जादुई गेंदबाज़ी पर खुलकर बोले मोहम्मद सिराज, बताया कैसे बनाया था प्लान

इमेज स्रोत, Getty
एशिया कप फ़ाइनल में 21 रन पर छह विकेट चटकाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.
अब मोहम्मद सिराज ने खुद श्रीलंका के ख़िलाफ़ निर्णायक मुक़ाबले में अपनी शानदार बोलिंग के पीछे की वजह बताई है.
सिराज ने कहा है कि हवा में गेंद को अंदर लाने और फिर पिच पर गिरने के बाद बाहर जाने की कला का उन्होंने वेस्टइंडीज़ दौरे पर घंटों अभ्यास किया, जिसका उन्हें फ़ायदा मिला.
मोहम्मद सिराज के घातक स्पेल की वजह से 50 ओवरों के मैच में श्रीलंका की पूरी टीम महज़ 50 रनों के स्कोर पर आउट हो गई.
सिराज ने एक ओवर में चार विकेट लेने का भी रिकॉर्ड बनाया. वो वन डे क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले पहले और दुनिया के चौथे गेंदबाज़ हैं.
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ी से पारी के पाँच विकेट लेने के श्रीलंका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की.
मोहम्मद सिराज ने पाथुम निसांका, सदीरा समराईविक्रमा, चरिथ असलांका और धनंजय डि सिल्वा का विकेट अपने दूसरे ही ओवर में झटक लिया.
इसके बाद उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को भी पवेलियन लौटाया.
मैच के बाद कुलदीप यादव ने सिराज की करिश्माई गेंदबाज़ी और ख़ासतौर पर दासुन शनाका को आउट करने वाली गेंद पर सवाल किया.
ये वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
वीडियो में कुलदीप यादव ने पूछा, "दासुन शनाका वाला जो बॉल था, वो बहुत शानदार था. क्या आपने इसके लिए पहले से सेटअप किया था कुछ क्योंकि वो चार बार बीट हुए थे. कैसे प्लान किया आपने उनके लिए?"
जवाब में सिराज ने बताया, "वेस्टइंडीज़ में मैं वाइड ऑफ़ द क्रीज़ से आउटस्विंग कराने की बहुत प्रैक्टिस करता गया. क्योंकि मेरा आउट स्विंग बहुत अच्छा जा रहा था, इसलिए मैंने ट्राई किया कि वाइड ऑफ़ द क्रीज़ से मैं इन स्विंग के लिए पुश करूं और वहां से आउट स्विंग आऊं. पर जो मैंने सोचा एकदम वही हुआ. ये मेरा अब तक का बेस्ट विकेट था."
'वर्ल्ड कप में होगी मदद'

इमेज स्रोत, Getty Images
सिराज ने एशिया कप फ़ाइनल में अपने स्पेल को जादुई बताते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा करने का कभी सोचा नहीं था.
उन्होंने ये भी कहा कि एशिया कप फ़ाइनल का ये स्पेल उन्हें अगले महीने से शुरू होने जा रहे विश्व कप में काफ़ी आत्मविश्वास देगा.
सिराज के स्पेल की मदद से श्रीलंकाई टीम 15 ओवर में 50 रन पर सिमट गई.
हार्दिक पांड्या ने भी तीन रन देकर तीन विकेट लिए और एक विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में गई. वहीं, भारतीय टीम ने जवाब में बिना विकेट खोए 6 ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
सिराज ने इस पर कहा, "ये मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस तरह के बड़े मैच में ऐसा प्रदर्शन करने से मुझे वर्ल्ड कप के लिए बहुत कॉन्फ़िडेंस मिलेगा."
श्रीलंका के साथ पिछले मैच में रह गया था ये मलाल
एशिया कप फ़ाइनल में भारतीय टीम के हीरो सिराज ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो आज का स्पेल मैजिक की तरह था, क्योंकि मैंने भी कभी ऐसा सोचा नहीं था. फ़ाइनल मैच था."
सिराज ने केरल त्रिवेंद्रम में हुए एकदिवसीय मैच में रह गए एक मलाल का ज़िक्र भी किया.
उन्होंने कहा, "श्रीलंका के ख़िलाफ़ आखिरी बार जब हम त्रिवेंद्रम में खेले थे तब मैंने चार ओवर में चार विकेट ले लिए थे लेकिन वहां पर पाँच विकेट नहीं मिले. आज आख़िरकार वो एज लग चुका है."
सिराज ने कहा कि फ़ाइनल मुक़ाबले में जब उन्होंने अपना स्पेल शुरू किया तो उन्होंने सिर्फ़ यही सोचा था कि उन्हें पर्याप्त स्विंग मिल रही है और इसलिए विकेट पर हिट करने की ज़रूरत नहीं है.
सिराज ने कहा, "मेरा एक ही प्लान था कि एक जगह पर गेंद डालते रहो."

इमेज स्रोत, Getty Images
एशिया कप फ़ाइनल मुक़ाबले की तस्वीर
रविवार को हुए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला किया. मैच बारिश के कारण 40 मिनट देरी से शुरू हुआ.
श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिराज के रूप में ऐसे तूफ़ान का सामना करना पड़ा कि पूरी टीम 15 . 2 ओवर ही टिक सकी.
जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल परेरा को पवेलियन भेजा.
फिर सिराज ने चौथे ओवर में पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर विकेट चटकाये.
पाथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका और धनंजय डि सिल्वा उनके शिकार बने. निसांका ने प्वाइंट पर रवींद्र जडेजा को कैच थमाया.
समरविक्रमा रन आउट हुए, जबकि असलांका ने ईशान किशन को कैच थमा दिया. डिसिल्वा ने सिराज की हैट्रिक नहीं होने दी लेकिन वह बी विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच दे बैठे.
सिराज ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और कुसल मेंडिस के भी विकेट लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












