रोहित शर्मा का एलान- जीतना चाहते हैं वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शुरू करेंगे अभियान

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप जीतना चाहती है.

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

मैच के पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, “आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. एक ही तरीका है जिससे आप जीत सकते हैं. वो ये कि आप सही प्रोसेस फॉलो करें."

उन्होंने कहा, "ये अच्छा है कि हम वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं लेकिन आपको सही बैलेंस की ज़रूरत होती है. हमें किस्मत का भी साथ चाहिए. वर्ल्ड कप जीते तो अच्छा रहेगा.”

भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर है.

हाल में भारत ने एशिया कप जीता है और उसके बाद घरेलू ज़मीन पर ऑस्ट्रेलिया को वनडे सिरीज़ में 2-1 से मात दी है. वर्ल्ड कप घरेलू मैदान पर खेलने का फ़ायदा भी भारत के साथ माना जा रहा है.

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शुभमन गिल

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेंगे?

हालांकि, भारतीय टीम के खेमे में अभियान की शुरुआत के पहले ही चिंता भी है. शानदार फ़ॉर्म में चल रहे ओपनर शुभमन गिल बीमार हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से उन्हें लेकर भी सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा, “कप्तान से पहले मैं एक इंसान हूं.”

उन्होंने कहा, “वो बीमार है, हमारी संवेदना उनके साथ है, मैं पहले इंसान हूं फिर कैप्टन हूं मैं चाहता हूं कि वो पहले ठीक हों.”

रोहित शर्मा ने भरोसा जताया कि शुभमन गिल जल्दी फिट हो जाएंगे.

रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, “वो युवा हैं और जल्दी रिकवर करेंगे. भारत में हर दिन नया दिन होता है."

भारतीय टीम की ताक़त बल्लेबाज़ी मानी जाती है. भारतीय मिडिल ऑर्डर में चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर खेलने के लिए एक से ज़्यादा दावेदार हैं.

रोहित शर्मा इसे टीम के लिए अच्छा मानते हैं. वो ये भी कहते हैं कि बतौर कप्तान वो किसी बल्लेबाज़ को ये नहीं बताते कि उन्हें कैसे खेलना चाहिए.

रोहित शर्मा ने कहा, “हमारे टीम में सात-आठ बल्लेबाज़ हैं, जो टीम में नया डाइमेंशन लेकर आते हैं. वो क्या करते हैं, ये उन पर है. टीम मैनेजमेंट उन्हें पूरा समर्थन देता है.”

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, PANKAJ NANGIA

दबाव से कैसे निपटेंगे?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

भारतीय टीम के पास घर में खेलने का फ़ायदा है लेकिन घरेलू मैदान पर टीम पर जीत हासिल करने को लेकर दबाव भी बढ़ जाता है.

रोहित शर्मा ने कहा कि लंबा अनुभव उन्हें प्रेशर को संभालने में मदद करता है.

उन्होंने कहा, “16 साल का अनुभव काम आता है. आप प्रेशर को कैसे संभालते हैं, इसमें अनुभव मदद करता है. कोशिश होती है कि वो टीम पर वो प्रेशर न आए.”

रोहित शर्मा ने कहा, “ टूर्नामेंट में कुछ हिस्से होंगे जब कुछ खिलाड़ी प्रेशर में होंगे और कभी टीम प्रेशर में होगी.”

उन्होंने कहा, “टीम के लिए क्या करना चाहिए मैं उस पर फोकस कर रहा हूं. भारतीय क्रिकेटरों पर हमेशा प्रेशर होता है. सब ये जानते हैं.हम वो करें जो टीम के लिए ज़रूरी है.”

रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ी प्रेशर का मुक़ाबला करना जानते हैं.

उन्होंने कहा, “ हर किसी के पास ऐसी योजना होती है. हमारी टीम में दिमागी तौर पर मजबूत कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने मुश्किल वक़्त से उबरकर दिखाया है.”

“हम वर्ल्ड कप को किसी भी दूसरे टूर्नामेंट की तरह देख रहे हैं और एक वक़्त में एक ही मैच पर फोकस कर रहे हैं.”

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ क्या होगी रणनीति?

रोहित शर्मा पर सिर्फ़ बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि बल्कि बतौर बल्लेबाज़ भी दबाव होगा.

पिछले वर्ल्ड कप में उन्होंने पांच शतक जमाए थे. ऐसे में उनसे वैसा ही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद रहेगी.

रोहित शर्मा ने कहा, “एक बल्लेबाज़ के तौर पर मैं टीम के लिए अच्छा करने और लंबी पारी खेलने पर फोकस कर रहा हूं.”

भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ है. ये टीम वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है और सबसे ज़्यादा बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है. हाल में इस टीम ने भारत के साथ वनडे सिरीज़ भी खेली है. ऑस्ट्रेलिया के पास उम्दा ऑलराउंडर और तेज़ गेंदबाज़ हैं.

रोहित शर्मा भी इससे वाकिफ हैं.

उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी यहां काफी खेलते हैं. वो जानते हैं कि क्या दांव पर है. भारत के ख़िलाफ़ वनडे खेलने का उन्हें फायदा मिलेगा.उनके लिए ये अनजान परिस्थिति नहीं है.”

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कितने स्पिनर होंगे?

क्या भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी, इस सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि उनके पास इसका विकल्प है.

उन्होंने कहा, “हार्दिक पांड्या सिर्फ़ ऑलराउंडर नहीं वो अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हैं. वो हमें विकल्प देते हैं. हम तीन स्पिनर खिला सकते हैं इस पिच पर. हम तीन सीमर भी खिला सकते हैं. हमारे पास बैलेंस है.”

रोहित शर्मा ने अपनी टीम की रणनीति पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी टीम बहुत आगे नहीं देख रही है.

रोहित शर्मा ने कहा, “वर्ल्ड कप में लगातार मैच होते हैं.यहां अलग-अलग विरोधी होते हैं, रणनीति ये होती है कि आप फोकस एक मैच पर करो. ज़्यादा आगे की नहीं सोच सकते हैं. नौ लीग मैच होंगे. अलग अलग कंडीशन होंगे. अभी हमारा फोकस कल के मैच पर है. फिर आगे की सोचेंगे.”

रोहित शर्मा ने कहा कि वो हर मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम को खिलाना चाहेंगे.

उन्होंने कहा, “ हम बेस्ट इलेवन के साथ खेलना चाहेंगे लेकिन वो कंडीशन के आधार पर तय होगा. टीम का कोर एक सा होगा. मैच और परिस्थिति के मुताबिक एक दो बदलाव हो सकते हैं. टीम और उसके लक्ष्य मायने रखते हैं.”

रोहित शर्मा ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी.

रोहित शर्मा ने कहा, “ अच्छा लगा गोल्ड मिला. हम तो कभी ला नहीं सके. हमारी दूसरी टीम ने करके दिखाया. अच्छा लगा. महिला टीम भी गोल्ड लेकर आई है.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)