भारत का ये पड़ोसी देश क्या बिखरने की कगार पर पहुंच गया है? - दुनिया जहान
म्यांमार में आंतरिक कलह कोई नई बात नहीं है लेकिन यह नया संघर्ष देश को संकट की ओर धकेल रहा है. दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या म्यांमार बिखरने की कगार पर है?

इमेज स्रोत, Getty Images
इसी साल फ़रवरी में म्यांमार ने एक ऐसे पुराने क़ानून को दोबारा लागू कर दिया जो, 14 साल से स्थगित था. इस क़ानून के तहत 35 साल से कम आयु के पुरुषों और 27 वर्ष से कम आयु की महिलाओं के लिए कम से कम दो साल तक सेना में काम करना अनिवार्य कर दिया गया है.
इस अनिवार्य भर्ती से बचने का प्रयास करने वालों को जेल की सज़ा दी जा सकती है. इसका मक़सद सेना में साठ हज़ार नए सैनिकों की भर्ती करना है क्योंकि म्यांमार की सैन्य नेतृत्व वाली सरकार एक भयानक गृहयुद्ध में फंस गई है. यह गृहयुद्ध 2021 में शुरू हुआ था जब सेना ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार का तख़्ता पलट दिया था.
सैन्य प्रशासन की इस कार्रवाई के ख़िलाफ़ व्यापक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू हुए, जिन्हें सरकार ने हिंसक रूप से कुचलने की कोशिश की. इसके चलते कई ऐसे पुराने गुटों में नई जान आ गई जो म्यांमार में सैनिक शासन का अंत चाहते रहे हैं. हालांकि म्यांमार में आंतरिक कलह कोई नई बात नहीं है लेकिन यह नया संघर्ष देश को संकट की ओर धकेल रहा है.
दुनिया जहान में इस बार हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या म्यांमार बिखरने की कगार पर है?
प्रेजेंटर: मोहनलाल शर्मा
वीडियो: रुबाइयत बिस्वास
ऑडियो: तिलक राज भाटिया
प्रोडक्शन डिज़ाइन: काशिफ़ सिद्दीक़ी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



