हांगज़ो एशियन गेम्स: भारत ने 41 साल बाद जीता ये मेडल

भारत की घुड़सवार टीम

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, भारत की घुड़सवार टीम

हांगज़ो में चल रहे एशियन गेम्स के तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों के पदकों के जीतने का सिलसिला जारी रहा.

एशियन गेम्स के तीसरे दिन भारत ने अपना तीसरा गोल्ड मेडल जीता और वो उसे घुड़सवारी में मिला.

वहीं भारत को सेलिंग में नेहा ठाकुर ने सिल्वर और ईबाद अली ने ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाया. मंगलवार को कुल मिलाकर भारत को तीन मेडल मिले.

भारत ने 41 साल बाद रचा इतिहास

घुड़सवारी स्पर्धा में भारत को पूरे 41 साल बाद पहला गोल्ड मेडल मिला.

भारत की घुड़सवार की टीम में अनुषा अगरवल्ला, हृद्य विपुल छेड़ा, दिव्यकीर्ति सिंह और सुदीप्ति हजेला शामिल थे. टीम इंडिया ने 209.205 का स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया.

टीम की खिलाड़ी 23 साल की अनुषा अगरवल्ला ने सबसे अधिक 71.088 का स्कोर हासिल किया था.

इस स्पर्धा में चीन ने सिल्वर और हॉन्ग कॉन्ग ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता.

इस मेडल की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके ख़ुशी जताई है.

उन्होंने लिखा, “कई दशकों के बाद ये बड़े गर्व की बात है, हमारी एक्वेस्ट्रियन ड्रेसाज टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है. हृद्य छेड़ा, अनुषा अगरवल्ला, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकीर्ति सिंह ने अद्वितीय कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमें गौरवान्वित किया है. ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली टीम को दिल से मुबारकबाद.”

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

भारत को और कहां मिले मेडल

गोल्ड के अलावा मंगलवार को भारत को एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल मिला. ये दोनों मेडल भारत को नौकायान की सेलिंग स्पर्धा में मिले.

भारतीय सेलर नेहा ठाकुर ने गर्ल्स डिंगी – आईएसीए4 स्पर्धा में 27 का स्कोर बनाया. इसके साथ ही 17 वर्षीय नेहा ठाकुर ने दूसरे पायदान पर ये रेस ख़त्म की.

पीएम मोदी ने नेहा को भी ट्वीट करके उनकी जीत की बधाई दी है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

वहीं सेलिंग में ही एबाद अली ने भारत को ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाया. उनको भी पीएम मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी है.

एबाद अली ने पुरुषों की विंडसर्फ़र आरएस:एक्स स्पर्धा में 52 का स्कोर करके ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया.

इसी के साथ ही हांगज़ो एशियन गेम्स में भारत के कुल 14 मेडल हो गए हैं जिनमें 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं.

पदक तालिका में भारत छठवें नंबर पर है जबकि चीन 53 गोल्ड, 29 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ इस तालिका में शीर्ष पर है.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फोटो

कहां है पदक की उम्मीद

बॉक्सिंग में 57 किलोग्राम भार वर्ग में सचिन सिवाच प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गए हैं जबकि +92 किलोग्राम भार वर्ग में नरेंद्र बेरवाल क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गए हैं.

सचिन ने इंडोनेशिया के असरी उद्दीन को 5-0 हराया तो वहीं नरेंद्र ने कीर्गिस्तान के एलचोरो ऊलू ऊमाटबेक को नॉकआउट किया.

उधर स्क्वैश में भारतीय पुरुष टीम ने क़तर को पूल ए के मैच में 3-0 से हराया.

टेनिस के पुरुष सिंगल्स वर्ग में सुमित नागल क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने कज़ाख़स्तान के बेबित ज़ुकाएव को 7-6, 6-4 से हरा दिया.

मिक्स्ड डबल्स के मुक़ाबले में अंकित रैना और यूकी भांबरी की जोड़ी ने राउंड-2 में पाकिस्तान की सारा ख़ान और अक़ील ख़ान को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से हराया.

वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल ए के मैच में सिंगापुर को 16-1 से हराया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)