एशियन गेम्स: पाकिस्तान पर शनिवार को हावी रहा भारत, स्क्वैश में छीना गोल्ड, हॉकी में रौंदा

इमेज स्रोत, ANI
चीन के हांगज़ो में चल रहे एशियन गेम्स में शनिवार का दिन भारत के लिए ख़ास रहा. भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हॉकी और स्क्वैश में करारी मात दी.
एकतरफ़ा मुक़ाबले में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 10-2 से करारी मात दी.
वहीं स्क्वैश के एक तनावपूर्ण फ़ाइनल में भारत की पुरुष टीम ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. ये हांगज़ो खेलों में भारत का दसवां गोल्ड मेडल है.
सौरव घोसाल और अभय सिंह की इस सनसनीखेज जीत से पहले टेनिस के मिश्रित युगल मुक़ाबले में भारत के रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोंसले की टीम ने गोल्ड मेडल जीता.
वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मुक़ाबले में भारत की सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता.
भारत के लंबी दूरी के धावक कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने एक हज़ार मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन किया. कार्तिक ने सिल्वर मेडल जीता जबकि गुरवीर सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
वहीं भारत ने बैडमिंटन में भी गोल्ड जीतने की उम्मीदें पैदा कर दी हैं. शटलर किदांबी श्रीकांत ने एक तनावपूर्ण मुक़ाबले में दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा दिया. इसी के साथ भारतीय टीम पुरुष टीम चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंच गई है. ये एशियाड में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम का पहला फ़ाइनल होगा.
भारत शनिवार तक पदक तालिका में कुल 38 मेडल के साथ चौथे नंबर पर है. भारत ने कुल दस गोल्ड मेडल जीते हैं.
चीन 216 मेडल के साथ पहले नंबर पर है. चीन ने कुल 114 गोल्ड मेडल जीते हैं.
हॉकी के सेमीफ़ाइनल में भारत

इमेज स्रोत, @TheHockeyIndia
एशियन गेम्स की हॉकी प्रतिस्पर्धा में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 के रिकॉर्ड अंतर से हरा कर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.
भारत की ओर से मनदीप सिंह ने मैच के पहले क्वार्टर के आठवें मिनट में पहला गोल दागा. 11वें मिनट में भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिसे कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल में तब्दील किया.
दूसरे क्वार्टर के 17वें मिनट में फिर कप्तान हरमनप्रीत ने गोल दागा.
30 मिनट का खेल खत्म होने तक भारत ने 4-0 से बढ़त बना ली थी.
तीसरे क्वार्टर के 33वें मिनट में पाकिस्तान के फाउल पर भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे कप्तान ने गोल में तब्दील कर मैच में अपनी हैट्रिक पूरी की.
अगले ही मिनट कप्तान ने एक और गोल दाग दिया.
चार मिनट बाद पाकिस्तान की तरफ़ से पहला गोल सुफ़ियान मोहम्मद ने किया.
41वें मिनट में भारत ने तो इस क्वार्टर के अंतिम मिनट में पाकिस्तान ने गोल कर स्कोर 7-2 कर दिया.
अंतिम क्वार्टर में भारत की ओर से दो और गोल दागे गए और इस तरह मैच का नतीजा 10-2 से भारत के पक्ष में रहा.
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने चार, तो वरुण ने दो और ललित, मनदीप, सुमित और शमशेर ने एक-एक गोल किए.
यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हॉकी मैच में किसी भी टीम ने 10 गोल दागे हैं.
भारत अपने पूल के सभी चारो मैच जीत कर सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है.
शानदार फ़ॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक रिकॉर्ड 46 गोल किए हैं.
पाकिस्तान को हराकर स्क्वैश में जीता गोल्ड

इमेज स्रोत, Reuters
भारत की पुरुष स्क्वैश टीम ने पाकिस्तान को हरा कर चीन के हांगज़ो में इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल हासिल किया है.
शनिवार को खेले गए इस स्पर्धा के फ़ाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुक़ाबला हुआ जिसमें भारत ने पाकिस्तान पर 2-1 से जीत हासिल की.
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम की तरफ़ से इस जीत के हीरो रहे चेन्नई के अभय सिंह, जिन्होंने निर्णायक और कड़े मुक़ाबले में पाकिस्तान के नूर ज़मान को 3-2 से हराया.
25 वर्षीय अभय सिंह ने दो गोल्ड मेडल पॉइंट बचाए और साथ ही भारत को जीत दिलाई.
2010 के एशियन गेम्स में गोल्ड जीत चुके पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लीग दौर में भारत को हराया था.

इमेज स्रोत, @narendramodi
जब फ़ाइनल के पहले मैच में भारत के महेश मनगांवकर उतरे तो उन्हें पाकिस्तान के इक़बाल नसीर के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
लेकिन इसके बाद सौरव घोसाल ने पाकिस्तान के मुहम्मद असीम ख़ान को 3-0 से हराकर मुक़ाबले में भारत की वापसी कराई.
इस जीत के साथ ही भारत ने 2014 के बाद स्क्वैश में पहली बार गोल्ड मेडल हासिल किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्क्वैश टीम को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "इस प्रयास से कई युवा एथलीट को खेल के चयन करने और उसमें कामयाब होने की प्रेरणा मिलेगी."
गोल्ड जीत कर बोपन्ना बोले 'जय भवानी'

इमेज स्रोत, ani
चीन के हांगज़ो में खेले जा रहे एशियन गेम्स में रोहन बोपन्ना ने अपनी जोड़ीदार रुतुजा भोंसले के साथ मिलकर लॉन टेनिस के मिक्सड डबल्स का गोल्ड जीत लिया है.
शनिवार को खेले गए इस प्रतिस्पर्धा के फ़ाइनल में भारतीय जोड़ी एक सेट से पीछे होने के बाद वापसी की. उन्होंने चीनी ताइपे की जोड़ी सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग से यह मुक़ाबला 2-6, 6-3, 10-4 से जीत लिया.
मिक्सड डबल्स का गोल्ड जीतने के बाद बोपन्ना ने कहा, "हमारे प्रतिद्वंद्वी बहुत मजबूत थे लिहाजा यह मैच आसान नहीं था. हमने रणनीति बनाई थी जो हमारे लिए काम कर गई. दूसरे सेट में हमने तय किया था कि अपना ध्यान सर्विस गेम पर केंद्रित करेंगे. जिसके बाद हम अंत कर आक्रामक मैच खेले जो हमें जीत के लिए चाहिए थे."
जब बोपन्ना से पूछा गया कि चीन में उनका एशियन गेम्स का सफ़र कैसा रहा तो उन्होंने कहा, "जय भवानी."
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब वो भारत-पाकिस्तान के बीच हॉकी मैच देखेंगे.
वे बोले, "मैं कुछ मैच देखने का मौक़ा चाहता था. दुर्भाग्य से मुझे अब तक ये मौक़ा नहीं मिल सका था और अब इससे अच्छा क्या होगा कि मैं जाकर भारत को सपोर्ट करूं."
उधर, बोपन्ना की जोड़ीदार रुतुजा भोंसले ने कहा, "इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सामने खेलने का यह मेरा पहला अनुभव था. मैच पॉइंट पर मैं सोच रही थी कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ सर्व हो और मुझे लगता है कि मैंने डालने में समय भी लिया."
बोपन्ना और भोंसले की जोड़ी की जीत के साथ ही यह तय हो गया कि टेनिस दल कम से कम एक गोल्ड के साथ लौटेगा. टेनिस टीम इस बार केवल दो मेडल ले कर लौट रही है. लॉन टेनिस में पुरुषों के युगल मुक़ाबले में भारत ने सिल्वर मेडल जीता है.
मेडल की संख्या के लिहाज से यह इस सदी में भारतीय टेनिस टीम का सबसे ख़राब प्रदर्शन है. भारत ने 2002 बुसान एशियन गेम्स में चार मेडल, दोहा 2006 में चार मेडल, ग्वांगझोउ 2020 में पांच, इंचियोन 2014 में पांच और इंडोनिशिया 2018 में तीन मेडल जीते थे.
प्रीति पवार सेमीफ़ाइनल में, ओलंपिक के लिए क्वॉलिफ़ाई किया

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय बॉक्सर प्रीति पवार एशियन गेम्स में महिलाओं के 54 किलो भार वर्ग के लिए बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
प्रीति पवार ने 54 किलो भार वर्ग में कजाकिस्तान की ज़ाइना शिकरबेकोवा को चार-एक से हराया. इस मुकाबले में प्रीति शुरू से ही हावी रहीं.
पवार के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ भारत का एक और पदक पक्का हो गया है. इसके साथ ही प्रीति ने ओलंपिक के लिए भी क्वॉलिफाई कर लिया है.
19 वर्षीय प्रीति पवार ने जॉर्डन की सिलिना अलहसनात को हराकर महिलाओं के 54 किलो वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री की थी.
10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड मुक़ाबले में सिल्वर

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या तडिगोल सुब्बाराजू ने दस मीटर एयर पिस्टल निशानेबाज़ी में मिक्स्ड मुकाबले का सिल्वर मेडल जीता है.
इससे पहले भारतीय महिला निशानेबाज़ों ने 10 मीटर एयर पिस्टल के टीम इवेंट में भी सिल्वर मेडल जीता था.
ऐशा सिंह के नेतृत्व में दस मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भारतीय महिलाओं की टीम ने 1731 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीता था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












