "मैं साल 2018 से अपनी बेटी का मैच नहीं देखती. अपने मन को एकाग्र रखती हूं."

    निशानेबाज़ मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है.

    मनु भाकर सिंगल ओलंपिक एडिशन में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

  13. दिल्ली के राजेंद्र नगर हादसे के बाद मेयर शैली ओबेरॉय अब क्या कर रही हैं?

    शैली ओबेरॉय

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शैली ओबेरॉय कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर रही हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े के एक यूपीएससी कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के बाद प्रशासन की अवैध तरीक़े से चल रहे कोचिंग सेंटरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई जारी है.

    मेयर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करने के बाद उसे सील कर दिया.

    उन्होंने कहा, "कई कोचिंग सेंटर ग़ैर-कानूनी तरीके से बेसमेंट में चलाए जा रहे हैं. जो एमसीडीके इमारत से जुड़े नियमों का उल्लंघन करते हैं."

    शैली ओबेरॉय कहती हैं, "हम सभी कोचिंग सेंटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं. इसके लिए ज़िम्मेदार सभी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी."

    मेयर ने कहा, "संस्कृति अकैडमी के बेसमेंट में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था. ये गैरकानूनी है. एमसीडीके नियमों का पालन नहीं किया गया. एमसीडीएक्शन मोड में है. ऐसे कोचिंग सेंटर सील किए जाएंगे. पूरी दिल्ली में और अधिक कार्रवाई होगी."

  14. पीएम मोदी ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को दी बधाई, कहा- भारत की खुशी का ठिकाना नहीं

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, PIB INDIA

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में दस मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर और उनके जोड़ीदार सरबजोत सिंह को बधाई दी है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,'' हमारे शूटर हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं.ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम मुकाबले में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई. इन दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन किया है. भारत की खुशी का ठिकाना नहीं है.''

    उन्होंने लिखा,'' मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर बेहतरी और समर्पण को दिखाता है.''

    मेडल

    मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में मिक्स्ड टीम इवेंट में अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीतने के बाद कहा कि हमने ये तय किया था कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और जो भी रिजल्ट होगा उसे स्वीकार करेंगे.

    जबकि सरबजोत सिंह ने कहा,''मुकाबला कड़ा था. लेकिन माहौल अच्छा था और हमने पूरे संतुलन के साथ काम किया''

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, X/NARENDRA MODI

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, पेरिस ओलंपिक: मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिक्स्ड इवेंट में जीता कांस्य पदक

    शूटिंग पेरिस ओलंपिक 2024

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत की निशानेबाज़ मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है.

    कुछ ही दिनों पहले 10 मीटर एयर पिस्टल मुक़ाबले में कांस्य पदक जीतने वाली मनु ने अब मिक्स्ड टीम इवेंट में अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीता है.

    एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली वो पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.

    10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कोरियाई जोड़ीदार ओ ये जिन और ली वून्हो को 16-10 से मात दी.

    कांस्य पदक वाले इस मैच में मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया.

    साल 2021 में मनु भाकर ने 'बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2020' अवॉर्ड जीता था. इस सम्मान को हासिल करते हुए उन्होंने अपने इरादे ज़ाहिर किए थे और कहा था कि उन्हें देश के लिए ज़्यादा से ज़्यादा मेडल हासिल करने हैं.

    शूटिंग
  16. केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ की बैठक, उठने लगे सवाल

  17. योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों को दी आत्म अनुशासन अपनाने की नसीहत

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, योगी आदित्यनाथ (फ़ाइल फ़ोटो)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों से आत्म अनुशासन अपनाने की अपील की है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से एक बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा,''सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए यह ज़रूरी है कि पहले आत्म अनुशासन का पालन किया जाए. इसके बगैर कोई त्योहार, उत्सव या साधना पूरी नहीं हो सकती.''

    उन्होंने कहा, ''आत्म अनुशासन काफ़ी अहम है.आत्म अनुशासन से कांवड़ यात्रा न सिर्फ़ आस्था और समर्पण का प्रतीक बनेगी बल्कि ये आम लोगों की व्यापक आस्था को भी प्रदर्शित करेगी.''

    मुख्यमंत्री ने कहा, ''समाज के सभी वर्ग के लोग पूरी तत्परता से कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं. सरकार भी इसे सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है. इसके तहत गश्ती बढ़ाई गई है. साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है और कांवड़ियों के लिए हेल्थ कैंप लगाए गए हैं.''

    सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान हाल में उपद्रव की कुछ घटनाओं से लोगों को हो रही परेशानी की ख़बरों के बाद ये बयान जारी किया है.

    इससे पहले यूपी पुलिस ने मुजफ़्फ़रनगर समेत कांवड़ियों के गुज़रने वाले रूटों की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश दिए थे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को ख़ारिज कर दिया था.

  18. मुंबई-हावड़ा मेल हादसे पर ममता बनर्जी ने उठाए ये सवाल

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ममता बनर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुंबई-हावड़ा मेल हादसे पर प्रतिक्रिया दी है.

    ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''एक और घातक रेल दुर्घटना! मुंबई-हावड़ा मेल आज सुबह झारखंड के चक्रधरपुर मंडल में पटरी से उतर गई, जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.''

    ममता लिखती हैं, '' मैं गंभीरता के साथ पूछना चाहती हूं कि ये कैसी शासन व्यवस्था है? लगभग हर हफ्ते बुरे सपनों का ये सिलसिला, रेल की पटरियों पर मौत और लोगों का घायल होना... इसे कब तक बर्दाश्त किया जाए? क्या भारत सरकार की इस बेरहमी का कोई अंत नहीं?!''

    उन्होंने लिखा, ''मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.''

    झारखंड के सरायकेला-खरसावां ज़िले में मंगलवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए हैं.

    रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी से बातचीत में इन मौतों की पुष्टि की. घायलों में एक की स्थिति गंभीर है.

    ये हादसा बड़ाबंबू के नज़दीक तड़के पौने चार बजे हुआ.

    घटनास्थल जमशेदपुर से 80 किलोमीटर दूर है और दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिविजन के तहत आती है.

  19. पेरिस ओलंपिक: मनु भाकर ने रचा इतिहास, सरबजोत के साथ जीता दूसरा मेडल